Sunday, August 12, 2012

मालाकार हत्याकांड में आरोपियों को आजीवन कारावास दिलवाने में इंदौर पुलिस का आभार

इन्दौर -दिनांक 12 अगस्त 2012- निमाड़ क्षैत्रीय नाभावंशी  फूलमाली समाज, इंदौर का प्रतिनिधी मंडल आज पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डॉ. आशीष सिंह से मिला तथा मालाकार हत्याकाण्ड में इंदौर पुलिस द्वारा रात-दिन मेहनत कर चार दिन के अंदर केस सुलझा लेने तथा आरोपियों के विरूद्ध चालान पेद्गा कर आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दिलवाने में महत्वपूर्ण योगदान देने पर फूलमाली समाज की ओर से आभार मानकर पुलिस की प्रद्गांसा की।
        उक्त प्रकरण में तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, तत्कालिन पुलिस अधीक्षक श्री मकरंद देउस्कर, तत्कालिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन, तत्कालिन नगर पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं तत्कालीन थाना प्रभारी हीरानगर बी.पी.एस. परिहार, एफएसएल टीम प्रभारी ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण घटना स्थल पर अविलंब पहुॅचे, एफएसएल अधिकारी द्वारा वैज्ञानिक, भौतिक साक्ष्यों का संकलन कराया गया।
        आरोपीगणों द्वारा लूट कारित करने के लिये संयुक्त तौर पर संम्प्रक्त हुये एवं सुनितामालाकर के साथ सामूहिक बलात्संग कारित किया था एवं तद्‌उपरांत इनके द्वारा चाकू से राजेद्गा, सुनीता, हार्दिक एवं वंदन की हत्या कारित की थी। 
प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री एम.एल. बागोरा, अतिरिक्त लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी। 

04 आदतन तथा 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थाई, 12 गिरफ्तारी, 82 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 12 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अगस्त 2012 को 01 स्थाई, 12 गिरफ्तारी व 82 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 अगस्त 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2012 को 15.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोदी वाला कुआ के पास चंदननगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अनवर पिता कमरूद्‌दीन पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 07 पेटी प्लेन शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 अगस्त 2012- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूड़िया थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले श्यामनगर सुखलिया निवासी अजय पिता गोविन्द राजपूत (21) तथा 33 न्यायनगर निवासी पंकज पिता हेमचन्द्र वर्मा (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंजद्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2012 को तीन इमली चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले हाजीगली निवासी आसिफ पिता नासिर  (19) तथा लाईन के पास गुलजार कॉलोनी निवासी शाहरूख पिता सईद (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।