Wednesday, September 19, 2012

दिनांक 01 सितंबर से 17 सितंबर 2012 तक गुण्डा विरोधी अभियान के तहत की गयी कार्यवाही

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर  डॉ आशीष ने बताया कि गुण्डा अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है  दिनांक 01 सिंतबर 2012 से 17 सितंबर 2012 तक की अवधि में गुण्डा विरोधी अभियान के तहत की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है-
1.    जुआ एक्ट - प्रकरण- 71, आरोपी- 284, जप्त राशी - 5 लाख 49 हजार 834 रूपये
2.    सट्‌टा  -    प्रकरण- 24, आरोपी- 19  जप्त राशी  - 1 लाख 12 हजार 20 रूपये
3.    आर्म्स एक्ट- प्रकरण- 57, आरोपी- 57, जप्त हथियार- 01 खुकरी, 15 चाकू, 04 देशी  कट्‌टे, 02 पिस्टल, 02 कारतूस, 01 कटार, 22 छुरे तथा 10 तलवार
4.    अवैध शराब- प्रकरण- 208, आरोपी- 212, जप्त शराब/भांग- 677 लीटर शराब एवं 96 किलो 600 ग्राम भांग कुल कीमती - 1 लाख 7 हजार 263 रूपये
5.    एनडीपीएस एक्ट- प्रकरण- 02, आरोपी- 02, जप्त मात्रा - 750 ग्राम गांजा   कीमती - 900 रूपये
6.   एनएसए- 2, जिला बदर- 56, 110 सीआरपीसी- 370, 151 सीआरपीसी-555, स्थायी वारंट - 191, गिरफ्तारी वारंट - 1108 कुल योग 2282 (कुल आदतन अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही-428, मायनर एक्ट मे की गयी कार्यवाही -362)

महू थाना क्षेत्रान्तर्गत तलाशी के दौरान अवैध हथियारों का जखीरा पकडा गया

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (पद्गिचम) श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि दिनांक 18 सितंबर 2012 को रात्रि 22.30 बजे अंकित पिता सुभाष कामले निवासी 3069 सात रास्ता महू अपने मित्रो के साथ खडा था तथा पास ही शनि मंदिर के सामने महिलायें हरतालिका के उपवास के संबंध में पूजा कर रही थी उसी समय आरोपियान 1. छोटिया उर्फ इस्लामुद्‌दीन पिता छुट्‌टन 2 मीनू उर्फ बिवाल 3 कल्लू पिता छुट्‌टन 4 शोएब 5 आबिद 6 आरिफ 7 लियाकत 8 इरशाद 9 गफ्फार तथा 10 सत्तार हथियारों से लेस होकर अश्लील गालियां देकर झगडा फसाद मारपीट व पथराव करने लगे जिसमें मुकेश स्वामी, ब्रजेद्गा जोशी,  अंकित कामले को चोट आयी। अंकित काम्बले की रिपार्ट पर थाना महू पर अपराध क्रं. 577/12 धारा 147, 148, 149, 294, 336, 324, 506, 327, 323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
        घटना के बाद आरोपियान की गिरफ्तारी हेतु घटना स्थल के आस-पास व आरोपियों के घर की तलाशी ली गयी किन्तु आरोपियान गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है। आज तलाशी के दौरान एक अवैध हथियार बनानेका कारखाना आरोपियान 1 अब्दुल रहीम पिता अब्दुल करीम जाति लुहार मुसलमान (50) निवासी 3089 सात रास्ता महू 2 अब्दुल अजीज पिता अब्दुल करीम जाति लुहार मुसलमान (48) निवासी सदर के घर से पकडा गया  जिसमें धारदार हथियारों का जखीरा व धारदार हथियार बनाने के उपकरण जप्त किये गये। जप्ती में लोहे के 45 गंडासे, 25 बडी छुरी, 25 छोटी छुरी, 03 बका, हथियार बनाने के सामान 02 घन, 01 पंखा, 01 लोहे की ऐरन वजनी करीबन 40 किलो की जप्त की गयी।  इस संबंध में थाना महू पर अपराध कं्र. 578/12 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
        घटना के मुखय आरोपी छोटिया उर्फ इस्लामुद्‌दीन पिता छुट्‌टन के मकान की तलाशी में 02 पिस्टल मिली जिन्हे जप्त कर अपराध कं्र. 579/12 धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। अंकित से झगडे के प्रकरण में 1 अब्दुल गफ्फार पिता मोह. इस्माईल (35) निवासी सात रास्ता महू 2 सत्तार पिता मोह. इस्माईल (35) निवासी सदर तथा 3 आबिद पिता वसीम (18) निवासी बंडा बस्ती हाल सात रास्ता महू को हिरासत मे लिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु भरसक प्रयास किये जा रहे है। शीघ्रगिरफ्तारी की जावेगी।

