Sunday, September 23, 2012

पी.व्हाय. रोड़ से जुऑ खेलते हुये मिले 09 आरोपी गिरफ्तार, 49 हजार रूपयें व ताश पत्ते बरामद

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2012- आज दिनांक 23 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पंढरीनाथ सी.बी.सिंह व उनकी टीम के उनि पी.एस. यादव, सउनि कमल सिंह चौहान, कैलाश मिश्रा तथा अन्य द्वारा 18 पी.व्हाय.रोड़ इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विशाल, तरूण, मनीष, राकेश, पिंकेश, आनंद, विशाल, सुनील तथा दीपक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 49 हजार 200 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

02 वाहन चोर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर डॉ आशीष ने अति.पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय तथा जितेन्द्र सिंह को शहर में बढती वाहन चोरी की घटनाओ को लेकर अपराध शाखा को वाहन चोरो को पकडने हेतु निर्देशित किया था। अपराध शाखा को मुखबिर से चोरी के वाहन के संबंध मे सूचना प्राप्त हुई की परदेशीपुरा के दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकल पर घुमते हैं। सूचना पर से जुगल किशोर पिता रूपचंद (36) निवासी जनता कालोनी एवं इन्द्रपाल पिता भरत रेवाल (36) निवासी परदेशीपुरा को पूछताछ हेतु पकडा एवं उक्त मोटरसाईकल के संबंध में पूछताछ करते वाहन चोरी का होना बताया उक्त वाहन के बारे में जानकारी प्राप्त करते वाहन मोटरसायकल बजाज पल्सर एमपी-09/एमआर/1438 थाना एमआईजी से वर्ष 2010 में चोरी होना पाया गया जिसका अपराध क्र. 1526/10 धारा 379 पंजीबद्व हैं। दोनो आरोपीयों से चोरी के वाहनो के संबंध में पूछताछ जारी है आरोपीयों से चोरी की अन्य वारदातो का खुलासा होने की संभावना है। आरोपीयों को उक्त मोटरसायकल पल्सर सहित थाना एमआईजी, अग्रिम कार्यावाही हेतुसुपर्द किया गया ।
         आरोपीयों को पकडने में सउनि भारत सिंह यादव, सउनि गणेश राम सोलंकी प्रआर. राजकुमार, तेज सिंह, आर. सुरेश मिश्रा , विजय मिश्रा, अमर सिंह, संदीप यादव, योगेश परमार का सराहनीय योगदान रहा।

08 आदतन तथा 36 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन तथा 36 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 01 फरारी, 32 गिरफ्तारी, 143 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को 04 स्थाई, 01 फरारी, 32 गिरफ्तारी व 143 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2012- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को 21.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जगदीद्गा मंदिर के पास छत्रीबाग इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भरत, मंगेद्गा, राजू, राजेद्गा, किद्गान, धर्मेन्द्र, मुरली तथा रवि को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 480 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को 13.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालगली परदेद्गाीपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले 252 खातीपुरा कॉलोनी निवासी प्रतीक पिता नरेन्द्र मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 32 क्वाटर देद्गाीशराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को 18.30 बजे चोईथराम मंडी गेट के सामने इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सारनाथ कॉलोनी निवासी कैलाद्गा पिता प्रताप राय जेठवानी (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को 15.30 बजे ग्राम हातोनिया फाटा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले विजय पिता रतनलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपये कीमत की 18 क्वाटर एमडी व्हीस्की बरामद की गई।
      पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को 17.00 बजे जिंदाखेड़ा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले बाबू पिता रूपसिंह (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 17 बॉटल बियर बरामद की गई।
      पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले धरावदाधाम निवासी विक्रम पिता कैलाद्गा माही, ग्राम ईमली निवासी बनेसिंह पिता रमेद्गा (22) तथा दिनेद्गा पिता कालूसिंह (30) कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रूपये कीमत की 44 क्वाटर तथा 05 बॉटल देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2012- पुलिस थाना एमआईजी ़द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को 12.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संजय गांधी नगर द्गिाव मंदिर के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 31/2 गोमा की फेल निवासी विक्का उर्फ विक्रम पिता बद्रीलाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।