Monday, June 11, 2012

अपर आयकर आयुक्त श्री दीवान के अन्धे कत्ल का 6 घण्टे मे पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 जून 2012- पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि दिनांक 10.06.12 के दोपहर 4-00 बजे थना माधवनगर पर सूचना प्राप्त हुई की 76 श्री विशाला परिसर के ऊपरी की मंजिल पर रहने वाले अपर आयकर आयुक्त श्री अरूण दीवान जो कि अकेले रहते है के फ्लेट से मारपीट की आवाजे आ रही थी जो अब बंद हो गई है एवं उनके साथ कोई बडा हादसा हुआ है सूचना की गम्भीरता को देखते हुए श्री राकेश गुप्ता स्वयं और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री रायसिंह नरवरिया पहुॅंचे घटना स्थल पर अरूण दीवान का शव उनके बेडरूम से लगे बाथरूम मे मिला । शव का मुॅंह कपडे से बंदा हुआ था एवं घर का सामान अस्त व्यस्त था ।
        घटना की संवेदनशीलता देखकर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने स्वयं कमान सम्भालते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री नरवरिया को घटना मे उपयुक्त मोटर सायकल व तत्काल आरोपियो की तलाश, घेराबंदी के निर्देश दिये और वर्तमान मे घर पर काम करने वालो एवं पूर्व मे काम करने वाले नौकरो ड्रायवरो एवं अन्य व्यक्तियो से पूछताछ की ।
          पूछताछ के दौरान पता चला कि लोकेन्द्र पिता देवीसिंह हामूखेडी का निवासी है एवं संदिग्ध वाहन क्रं. एम.पी. 13-जे.जी/0494 का मालिक राजेश ठाकुर पिता देवीसिंह हामूखेडी का भाई है एवं मृतक श्री अरूण दीवान की करीब 1,1/2 वर्ष तक गाडी चला चुका है शंका होने पर लोकेन्द्र से कढाई से पूछताछ की गई । पूछताछ पर आरोपी लोकेन्द्र ने बताया कि आरोपी बाबूसिंह पिता रामसिंह, ओम पिता भेरूसिंह दोनो हामूखेडी के निवासी है एवं उसके मित्र है कुछ दिन पूर्व बाबूसिंह द्वारा भैस के धंधे पर घाटे के कारण उधारी हो गई थी एवं उसे पैसो की अत्यंत आवश्यकता थी साथ ही ओम को भी आर्थिक तंगी के कारण आवश्यकता थी एवं दोनो आरोपियो ने लोकेन्द्र से कोई बडा काम बताने का बोला था क्योकि लोकेन्द्र ने 1,1/2 वर्ष तक मृतक श्री अरूण दीवान के यह काम कर चुका था उसने मृतक के बारे मे अकेले रहने एवं काफी मालदार होने की बात, दोनो को बताई ।
         पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि घटना दिनांक को तीनो आरोपी पूर्व नियोजित योजना अनुसार श्री दीवान के घर पहुॅचे घर खुला हुआ था, मृतक बेडरूम मे आराम कर रहे थे आरोपियो ने घटना स्थल पर पहॅूंच कर मृतकसे रूपयो की मांग की एवं उसके हाथ पीछे से पकड लिये मृतक द्वारा विरोध एवं आवाज करने की वजह से उनका मूहॅं गमचे से बांध दिया एवं गला दबाकर हत्या कर दी । उसके बाद उनका शव बाथरूम मे डालकर घर मे रखी अलमारी को देखा इलेक्ट्रानिक सेफ को ले जाने का प्रयास किया । क्योकि सेफ भारी थी इसलिये दरवाजे पर छोड दिया एवं भाग गये । आरोपियो द्वारा यह बताया गया  कि विगत दिनो वह 3-4 बार घटना को अंजाम देने का प्रयास कर चुके थे परन्तु बाहर मोटर सायकल एवं अन्य वाहन खडे होने से घटना नही कर पाये । पुलिस द्वारा आरोपी लोकेन्द पिता देवीसिंह (27) नि. हामूखेडी, बाबूसिंह पिता रामसिंह नि0 हामूखेडी, ओकार उर्फ ओम पिता कैकसिंह नि0 हामूखेडी को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई।
        घटना के खुलासे मे सी.एस.पी. माधवनगर श्री राजेश सहाय, थाना प्रभारी के0के0 उपाध्याय उप निरी0 मुखतयार कुरैशी, प्रशान्त यादव, प्रवीण ध्रुर्वे, योगेन्द्र सिसोदिया, प्र0आर0 कालूराम, प्र0आर0 शकील, प्र0आर0 कमल, आर0 महेश जाट, आर0 रूपेश बिडवाल, आर0 पवनसिंह, रितेश बोरिया इन सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो की सहरानिय भूमिका रही है ।

21 आदतन, 36 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 जून 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन, 36 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 स्थाई, 31 गिरफ्तारी व 105 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 11 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जून 2012 को 15 स्थाई, 31 गिरफ्तारी व 105 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 17 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 जून 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 जून 2012को 17.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 17/11 विजयनगर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शेलेन्द्र, पवन, कैलाद्गा तथा मुकेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 64 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
