Thursday, January 31, 2013

सोने व चांदी के नकली सिक्के एवं जेवर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश


इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2013- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर मे आए दिन लोगो को मोबाईल फोन के माध्यम से सोने की गिन्नी एवं चांदी के जेवरों के सौदे करने के कॉल्स आ रहे है इस पर निगाह रखे जाने हेतु अपराधा शाखा की टीमों को लगाया गया। 
इसी बीच मुखबिर द्वारा टीम को सूचना प्राप्त हुई कि शहर में कुछ बाहरी लोग आकर एक व्यापारी से सोने की गिन्नीओं का सौदा करने वाले है। प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु अपराध शाखा की टीम के एक आरक्षक को मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर सौदा करने हेतु भेज गया जहां एक संदिग्ध व्यक्ति जिसने अपना नाम निक्की बताया और असली सोने की गिन्नी सेम्पल हेतु दी। जिसकी जांच कराने पर वह गिन्नी असली सोने की होना पायी गयी। संदिग्ध निक्की से इसी गिन्नी के आधार पर लगभग 1 किलो से अधिक गिन्नीयों का सौदा करने हेतु चर्चा की गयी तथा संदिग्ध निक्की द्वारा उक्त आरक्षक को सोने की गिन्नीयां दिखाते ही निक्की को टीम द्वारा हिरासत में लिया गया जिसने स्वयं का नामनिक्की पिता हेमराज (19) जाति कुम्हार निवासी बस स्टेण्ड गली नं. 3 राजीव मोहल्ला नागदा होना बताकर अन्य साथी सुरेद्गा पिता धन्नाराम (25) जाति धोगधारा निवासी बी/3 सुल्मानपुरी दिल्ली हाल गांधीनगर भोपाल एवं दानी बाई उर्फ मंजू पति कन्हैयालाल(57) निवासी बस स्टेण्ड के पीछे नागदा के भी सामिल होने की पुष्टि की गयी जिन्हे भी हिरासत मे लिया गया। 
संदिग्धों को हिरासत में लेकर सखती से पूछतांछ करने पर देवास, उज्जैन, भोपाल एवं अन्य स्थानों पर इसी प्रकार की घटनाएं करना स्वीकार किया है। संदिग्धों का सम्पर्क गुजरात एवं राजस्थान के फर्जी सोने की गिन्नियो के कारोबारियों से होने की पतारसी की जारही है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 1 किलो से अधिक की नकली सोने की गिन्नयॉ व एक असली सोने की गिन्नी, एक असली चांदी का सिक्का एवं नकली चांदी के लगभग 2 किलो के जेवरात बरामद किये गये। 
प्रकरण के पर्दाफाश करने में अपराध शाख के सउनि नाथूराम दुबे, सउनि(अ) अमित दीक्षित, प्र.आर. अवधेद्गा अवस्थी, चंदरसिंह, आर. जितेन्द्र सेन, आर. रणवीर रघुवंशी, सुनील बिसेन एवं म.आर. वैशाली सकरवार की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

महिला एवं बाल अपराध के विषय पर सेमिनार






इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2013- आज दिनांक 31 जनवरी 2013 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार इंदौर में महिला एवं बाल अपराध के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका उद्‌घाटन पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर द्वारा किया गया। सेमिनार में पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर श्री प्रवीण माथुर, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पशचमी क्षैत्र श्री अनिल सिंह कुशवाह, इंदौर जिले सहित पूरे झोन के सभी जिलों के राजपत्रित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें। 
              पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर ने महिलाओं एवं बालकों के साथ होने वाले अपराधो को लेकर सतर्क होने की बात कही साथ ही पुलिस अधिकारीयों को इस विषय पर संवेदनशीलता बरतने को कहा। सेमिनार में महिला एवं बाल अपराध को रोकने की दिशा में कारगर उपाय किये जाने, शिकायत मिलने पर त्वरित रिस्पांस मिलने तथा अलग से हैल्पलाईन शुरू किये जाने संबंधि बातो पर विचार किया गया।

एनडीपीएस एक्ट में आरोपी 03 वर्ष के कारावास एवं04 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित


इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2013- माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीद्गा, महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा सत्र प्रकरण कं्र. 15/05 आरोपी रंजीत पिता रामसिंह वैशय के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी रंजीत पिता रामसिंह वैशय (36) निवासी 47, आदर्द्गा गणपति नगर सुखलिया इंदौर को धारा 8/20 बी (प्प्) बी एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुए आरोपी को 03 वर्ष के कारावास एवं 04 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 30 मई 2005 को तत्कालिन थाना प्रभारी छत्रीपुरा इंदौर देवराज सिंह कुशवाह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि महूनाका चौराहे पर एक व्यक्ति सफेद रंग की थैली में गांजा लेकर खडा है। सूचना पर मय फोर्स के पहुॅच कर घेरा बंदी कर आरोपी रंजीत वैशय को पकडा गया तथा इसके कब्जे से थैली में रखा करीब 06 किलो 600 ग्राम गांजा जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

04 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 स्थाई, 67 गिरफ्तारी व 190 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जनवरी 2013 को 10 स्थाई, 67 गिरफ्तारी व 190 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टेकी गतिविधियो मे लिप्त मिले 09 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2013- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किद्गानगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तियों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले मुकेद्गा, प्रताप, घनद्गयाम, गजेन्द्र, राकेद्गा, रामकिद्गाोर तथा राजेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1270 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2013 को बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 78 वृन्दावन कॉलोनी निवासी पंकज पिता सुरेद्गा (37) तथा 24 गोविन्द कॉलोनी निवासी संतोष पिता जियालाल (38) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1797 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सटटा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2013- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2013 को 20.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालगलीपरदेद्गाीपुरा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 575 गोविन्द कॉलोनी बाणगंगा निवासी अंकित पिता दयाराम कुर्मी (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2013 को 23.40 बजे 107 वक्षीबाग इंदौर से अवैध भांग बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मनीष पिता हरीद्गा गौड़ (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।   
            पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।