Thursday, June 21, 2012

सांवेर में हुई लूट तथा अंधेकत्ल का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक 21 जून 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री पद्‌म विलोचन शुक्ल ने बताया कि दिनांक 16/06/12 को सांवेर थाना क्षैत्रांतर्गत में उज्जैन टोल नाका के पहले, इन्दौर उज्जैन रोड़ मामा भांजे की दरगाह पर कुछ व्यक्ति मोटरसायकल पर सवार होकर आये तथा भुट्‌टे खाने के बाद रूपयें नही देकर तथा दुकान पर रखे रूपयें लूटकर भाग रहे थे तो दुकान के लाखनसिंह पिता मानसिंह तथा मानसिंह पिता मोतीसिंह ने भाग रहे आरोपियों का पीछा किया तो आरोपियों ने मिलकर लाखनसिंह तथा मानसिंह को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ईलाज के दौरान मानसिंह पिता मोतीसिंह राजपूत (48) निवासी खान बड़ोदिया सांवेर की मृत्यु हो गयी। फरियादी लाखन सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशो के विरूद्व अपराध क्रं. 325/12 धारा 147,148,149,394,307,302 भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
       घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारी, अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महूॅ श्री पदम विलोचन शुक्ला, एसडीओपी सावेंर श्री रूडोल्फ अलवारीस भा.पू.से, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, एफएसएल टीम व थाना प्रभारी सांवेर यू.पी.एस. चौहान पहॅुचे एवं प्रकरण की पतारसी शुरू की गई ।
          वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में थाना प्रभारी सांवेर यू.पी.एस. चौहान व उनकी टीम के उपनिरीक्षक सुरेश महाले, सउनि जमरा, प्रआर. रामबहादुर पटेल, रामगोपाल, आरक्षक निलेश पाल, जयवंत, नीरज, उमेश रघुवंशी द्वारा प्राप्त सूचना, सीसीटीवी कैमरा की फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी 1. विक्की पिता अनिल सोमवंशी (19) निवासी वीणानगर थाना हीरानगर, 2. राहुल पिता राजेश तिवारी (18) निवासी संगम नगर इंदौर, 3. बंटी पिता मनोहर गौहर निवासी सुखलिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इन्होने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट तथा हत्या कारित करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसायकल जप्त की गई है।
       फरियादी लाखन सिंह पिता मानसिंह (24) निवासी बड़ोदिया खान, उज्जैन अस्पताल में ईलाजरत है, प्रकरण के शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

02 वाहन चोर गिरफ्तार, स्कार्पियो कार बरामद

इन्दौर -दिनांक 21 जून 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई मनोहर द्वारा शहर में बढ़ती वाहन चोरी को रोकने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय को निर्देशित किया गया था। इस हेतु उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में निरीक्षक जयंत सिंह राठौर की टीम को वाहन चोर गिरोहो की पतारसी हेतु लगाया गया था, इस पर संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति एक स्कार्पियों एमपी-05/डीए/0191 को ले कर कही बेचने की फिराक में घूम रहे है, इस पर टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों से पूछताछ करते अपने नाम पता सन्नी उर्फ सुभम पिता नरेन्द्र सोनी निवासी 223 कालानी नगर एवं सोनू उर्फ गणेश पिता कमल सिंह राजपूत निवासी 1228 ए राजनगर का रहना बताया । जिनसे उक्त स्कार्पियों के संबंध में पूछताछ करते 42 कैलाश पार्क मल्हारगंज से चोरी करना स्वीकार किया उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना मल्हारगंज को मय जप्त वाहन के अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करनेमें सउनि भारत सिंह यादव, प्रआर दीपक, रज्जाक, रामअवतार, अनिल सिलावट, आरक्षक श्याम पटेल, रमेश, धर्मेन्द्र, देवेन्द्र परिहार, रणवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

02 चैन स्नैचर गिरफ्तार, सोने की चैन बरामद

इन्दौर -दिनांक 21 जून 2012- दिनांक 19.06.12 को थाना पंढरीनाथ क्षेत्र के गौतम पुरा पंढरीनाथ पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने शालीनी धुणे के गले से सोने की चेन कीमती 45000/- रू की छीन कर भाग गए। जिसकी रिपोर्ट पर से थाना पंढरीनाथ पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। फरियादी द्वारा बताया गया कि चेन छीनकर ले जाने वाले में से 1 ने चोकडी की शर्ट पहन रखी थी जिस पर से नगर पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी सराफा व उनि. पवन सिंघल थाना प्रभारी थाना पंढरीनाथ जो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे तथा चौकडी का शर्ट पहने हुए 4-5 संदिग्धों को पकडकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा इन लडको के बारे में बताए जाने पर तथा इनके पूर्व में भी अपराध होने से सी0एस0पी सराफा व उनि.पवन सिंघल थाना प्रभारी थाना पंढरीनाथ द्वारा उनि. राकेश उईके, आर राजेश , आर. भागवत, आर. राकेश की 4 सदस्यी टीम बनाई गई जिन्होंने 24 घंटे के अन्दर घटना केआरोपियों की पतारसी कर आरोपी 1. विजय उर्फ पाशा पिता भास्कर (19) निवासी सी.पी नगर इन्दौर 2. राहुल उर्फ डउ पिता प्रकाश मराठा (19) निवासी सी.पी नगर इन्दौर को पकडा गया । काफी पूछताछ करने पर इन लोगों द्वारा अकेली महिला को जाते देख उसके गले से चेन छीन कर भागना बताया तथा जिसमें अपने एक अन्य साथी गोविन्दा के साथ घटना को अंजाम देना कबूल किया जिनके कब्जे से चेन जप्त की गई तथा आरोपी गोविन्दा फरार है जिसके कब्जे से और माल जप्त होना शेष है जिसकी तलाश की जा रही है। इन आरोपियों के पूर्व में भी चोरी व मारपीट के कई अपराध हैं।

08 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 जून 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन, 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थाई, 49 गिरफ्तारी व 154 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 21 जून2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जून 2012 को 06 स्थाई, 49 गिरफ्तारी व 154 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जून 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 20 जून 2012 को 20.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्वर्णबाग मस्जिद के सामने इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विद्गवजीत, अनूप, प्रवीण, प्रकाद्गा तथा इमरान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3400 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 20 जून 2012 को 19.30 बजे गंगानगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले पप्पू उर्फ मुकेद्गा पिता छगनलाल (38) तथा गौरव पिता सुभाष सलाकी (19)को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 950 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जून 2012- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 20 जून 2012 को 13.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर निगम परिसर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले इन्द्रानगर इंदौर निवासी दीपक उर्फ दीपू पिता द्गिावराम (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 20 जून 2012 को 09.45 बजे काली बिल्लौद से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम बड़ोदा पंथ निवासी दिनेद्गा पिता राजप्रसाद (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जून 2012 को 10.40 बजे एमआर-10 लवकुद्गा चौराहा सांवेर रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जुलवानिया बड़वानी निवासी आद्गाीष पिता सुरेद्गा (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कटार जप्त कीगई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।