Sunday, September 16, 2012

विदेशी पिस्टल सहित आरोपी पकडाया

इन्दौर -दिनांक 16 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिह को शहर में गुण्डों की लगातार धरपकड करते रहने के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक जयंत राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना एमजी रोड पर अग्रेंजी वाईन शाप के पास एक व्यक्ति विदेशी पिस्टल बेच रहा है। टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम भाया पिता भागू जाति भील (25) निवासी खान्याबा तहसील कुकसी थाना चांदा जिला धार हाल इल्वा स्कूल झोपडपट्‌टी स्नेह नगर बताया। पकडे गये व्यक्ति के पास मोके पर ही तलाशी लेने पर अवैध रूप से एक विदेशी पिस्टल मिली। उक्त आरोपी से और अन्य कई पिस्टल मिलने की संभावना है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाहीकरने हेतु थाना एमजी रोड के सुपुर्द किया गया। आरोपी को पकडने में टीम के सउनि अशोक गुर्जर, प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सोलंकी, विजयसिह चोहान, आर.योगेन्द्रसिह चोहान, सुभाष सूर्यवशंी, राजभान, महेन्द्रसिह, रविन्द्र कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा ।

09 स्थाई, 42 गिरफ्तारी, 251 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 16 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को 09 स्थाई, 42 गिरफ्तारी व 251 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

20 आदतन तथा 41 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन तथा 41 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 20 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 सितंबर 2012- पुलिस थाना भवरकुआ द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को 13.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम लिम्बोरी से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रफीक, संतोष, चंदूलाल, शाकिर, हुसैन, गुड्‌उू, इमरान, बाबूलाल तथा किद्गाोर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 13 हजार 600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को 19.20 बजे कमल होटल के पीछे क्लर्क कॉलोनी से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पुष्पेन्द्र, आकाद्गा, दिनेद्गा, रामचन्द्र, जितेन्द्र, गणेद्गा, अभिषेक, चन्द्र, राजेन्द्र तथा अमित को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 6 हजार 600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को 14.20 बजे जनता कॉलोनी से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले रवि पिता कन्हैयालाल (30) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 400 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद कियेगये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 सितंबर 2012- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हातोद थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले चमन चौराह देपालपुर निवासी दिलीप पिता मांगीलाल नागर (47) तथा हातोद निवासी प्रकाद्गा पिता अंतरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 750 रूपये कीमत की 39 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को बेटमा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले काली बिल्लोद निवासी संतोष पिता रणजीत पांडे (32) तथा धन्नड निवासी पवन पिता निहाल सिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 600 रूपये कीमत की 39 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को 13.00 बजे डायमंड कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले पवन पिता बादल वर्मा लोध (27) कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1 हजार 250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुआ द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को 17.00 बजे 108 भावना नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले सुनील पिता धन्नालाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।

        पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को 12.30 बजे आरोपी के घर के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सत्य टेकरी टुरबा कॉलेज के पास निवासी पवन पिता हीरालाल माली (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 सितंबर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को 12.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सत्यसांई बाग कॉलोनी मैन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये विद्गााल नगर निवासीमहेद्गा पिता भूरेलाल (39) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को 16.50 बजे वाटर लिली होटल के सामने वायपास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये कांटफोट देवास निवासी शाहिद पिता सईद तथा सदर निवासी लुक्कू उर्फ सईद पिता इब्राहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छरे जप्त किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2012 को 10.15 बजे डायमंड पैलेस तिराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये यही के रहने वाले राहुल पिता प्रकाद्गा (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।