      इसी प्रकार पुलिस पलासिया द्वारा 19.45 बजे स्वर्णबाग कॉलोनी इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शेखर, लोकेद्गा, कमल, जावेद तथा राजेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1850 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 10 जून 2012 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कालू, बहादुर, मदन, अजय, अरविंद, संजय, अद्गाोक, संजू, अद्गाोक तथा मनीष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1370 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 जून 2012- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 10 जून 2012 को 15.00 बजेमुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम असरावदा से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम पलासिया निवासी मनोहर पिता विश्राम (33), ग्राम गोंदिया निवासी सुभाष पिता मोहन भील (26) तथा हटावदा निवासी हिन्दू पिता बालाजी चौहान (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2250 रूपये कीमत की 15 बॉटल देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 10 जून 2012 को खुड़ैल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले चूनाभट्‌टी दूधिया निवासी संजय पिता मनोहरलाल (29) तथा धनलाय निवासी दिलीप पिता सीताराम मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2020 रूपये कीमत की 32 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 जून 2012 को 22.30 बजे बिचोली मर्दाना तालाब के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले घनद्गयाम उर्फ पप्पू पिता प्रकाद्गा मालवीय (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 10 जून 2012 को 11.45 बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वालेविद्गााल पिता त्रिलोक वर्मा (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 10 जून 2012 को 12.10 बजे ग्राम मांगलिया से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मोहन पिता दद्गारथ (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 10 जून 2012 को 20.00 बजे रामानंद नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले प्रफुल्ल टॉकिज के पास के रहने वाले देवेन्द्र पिता राधेद्गयाम चौहान (25) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 590 रूपयें कीमत की 17 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 10 जून 2012 को 18.00 बजे ग्राम बेरू गुराड़िया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले हरभजन पिता नानाराम पासी (40) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 510 रूपयें कीमत की 17 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 10 जून 2012 को 13.30 बजे गुर्जरखेड़ा महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुये मिली यही की रहने वाली कुसुम पति संजय उर्फसंजू (35) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 160 रूपयें कीमत की 04 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 जून 2012- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 10 जून 2012 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिजासन चौराहा आमरोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 2/6 बाबू मुराई कॉलोनी निवासी सोनू उर्फ सुरेन्द्र पिता जगदीद्गा सोनी (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस बरामद की गई।
         पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 जून 2012 को 15.30 बजे देवनगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अमित उर्फ छोटू पिता राजेन्द्र (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 10 जून 2012 को 13.40 बजे राजमोहल्ला महूॅ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले यद्गावंत उर्फ बल्ली पिता अमीरचन्द्र सोनकर (35) कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गंडासा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 10 जून 2012 को 15.00 बजे पिगडम्बर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गायकवाड़ निवासी राजेद्गा पिता नारायण वर्मा (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।