Thursday, October 4, 2012

चंदननगर क्षेत्र में चोरी करने वाले 04 नकबजन गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अक्टूबर 2012- थाना चंदन नगर क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक (पगिश्म) श्री अनिलसिंह कुशवाह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पद्गिचम) श्री राजेश कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा राजेन्द्र सिंह घुरैया के निर्देशन में चोरियों की पतारसी हेतु एक टीम गठित की गयी। पुराने चोरों तथा संदिग्धो की धरपकड की गई जिसमें अनीस काला पिता चांद खां मुसलमान (25) निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इन्दौर 2. सोनू उर्फ इरशाद पिता नसरुद्‌दीन (22) निवासी  ई सेक्टर चंदन नगर इन्दौर, 3 समीर उर्फ सलमान पिता नसरूद्‌दीन (17) निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इन्दौर, 4. इरफान पिता अब्दुल सत्तार (17) निवासी 57 कोयला बाखल हाल कागदीपुरा इन्दौर को पकडा गया, पूछताछ पर थाना चंदन नगर क्षेत्र के नूरानी नगर, अम्मार नगर, रानी पैलेस पर चोरियॉं करना कबूल किया जिनसे चार चोरियों का एवं सोने चॉदी के जेवरात एवं अपराध में इस्तेमाल की जाने वाली चोरी की मोटरसायकल बरामद किये जा चुके हैं। तथा इनकें पास कुल 6 मोबाईल एवं 7 हाथ घडिया तथा नकली सोने चांदी के जेबरात तथा एककेमरा भी मिला हैं। जिनसे पूछताछ कर कुछ अन्य चोरियों में भी माल बरामद किया जाना हैंघ् जो माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य अपराधों में भी चोरी गया मश्रुका बरामद किया जायेगा। 
    आरोपीगण पकडे जाने से बचने के लिये चंदन नगर क्षेत्र छोड कर खजराना तथा बडवाह में रहने लगे व वहां से चोरी की मोटरसायकल से आकर वारदात करके वापस चले जाते।
    आरोपीगणों की गिरफ्तारी एवं चोरी की पतारसी तथा चोरी गया मश्रूका बरामद करने में थाने कर्मचारी सउनि एम.एस. राठौर, सउनि आर.एस. बामनिया, प्र.आर. 2676 सखाराम, प्र.आर. 2490 भोलासिंह, प्र.आर. 298 पदमसिंह, आर. 1924 संजय पटेल, आर. 661 राजभानसिंह गौतम, आर. 2308 मनीष, सैनिक 272 प्रकाद्गा की अहम भूमिका रही हैं।

02 आदतन तथा 35 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 35 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थाई, 82 गिरफ्तारी, 263 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 04 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अक्टूबर 2012 को 02 स्थाई, 82 गिरफ्तारी व 263 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2012 को 19.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवलखा से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले चितावद निवासी दिनेद्गा पिता बालूजी (42) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 625 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2012 को 13.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधारपर नीला आकाद्गा स्कूल के पास नंदबाग से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 38 नार्थ गाडराखेडी निवासी रतनसिंह पिता देवीसिंह (35) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किद्गानगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले संजय पिता मन्नूलाल यादव (35) तथा सदर निवासी भानू पिता हीरालाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 100 रूपये कीमत की 42 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2012 को 11.30 बजे ऋषि पैलेस से अवैध शराब ले जाते हुए मिले तेजापुर गडबडी निवासी विक्की पिता चतुर्भुज (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कलदिनांक 03 अक्टूबर 2012 को 16.05 बजे ग्राम धन्नड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले घीसालाल पिता भेराजी बागरी (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2012 को 11.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साम रास्ता महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले आरिफ पिता अ.गफार (39) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी। 
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।