Thursday, December 27, 2012

गंभीर चोट पहुॅचाने वाला आरोपी 03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 02 हजार रूपयें के अर्थदण्ड से दंडित


इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2012- श्री व्ही.के. मिश्रा उप संचालक अभियोजन इंदौर ने बताया कि माननीय तेरहवे अपर सत्र न्यायाधिद्गा महोदय श्री अरूण कुमार शर्मा सा. द्वारा थाना जूनी इंदौर के सत्र प्रकरण क्रमांक 429/10 आरोपी अजय पिता अद्गाोक धावरी के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी अजय पिता अद्गाोक निवासी बी. के. हरिजन कॉलोनी इंदौर को धारा 326 भादवि में दोषी पाते हुये 03 वर्ष के सश्रम कारावास एवं दो हजार रूपयें के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। अर्थदण्ड न देने पर तीन माह का सश्रम कारावास पृथक से भुगताये जाने बाबत आदेद्गा दिये गये।
          संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 16 फरवरी 2010 को थाना जूनी इंदौर पर एमव्हायएच से सूचना प्राप्त हुयी कि लखन पिता किद्गाोर को मारपीट में चाकू लगने से घायल होकर ईलाज हेतु लेकर आये है। सूचना पर से थाना जूनी इंदौर के प्रआर. द्गिावकुमार द्वारा फरियादी के कथन एमव्हायएच में उपस्थित होकर लिये। फरियादी लखन द्वारा बताया गया कि आरोपी अजय पिता अद्गाोक धावरी द्वारा उसे चाकू से मारकरगंभीर चोट पहुॅचायी है। उक्त कथन पर से थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रं. 60/10 पंजीबद्व कर चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया था।
          न्यायालय द्वारा अपने निर्णय में दद्गर्ााया गया है कि आरोपी द्वारा अभियोगी को जिस प्रकार से निर्दयतापूर्वक सखत एवं धारदार हथियार से चोट पहुॅचायी है, जो गंभीर प्रकृति की है एवं निर्दयी प्रवृत्ति का आरोपी किसी न्यायिक सहानुभूति का पात्र नही है एवं उसे उक्त सजा से दंडित किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री उमाद्गांकर अग्निहोत्री अतिरिक्त लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

03 आदतन तथा 40 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 40 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 स्थायी, 59 गिरफ्तारी, 179 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिसद्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 दिसम्बर 2012 को 13 स्थायी, 59 गिरफ्तारी व 179 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2012 को 15.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पास धार रोड से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले लोहा गेट चंदननगर निवासी सईद पिता अज्जू (25), सदर निवासी इमरान पिता युसूफ (26) तथा 116 रानी पैलेस निवासी इमरान पिता बाबू खां (30) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 5 हजार रूपयें नगदी तथा सट्‌टा  उपकरण बरामद किये गये। 
                पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जातेहुए 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2012 को 14.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिया के पास किद्गानगंज से अवैध शराब ले जाते हुए मिले रेसीडेंसी के पीछे 16 तपेद्गवरी कॉलोनी खजराना निवासी गोलू उर्फ मोहित पिता अमर सिंग (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 हजार 720 रूपये कीमत की 30 क्वाटर तथा 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। 
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2012 को 19.00 बजे भीलकॉलोनी देवा के घर के सामने मूसाखेडी से मोटरसाईकिल द्वारा अवैध शराब ले जाते हुए मिले गरीब नवाज कॉलोनी छोटा बागड़दा निवासी आकाद्गा पिता पप्पू वर्मा (19) तथा 831/14 नंदबाग कॉलोनी निवासी विक्की पिता प्रभाकर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 100 क्वाटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2012 को 22.00 बजे लाल गली परदेद्गाीपुरा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले गोविन्द कॉलोनी बाणगंगा निवासी अर्जुन पिता प्रकाद्गा (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2012 को 15.00 बजे तलाई ढाबा के पीछे सिमरोल से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले बबलू पिता मदनलाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।