Thursday, September 20, 2012

कुखयात लुटेरा लूट करने की फिराक में घूमते चाकू सहित पकडाया

इन्दौर -दिनांक 20 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को शहर में हो रही लूट की लगातार बढ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयंतसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये चाकू लेकर घूम रहा है। टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुलिये के आधार पर व्यक्ति को घेराबंदी कर बर्फानीधाम के पास पकडा नाम पता पूछते उसने अपना नाम सचिन पिता किशोरीलाल कुद्गावाह (20) निवासी 51/1 संविद नगर मस्जिद के पास पलासिया स्थाई सनावद खरगोन का बताया तलाद्गाी लेते शर्ट के अंदर कमर में एक तेज धारदार चाकू रखे मिला, जिसे जप्त किया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वर्ष 2007 मे हीरानगर में अद्गिवनिल उर्फ चिंटु का मोबाईल फोन लूटकर चाकू मारकर हत्या करना बताया तथा थाना खजराना क्षेत्र में पोस्टमेन की हत्या कर साथियों के साथ लूटना बताया, थाना तुकोगंज क्षेत्र में आशा बाई शाह पतिप्रफूल्ल शाह की हत्या कर नकबजनी की थी तथा पलासिया थाना ़क्षेत्र में भी हत्या की थी व हीरानगर क्षेत्र में अन्य 4 लूट की वारदात भी साथियों के साथ मिलकर की थी। वर्तमान में थाना गोगांवा क्षेत्र से लडकी को बहला-फुसलाकर दो माह से इंदौर में निवास कर गुजर बसर के लिये पुनः घटना को अंजाम देने के लिये घूमते पकडा गया तथा वैधानिक कार्यवाही हेतु गुमशुदा अंजुम पिता सत्तार निवासी गोगांवा खरगोन को थाना गोगांवा खरगोन के सुपुर्द किया गया व सचिन को थाना विजयनगर को मय चाकू के सुपुर्द किया गया। उक्त कुखयात आरोपी को पकडने मे टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश, अवस्थी, आर. जितेन्द्र सेन, बसीर खान, रणवीरसिंह, देवेन्द्र परिहार, अजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा।

कुखयात गुण्डा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 सितंबर 2012-  पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को शहर में बढते हुये अपराधों की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हेमंत पिता अयोध्याप्रसाद, (28) निवासी 2/2 नंदा नगर इंदौर के विरूद्ध, इंदौर शहर के विभिन्न थानों में मारपीट, हत्या का प्रयास एवं हत्या जैसे प्रकरण पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है। इंदौर शहर में गिरफ्‌तारी हेतु गुण्डा अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्‌तारी से बचने हेतु उक्त गुण्डा अपनी सकुनत से फरार था, आरोपी को दबिश देकर पकडा गया। उक्त गुण्डे को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना परदेशीपुरा के सुपूर्द किया गया। उक्त गुण्डे को पकडने में टीम के प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सोलंकी, योगेन्द्र सिंह चौहान, राजभान, महेन्द्रसिंह, सुभाष सुर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

06 आदतन तथा 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थाई, 15 गिरफ्तारी, 125 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 सितंबर 2012 को 02 स्थाई, 15 गिरफ्तारी व 125 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 सितंबर 2012- पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2012 को15.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बरछा मैदान से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कैलाद्गा, शांतीलाल, संतोष, सब्बीर तथा एक अन्य को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 370 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2012 को 06.05 बजे 26 कीर्ति मोह. इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 27 गाडरा खेडी निवासी शकील पिता सब्बीर (32) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 800 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 सितंबर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2012 को 14.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दरगाह के पीछे एमवायएच इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सुखनगर निवासी लीलाबाई उर्फ काली पति उजय केडारे (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार रूपये कीमत की 300 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद कीगई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2012 को 12.45 बजे सिरपुर कांकउ किद्गाोर के घर के पीछे से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सेक्टर ई नाले के पार चंदननगर निवासी जितेन्द्र पिता महाकाल (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 510 रूपये कीमत की 36 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।