Monday, January 14, 2013

उपनगरीय बसों के सुचारू रूप से संचालन हेतु बैठक आयोजित


इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2013- इन्दौर शहर से चलने वाली उपनगरीय बसों के सुचारू रूप से संचालन हेतु आयुक्त इन्दौर के कार्यालय में उनकी अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधायक राऊ, श्री जीतू जिराती अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, इन्दौर पुलिस अधीक्षक, पश्चिम इन्दौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, आर.टी.ओ. इन्दौर आदि अधिकारी उपस्थित रहें, जिसमें सर्वसम्मिति से निम्न निर्णय लिये गये :-
1 तेज गति पर नियंत्रण हेतू सभी उपनगरीय वाहनों में 07 दिवस के अन्दर 60 किमी प्रति घन्टा के स्पीड गर्वनर आवश्यक रूप से लगाये जायेगे । 
2 वाहनों के फेरे कम किये जायेगे । 
3 राजीव गांधी चौराहे से राऊ बाय-पास चौराहे तक संभावित दुर्घटना स्थलों का निर्धारण कर ब्रेकर बनवाये जायेगे । 
4 वाहनों के पीछे पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर लिखवाना अनिवार्य होगा जिससे लापरवाही से वाहन चलाने पर आमजन शिकायत कर सके । 
5 ओवर-लोडिंग एवं लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध सखत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । 

क्राईम ब्रांच ने पकडा अन्तर्राज्जीय कुखयात नकबजन गुजरात के सेन्ट्रल बडौदा जेल से था फरार इन्दौर की कई चोरियों का हुआ खुलासा


इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2013-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि, शहर में बढ रही चोरी/नकबजनी की वारदातो की पतारसी हेतु अपराध शाखा की टीमो को लगातार निर्देशित किया जा रहा था। अपराध शाखा के निरीक्षक जयन्त सिंह राठौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि इन्दौर की कई बडी चोरियों में अन्तर्राज्जीय गैंग का हाथ होने की संभावना है। 
प्राप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक जयन्त सिंह राठौर की टीम को सूचना की पुष्टि हेतु लगाया गया तो ज्ञात हुआ कि, एम.आय.जी. क्षेत्र का कुखयात नकबजन जगदीश उर्फ अंगा पिता प्रभुलाल चौहान (45) निवासी बेकरी गली इन्दौर जो कुछ समय पूर्व बडौदा जेल में निरूद्व था, पैरोल पर आकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। सूचना के आधार पर टीम को आरोपी जगदीश उर्फ अंगा की निगरानी हेतु निर्देशित किया जाने पर ज्ञात हुआ कि वह पैराल पर इन्दौर आकर मण्डीदीप जिला रायसेन से अपनी अपराधिक गतिविधियों को संचालित कर रहा है। अपराध शाखा की टीम द्वारा आरोपी का मण्डीदीप सेपीछा किया गया जो पुलिस से बचते हुए इन्दौर होकर शिर्डी चला गया था। शिर्डी से लौटते ही टीम द्वारा आरोपी जगदीश उर्फ अंगा को हिरासत में लिया जाकर कडाई से पूछताछ की गई। जिसने बताया कि वह अपने साथी कल्लू उर्फ प्रकाश पिता देवीप्रसाद निवासी सर्वहारा नगर इन्दौर, 2. गब्बर पिता मानसिंह निवासी मूसाखेडी इन्दौर के साथ मिलकर वारदातों को अजांम देता था जिसके द्वारा थाना भवंरकुआ के अपराध क्रमांक 1136/12 थाना अन्नपूर्णा के अप. क्र. 704/12, थाना मल्हारगंज के अप. क्र. 569/12 की चोरियों में लिप्त होना स्वीकार किया। आरोपी जगदीश के साथीदारान कल्लू उर्फ प्रकाश एवं गब्बर उर्फ शंकर से भी थाना भंवरकुआ के अपराध क्रमांक 1112/12 एवं अप. क्र 1093/12 धारा 379 में चुराई गई मोटर सायकले भी बरामद की गई है। 
श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि, आरोपी जगदीश शातिर किस्म का होकर एक अन्तर्राज्जीय अपराधी है जिस पर मध्यप्रदेश के अतिरिक्त गुजरात राज्य के अहमदाबाद, गोधरा एवं बडौदा में कई अपराध पंजीबद्व थे जिनमें गुजराज पुलिस द्वारा उसे बडौदा सेन्ट्रल जेल में निरूद्व कर रखा था। आरोपी जगदीश सेन्ट्रल जेल बडौदा से 20 दिन के पैरोल पर आया था जोवापस न होते हुए सेन्ट्रल जेल बडौदा से फरार हो गया और चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहा था, जिस पर से थाना रावपुरा जिला बडौदा गुजरात में भी अपराध पंजीबद्व कर उसकी पतारसी की जा रही थी। आरोपी के विरूद्व मध्यप्रदेश एवं गुजरात में लगभग 80 से अधिक अपराध पंजीबद्व है। आरोपी की निशादेही से लाखों रूपये के जेवरात बरामद किये गये है। आरोपियों के अन्य अपराधों में लिप्त होने संबंधी पूछताछ की जा रही हैं आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआं के सुपुर्द किया गया है।
आरोपी की गिरफतारी में उप निरीक्षक कैलाश पाटीदार, सउनि बिजेन्द्र जाट, सउनि (अ) अमित दीक्षित, प्र.आर. रामअवतार दीक्षित, प्र.आर. अनिल सिलावट, आरक्षक श्याम पटेल, धर्मेन्द्र शर्मा, रमेश योगेश्वर, इफितखार खॉन, भगवान सिंह, मनीष तिवारी की उल्लेखनीय भूमिका रही हैं।

01 आदतन व 18 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 स्थाई, 08 गिरफ्तारी व 90 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 जनवरी 2013 को 14 स्थाई, 08 गिरफ्तारी व 90 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 10 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2013 को 14.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. 71 इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मनीष, मुकेद्गा तथा आनंद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 09 रूपयें नगदी, 04 मोबाईल, 01 लैपटॉप, 01 टीवी, 01 केलक्युलेटरतथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2013 को विजयनगर थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें नौद्गााद, राजेद्गा, अहमद, अंसार, रफीक, खेमचंद्र तथा कैलाद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 8090 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2013- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2013 को 21.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राकू पिता रामप्रसाद (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1450 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 14 जनवरी 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कलदिनांक 13 जनवरी 2013 को 12.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मयूर अस्पताल के सामने सर्विस रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये सूरजनगर खजराना इंदौर निवासी सोनू उर्फ देद्गापाल पिता रामस्वरूप (26) तथा सुरजीत पिता जगदीद्गा पांचाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।  
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 13 जनवरी 2013 को 18.30 बजे तेलीखेड़ा महूॅ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये यही के रहने वाले सागर पिता कमल हरिजन (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।  
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।