Tuesday, June 12, 2012

हातोद में हुये महिला के अंधेकत्ल का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक 12 जून 2012- दिनांक 6/6/12 को हातोद कस्बे में तालाब के पास भोई मोहल्ला निवासी लीला बाई उम्र 65 वर्ष अपने घर में मृत अवस्था में पाई गई जिसके दोनो पैर कटे हुऐ थे तथा सिर पर भी चोट थी उसके पैरो में पहनी हुई चांदी की दो कडी वहां पर नही थी जिन्हे निकाल कर कोई अज्ञात व्यक्ति हत्या कर चला गया था।
         इस गंभीर एवं जघन्य हत्या से क्षेत्र में सनसनी फेल गई, घटना स्थल पर अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महूॅ श्री पदम विलोचन शुक्ला, एसडीओपी सावेंर श्री रूडोल्फ अलवारीस भा.पू.से, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, एफएसएल टीम व थाना प्रभारी हातोद सुनिल यादव पहुचे एवं प्रकरण की पतारसी शुरू की गई।
       वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक इंदौर श्री ए.सांई मनोहर को सूचना मिलने पर उन्होने अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय को इस गंभीर घटना में क्राईम ब्रांच से पतारसी कराने के निर्देद्गा दिये, जिस पर निरीक्षक एम.ए सैयद को टीम को पतारसी में लगाया। क्राईम क्रांच एवं हातोद थाने की टीम नें लगातार मेहनत करते वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसांधान करते हुए इस अंधेकत्ल के प्रकरण को सुलझाया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया ।
आरोपी का विवरण :- राजेश पिता मदनलाल बलाई (28) निवासी नई बस्ती हातोद 2. बजरंग पुरा बाणगंगा क्षेत्र इन्दौर 3 मेन रोड चोरल
अपराधिक रिकार्ड :- आरोपी पर पूर्व में थाना हातोद में चोरी एवं अन्य 04 प्रकरण पंजीबद्व हैं।
      प्रकरण से संबंधित जप्त संपत्ति :- घटना के समय प्रयूक्त कुल्हाड़ी तत्‌ समय पहने हुए कपडे जिन पर खुन के धब्बे है, घटना करने हेतु प्रयुक्त मोटर सायकल एवं उपयोंग करने वाला मोबाईल व अन्य सामान जप्त करने हेतु आरोपी का पुलिस रिमांड लिया जा रहा हैं ।
     पतारसी में सराहनीय योगदान देने वाले पुलिस कर्मी :- उक्त आरोपी को गिरफ्‌तार करने में एसडीओपी सांवेर श्री रूडोल्फ अलवारीस भापूसे, के निर्देशन में निरी. एम ए सैयद , उनि. सुनिल यादव थाना प्रभारी हातोद, सउनि गणेशराम सोलंकी, प्र.आर. राजू भाटीया, गोविंद सिंह आर. राजेन्द्र पटेल, योगेश, इफ्‌तेकार खान, जितेन्द्र परमार, भीम, महिला आर. माया डाबी, आर.संजय एवं विशाल दिक्षित का सराहनीय योगदान रहा ।

14 आदतन, 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन, 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

18 स्थाई, 58 गिरफ्तारी व 145 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 12 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जून 2012 को 18 स्थाई, 58 गिरफ्तारी व 145 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 18 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जून 2012- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को 15.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम चिरखान नाले के पास से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बाबूलाल, धर्मेन्द्र, सोहन, मुन्ना, परवेज, मोहम्मद निजाम, सोनू, प्रदीप, राकेश, नरेन्द्र, अखिलेश, शेख रफीक तथा शाकिर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 70 हजार रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को लसूड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बजरंग नगर काकड़ निवासी धर्मा उर्फ धर्मेन्द्र पिता कोतवाल भील (21), नरेद्गा पिता दुलई प्रजापत (37), मयंक तोल कांटा के पास देवास नाका निवासी गोविंद पिता बद्रीलाल मालवीय (19) तथा महेन्द्र पिता जगदीद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3895 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को 15.30 बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले विनय पिता राधेद्गयाम वर्मा (32) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जून 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को 20.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाल गली परदेद्गाीपुरा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राजीक पिता कल्लू खॉ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3375 रूपये कीमत की 75 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को 13.30 बजे गोमा की फेल से अवैध शराब ले जाते हुए मिले तुलसीनगर निवासी निर्मल पिता गोपी चन्द्रानी (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रूपये कीमत की 12 बॉटल बियर बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को 09.30 बजे लसूड़िया मोरी पंचायत के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले मनोज पिता सोवत (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को 15.30 बजे ग्राम पोटलोद रोड़ से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले ईद्गवर पिता ओंकारसिंह (45)को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को 19.05 बजे ग्राम खजराया केद्गार रोड़ से अवैध शराब ले जाते हुए मिले खजराया निवासी शंकर पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को 15.10 बजे सिंधी बड़ोदा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले अर्जुन पिता बनेसिंह राठौर (24) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को 18.00 बजे पितावली आमरास्ता से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पितावली निवासी मुकेद्गा पिता बाबूलाल (32) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को 14.45 बजे सरवटे बस स्टैण्ड के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले काटजू कॉलोनी निवाीस कमल पिता आभाराम (40) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जून 2012- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को 14.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचडेरिया निर्माणाधिन सेंट्रल जेल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रिंगनोदिया निवासी बबलू उर्फ कृष्ण कुमार पिता पर्वतसिंह (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल मय 03 जिंदा कारतूस बरामद की गई।
       पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को 19.30 बजे रामघाट शमद्गाान इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कृष्णपुरा तिलक पथ इंदौर निवासी शाहिल पिता शहीदखान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 जून 2012 को 18.50 बजे खटीक मोहल्ला बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेद्गा पिता रामचंद्र खटीक (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01छुरा जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।