Sunday, October 21, 2012

03 आदतन तथा 16 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 39 गिरफ्तारी व 152 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 21 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अक्टूबर 2012 को 01 स्थाई, 39 गिरफ्तारी व 152 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कलदिनांक 20 अक्टूबर 2012 को 12.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाके वाला रोड चंदननगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 57 सी सेक्टर डी स्कीम नं. 71 साहिद पिता अय्यूब खान (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलपर जप्त की गयी।
  पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2012 को 16.30 बजे वीरसावरकर मार्केट पार्किंग से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 20 साल्वी बाखन निवासी कुलदीप पिता देवकरण (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खुकरी जप्त की गयी।
  पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 20 अक्टूबर 2012 को 17.30 बजे बाल हनुमान मंदिर के पास बजरंग नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले निपानिया रोड कांकड निवासी संजय उर्फ संजू पिता मोहनलाल बलाई (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।