Friday, October 12, 2012

नकली पुलिस बनकर लूट करने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस थाना बाणगंगा क्षैत्रांतर्गत कल दिनांक 11 अक्टूबर 2012 को रात्री में फरियादी निराला पासवान निवासी मुखर्जी नगर इंदौर का फैक्ट्री से अपने घर जा रहा था तो गोविंद नगर खारचा सांवेर रोड़ पुलिया के पास दो लड़के आये तथा फरियादी को रोका व बोले की हम पुलिस वाले है, तुम्हारी तलाद्गाी लेनी है। फरियादी निराला के पास एक मोबाईल था जिसे उपरोक्त लड़को ने छिन लिया। रात्री गस्त कर रही पुलिस वैन को देखकर उपरोक्त बदमाद्गा भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बाणगंगा पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
        फरियादी के बताये गये हुलिया के आधार पर नकली पुलिस बनकर घूम रहे दो लड़को को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया तथा नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम 1. पवन पिता बाबूराम जाट (25) निवासी कुद्गावाह नगर तथा 2. राजेन्द्र पिता दद्गारथ (23) निवासी मालवीय नगर इंदौर बताया। पुलिस द्वारा आरोपियों से फरियादी से छिना गया मोबाईल फोन बरामद कर लिया गया। आरोपियों को पकड़ने में उपनिरीक्षक मोहम्मदअली, आरक्षक राजेन्द्र शुक्ला, ताराचन्द्र तथा घनद्गयाम का सराहनीय योगदान रहा।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2012 के 11.20 बजे अब्दुल हमीद के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
            पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी अब्दुल हमीद एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत 10 से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें मारपीट, झगड़ा, रास्ता रोकना आदि जैसे अपराध है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक 18 अगस्त 2012 से 06 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी अब्दुल हमीद पिता अब्दुल रहमान (39) निवासी 41 सदरबाजार इंदौर को 11 अक्टूबर 2012 को 11.05 बजे कम्युनिटी हाल के सामने जूना रिसाला इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस सदरबाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

12 आदतन तथा 35 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 अक्टूबर 2012- इन्दौरपुलिस द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन तथा 35 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थाई, 64 गिरफ्तारी, 218 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 12 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अक्टूबर 2012 को 09 स्थाई, 64 गिरफ्तारी व 218 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 13 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2012 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार परपीडीपीएल कॉलोनी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले श्याम, दीपक, अद्गाोक, बाबूलाल तथा अंतरसिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 7120 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2012 को 18.40 बजे साकेत नगर बगीचा इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अर्जुन, रिव, अद्गाोक तथा सुभाष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 800 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2012 को 12.10 बजे बाजार चौक दतोदा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लालू तथा रामचन्दर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 450 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2012 को 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साउथ गाडराखेड़ी इंदौर सेअवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नवीन पिता दत्ताजी राव (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2012 को 15.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेद्गाीपुरा कलाली के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 610 चिराड मोहल्ला भागीरथपुरा इंदौर निवासी विकास पिता बसंत (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।