अवैध चंदा वसूल करने वाले आरोपियों के विरूद्व प्रकरण दर्ज

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी.त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 18 सितम्बर 2012 को शाम के समय आरोपी बबलू वर्मा अपने साथियों के साथ फरियादिया दुर्गा बाई पति सुभाष बौरासी (36) निवासी बाणगंगा मेनरोड़ से अवैध चंदा वसूल करने गया था एवं आरोपी बबलू ने फरियादिया दुर्गा बाई से एक हजार रूपयें चंदा देने के लिये कहा। फरियादिया द्वारा चंदा के लिये 100 रूपयें देने के लिये कहा तो आरोपी बबलू अपने साथियों के साथ उस समय तो वापस आ गया लेकिन रात्रि में 11.30 बजे के करीब अपने साथियों के साथ सब्बल लेकर गया एवं फरियादिया के मकान में बाहर से तोड़फोड़ की। फरियादिया द्वारा मकान में सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी.टी.व्ही. कैमरे फिट करा रखे थे जिससे पूरा घटनाक्रम सी.सी.टी.व्ही. कैमरों में रिकार्ड हो गया। आरोपियों द्वारा मकान में फिट दो सी.सी.टी.व्ही. कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
    पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अपराधियों के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्रीओ.पी.त्रिपाठी ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति से अवैध चंदा वसूल किया जाता है तो उसकी सूचना अविलंब दी जाये, जिससे आरोपियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा सके। अवैध चंदा वसूल करने की जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम पता गोपनीय रखा जावेगा।

08 आदतन तथा 24 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन तथा 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थाई, 75 गिरफ्तारी, 184 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 08 स्थाई, 75 गिरफ्तारी व 184 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 14.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षिप्रा से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले पीर कराड़िया निवासी माणक पिता बाबूलाल अग्रवाल (58) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 3100 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को मनोरमागंज इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले स्वरूप, दिलीप, नटवर, मुद्‌दा तथा राजू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012को 08.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साकेत चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले कनाड़िया निवासी सौरभ पिता सुभाषचंद्र (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपये कीमत की 08 बॉटल शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 09.20 बजे यद्गावंत नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले बोरखेड़ा निवासी रमेद्गा पिता रामेद्गवर भील (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 20 लीटर जहरीली शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 22.35 बजे लाबरिया भैरू इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दीपू पिता कैलाद्गा (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 22.00 बजे जबरन कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले कल्लू खॉ का बगीचा निवासी अकरम पिता अब्दुल रहमान (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 960 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वाराकल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 11.20 बजे श्यामद्गाुक्ला नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले संतोष पिता दिनेद्गा वानखेड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 20.10 बजे भैरूघाट आमरोड़ से अवैध शराब ले जाते हुए मिले भैरूघाट निवासी मंगल पिता मंसाराम (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 05 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- पुलिस थाना एमजीरोड़ द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 12.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजवाड़ा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोहामंडी झोपड़पट्‌टी निवासी माया पिता मंगू (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल जप्त की गयी। 
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 14.00 बजे भागीरथपुरा सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मनीष पिता द्गिावनारायण (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल जप्त की गयी।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 13.50 बजे गोमा की फेल इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सोनू पिता शंकरलाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।  
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 12.40 बजे सुतारखेड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले केवल पिता बुद्वु चौधरी (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।