Saturday, January 12, 2013

गुरू गोविन्दजी महाराज के प्रकाशोत्सव हेतु यातायात व्यवस्था


इन्दौर -दिनांक 12 जनवरी 2013- दिनांक 13 जनवरी .2013 को गुरू गोविन्दजी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष दीवान सजाने सिख समाज द्वारा शहर के निम्नलिखित मार्गो से जुलूस निकाला जायेगा। आम जनता से अपील है कि असुविधा से बचने के लिये जुलूस मार्गो पर वैकल्पिक यातायात व्यवस्था का ध्यान रखते हुये शहर भ्रमण हेतु निकले ।
जूलुस मार्ग निम्नानुसार रहेगा 
                 टॉवर चौराहे से विकास रेखा काम्प्लेक्स होते हुये, गुरू गोविन्द सेतु से प्रताप नगर के सामने से पलसीकर चौराहे, कलेक्ट्रेट तिराहे, मोती तबेला, गुरूद्वारा इमली साहेब, राजबाडा किशनपुरा होकर तोपखाना गुरूद्वारा पर समाप्त होगा ।  इन मार्गो पर यातायात का दबाव होने पर यातायात वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी :-
            ह्ण पलसीकर चौराहे से हेमू कालोनी तिराहे के लिये जूनी इन्दौर तरफ से महू नाका तरफ आना चाहते है तथा महू नाका के तरफ जूनी इन्दौर तरफ आना चाहते है वह पलसीकर चौराहें से माणिकबाग ब्रिज के नीचे से आर.टी.ओ. कार्यालय होते हुये नई दुनिया तिराहे से महू नाके तरफ जा सकगे तथा इसी मार्ग से जूनी इन्दौर तरफ से आसकेगे ।
           ह्ण यशवंत चौराहे से पटेल प्रतिमा तरफ जाना चाहते है वे राजमोहल्ला से बडा गणपति, सुभाष मार्ग होते हुये आ-जा सकेगें ।  इसी प्रकार पटेल प्रतिमा की तरफ से लोक वाहन जो राज मोहल्ला तरफ जाना चाहते है संजय सेतू से मृगनयनी नगर निगम चौराहा होते हुये बडा गणपति राज मोहल्ला तरफ जा सकेगें ।  
ह्ण जब जुलूस मृगनयनी एवं तोपखाना गुरूद्वारा पर आ जाता है तब वह लोक वाहन जो रीगल से जवाहर मार्ग तरफ जाना चाहता है वह एम.टी.एच. कंपाउण्ड खातीपुरा उतार रिवर्स साईड से जवाहर मार्ग पर जा सकेगें एवं जो सुभाष मार्ग तरफ से गांधी चौक तरफ आना चाहता है वह नगर निगम चौराहे से चिमनबाग चौराहा, श्रम शिविर, पत्थर गोदाम, शास्त्री ब्रिज के नीचे से लाल अस्पताल, शास्त्री ब्रिज के उपर जा सकेगे। 

एटीएम चुराकर पैसे निकालने वाला नौकर गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 जनवरी 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 08 जनवरी 2013 को थाना लसूडिया पर फरियादी पी श्रीकांत पिता टी आर पार्थ सारनी निवासी 101 गोल्ड पेटल्स साउथ तुकोगंज इंदौर ने द्गिाकायत की है कि उनके आईडीबीआई बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसे विड्राल कर लिये गये हैंतथा बताया कि वह सेरोसोफ्‌ट कंपनी मे वाईस प्रेसीडेन्ट के पद पर पदस्थ है तथा उसका आईडीबीआई बैक में सेविंग एकाउन्ट है। दिनांक 08 जनवरी 2013 को फरियादी आईडीबीआई बैक ब्राच रतलाम कोठी इंदौर मे चैक डेपोजिट करने गया था तो फरियादी ने बैक केद्गिायर से अपने खाते का बेलेन्स पूछा तो बताया कि आपके खाते में 82 रूपये है तथा केद्गिायर ने बताया कि आपके एकाउन्ट से आपके एटीएम कार्ड द्वारा दिनांक 15 दिसम्बर 2012 से 04 जनवरी 2013 तक लगातर बसंत विहार कालोनी एसबीआई एटीएम व अन्य एटीम से पैसे विड्राल किये गये है। धटना की गंभीरता को देखते हुऐ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
            विवेचना के आधार पर नौकर प्रीतम पिता धुव पाल उम्र 21 साल निवासी गोपीनाथपुरा थाना चौबना जिला बैतूल हाल 101 गोल्ड पेटल्स साउथ तुकोगंज की गतिविधियां सदिग्ध लगी क्योकि वह घटना के बाद से काफी रूपये खर्च कर रहा था तथा अभी हाल ही में उसने एक मोटर सायकल नई हीरो होण्डा पेंद्गान प्रो खरीदी। आरोपी प्रीतम को थाने लाकर पूछतांछ करने पर उसके द्वारा मालिक का एटीएम चुराकर अलग अलग बैकों के एटीएम मद्गाीनों से पैसे निकालना कबूला व निकाले हुएरूपये करीब चार लाख रू गोल्ड पेटल्स साउथ तुकोंगज के किचन मे छुपाकर रखना बताया। आरोपी की निद्गाादेही से रूपये बताई जगह से बरामद किये गये है। आरोप से पूछताछ जारी है। 

22 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

18 स्थाई, 63 गिरफ्तारी व 158 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 12 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जनवरी 2013 को 18 स्थाई, 63 गिरफ्तारी व 158 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए 03 आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर -दिनांक 12 जनवरी 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2013 को 14.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गंगानगर से कार क्रं. एमपी-09/सीजी/9617 में अवैध शराब ले जाते हुये मिले नंदानगर देवास निवासी दिलीप पिता रणछोड़ (37) तथा बावड़िया देवास निवासी अजय पिता छीतूलाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से उक्त कार तथा 35 हजार रूपये कीमत की 15 पेटी देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2013 को 19.30 बजे अंबेडकर चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बेटमा निवासी दिनेद्गा पिता धुलजी जाट (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।