Tuesday, February 19, 2013

डकैती की योजना बनाते हुए बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक 19 फरवरी 2013- पुलिस थाना सिमरोल क्षैत्रान्तर्गत कल दिनांक 18 फरवरी 2013 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग सिंह पेट्रोल पंप 9 मील खंडवा रोड़ के पास डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सिमरोल अजीत पटेल व उनकी टीम द्वारा उपरोक्त घटना स्थल से डकैती की योजना बनाते हुए मिले 1. मनोज पिता कमल (28), 2. बाबू पिता रवि (32), 3. विक्की उर्फ विकास पिता मनोज बसोड़ (23), 4. मुरली पिता गोपाल (48) तथा राजेद्गा पिता रोद्गान को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से धारिया तथा चाकू बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपीयान पेट्रोल पंप मे डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
पुलिस सिमरोल द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा 399, 402 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

04 आदतन व 11 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत सेघूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 59 गिरफ्तारी व 174 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 फरवरी 2013 को 05 स्थाई, 15 गिरफ्तारी व 108 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 19 फरवरी 2013- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2013 को 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा मील चौराहा से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 258 व्यंकटेस विहार निवासीमोहनलाल उर्फ मोहन पहलवान पिता देवी सिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा व 01 जिंदा कारतूस जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।