Thursday, September 6, 2012

कुखयात ईनामी बदमाश मनोज नाईट्रा को क्राईम ब्रांच ने पकडा

इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान एवं फरार बदमाशों की धरपकड हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री ए.साई मनोहर द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष को  निर्देशित किया जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा निरीक्षक जयन्त सिंह राठौर अपराध शाखा के निर्देशन में एक टीम गठित की जाकर फरार बदमाशों की धरपकड हेतु निर्दशित किया गया था।
        टीम को सूचना प्राप्त होने पर की थाना एम.आय.जी. के अपराध क्रमांक 486/12 धारा 384, 294, 341, 324, 506, 34 भादवि के अपराध में फरार मनोज उर्फ नाईट्रा पिता गणेशराम शर्मा (23) निवासी प्रकाश का बगीचा जबरन कालोनी मेनरोड इन्दौर इन्दौर से बाहर रह रहा है। मनोज उर्फ नाईट्रा द्वारा दिनांक 16.6.2012 को घटना कारित करने के बाद से फरार चल रहा था। पूर्व में निरीक्षक अपराध शाखा जयगोपाल चौकसे एवं उनकी टीम के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी एवं आर. योगेन्द्र चौहान द्वारा प्राप्त सूचना पर ग्वालियर में भी दबिश दी गई थी, किन्तु आरोपी दबिश के पूर्व हीफरार हो गया था।
        टीम को सूचना प्राप्त होने पर कि आरोपी इन्दौर से शिर्डी दर्शन करने गया है तभी से टीम द्वारा उस पर एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मनोज उर्फ नाईट्रा के साथियों पर सतत निगाह रखी जाकर देवास के आवास विकास कालोनी, मक्सी रोड से गिरफतार किया गया।
        कुखयात अपराधी मनोज उर्फ नाईट्रा पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा रूपयें 10,000 का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी कुखयात प्रवृत्ति का अपराधी है जिस पर इन्दौर शहर में 22 से अधिक अपराध पंजीबद्व है।  आरोपी दारू के साथ नाईट्रावेट का सेवन कर गंभीर प्रकृति के अपराध करने का आदि रहा है।  पुलिस टीम आरोपी की अन्य अपराधों में संलिप्तता की जांच कर रही है।
        आरोपी की गिरफतारी में प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आर. योगेन्द्र चौहान, प्र.आर. ओमप्रकाश सोलंकी, प्र.आर. विजय सिंह चौहान, आर. रविन्द्र सिंह कुशवाह, आर. राजभान, आर. महेन्द्र, आर. सुभाष सूर्यवंशी एवं तकनीकी टीम सउनि (अ) अमित दीक्षित, आर. रामपाल एवं आर. मनोज राठौर की विशेष भूमिका रही है।

19 आदतन तथा 50 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2012-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन तथा 50 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 स्थाई, 86 गिरफ्तारी, 205 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 सितंबर 2012 को 11 स्थाई, 86 गिरफ्तारी व 205 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2012 को 16.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधारपर श्रृद्धश्री कॉलोनी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अर्जुन, रामलाल, दिनेद्गा तथा पृथ्वीराज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1330 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2012- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महू थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले धारा नाका महू निवासी शम्भू पिता बाबूलाल (32), डीओ कार्यालय परीसर महू निवासी अमूल पिता सदाद्गिाव (25) तथा पेद्गानपुरा महू निवासी राजू पिता ताराचन्द्र (39) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 135 रूपये कीमत की 47 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2012 को चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले जवाहर टेकरी निवासी विक्की पिता मोहनलाल सुनेर (17) तथा 491 द्वारकापुरी निवासी लोकेन्द्र पिता मोतीलाल वर्मा (44) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 510 रूपये कीमत की 42 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2012 को 10.40 बजे इंदौर उज्जैन रोड सांवेर फांटा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले लक्ष्मणखेडी कांकड निवासी राजू पिता राधाकिद्गान (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 725 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2012 को 15.00 बजे आरोपी के घर के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले पहाडी टेकरी बिचौली मार्दाना निवासी दिलीप पिता द्गिावद्गांकर (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2012 को 19.15 बजे आरोपी के घर से अवैध शराब बेचते हुए मिले 66 सरस्वती नगर जबरन कॉलोनी निवासी गोविन्दा पिता रंगीलाल वर्मा (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 23 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कीजा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 सितंबर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचन के आधार पर संयोगितागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले इन्द्रा एकता नगर निवासी मानसिंह पिता गुलाब ंिसह (19) तथा छोटी भखानी फेक्ट्री के पीछे उद्योग नगर निवासी सिरसिंह पिता जहरसिंह भील (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू  तथा 01 छुरी जप्त किये गये। 
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2012 को 12.20 बजे आमवालाल रोड चंदननगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अनवर पिता अब्दुल गनी (52) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2012 को 16.30 बजे रिसाला धारा नाका से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले भागीरथ कॉलोनी धार नाका महू निवासी सुद्गाील पिता औंकारलाल मराठा (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कटार जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहतप्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।