Wednesday, September 12, 2012

10 आदतन तथा 32 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन तथा 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थाई, 70 गिरफ्तारी, 196 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 12 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 सितंबर 2012 को 01 स्थाई, 70 गिरफ्तारी व 196 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 16 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 सितंबर 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वाराकल दिनांक 11 सितंबर 2012 को 19.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तुलसी काम्प. परदेद्गाीपुरा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले योगेद्गा उर्फ द्गिाब्बू, मुन्ना उर्फ ब्रजेद्गा, दीपक, वीरेन्द्र, सुनील, रिंकू उर्फ हनीद, संतोष, दिलीप, दिनेद्गा तथा दीपक को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 24 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2012 को 14.40 बजे प्रिंस चौधरी की मोटर की दुकान गुजराती कॉलेज के सामने से कम्प्यूटर द्वारा पम्पप्लेट से  हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विद्गााल तथा राजेद्गा जाट को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 620 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2012 को 18.00 बजे नया पीठा स्कूल के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जुबेर, बसीम, शादाब तथा मंजू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 520 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।       
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुए मिला 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 सितंबर 2012- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवरकुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचतें/ले जाते हुए मिले जीत नगर निवासी राधेद्गयाम पिता ताराचन्द्र (40), हिम्मत नगर निवासी धमेन्द्र पिता अद्गारफी लाल (45), जीत नगर निवासी रवि पिता सीताराम (28) तथा गणेद्गा नगर निवासी बबलू उर्फ द्गिावचरण पिता नंदराम बंजारा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 9 हजार 240 रूपये कीमत की 226 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2012 को गली नं. 6 पिपलेद्गवर मंदिर परदेद्गाीपुरा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 60/6 परदेद्गाीपुरा निवासी सागर पिता महेन्द्र (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 2060 रूपये कीमत की 3 किलो सूखी तथा 2 किलो गीली भांग बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 सितंबर2012- पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2012 को 17.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चाय की दुकान सरवटे बस स्टेण्ड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ओरंगपुरा कोतवाली खरगोन निवासी कालू पिता रामसिंह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 11 सितंबर 2012 को 15.10 बजे ईदगाह के सामने मेन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये 26 गफूर खां की बजरिया निवासी मोह. कासिम पिता अ. बसीर (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।