Saturday, February 23, 2013

दोपहिया वाहन चोर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2013- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष सिंह ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया की टीम को इस हेतु लगाया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा आरोपी 1. बबलू उर्फ सुनील उर्फ विजय पिता भागीरथ परमार (21) निवासी ग्राम सतलाना तहसील सांवेर जिला इंदौर तथा 2. राहुल पिता रामसिंह (20) निवासी कुड़ाना, तहसील सांवेर जिला इंदौर को पकड़ा, पूछताछ में आरोपियों ने दो पहिया वाहन जेल रोड़ क्षैत्र से चुराना बताया है, और वाहन को बेचना बताया। जिसका थाना एमजी रोड़ के अपराध क्रं. 594/12 धारा 379 भादवि का पंजीबद्व होना पाया गया है। आरोपियों से 03 वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एमजी रोड़ इंदौर को भेजे गये हैं। आरोपियों से और वाहन जप्त होने की संभावना है।  
उक्त आरोपियों को पकडने में टीम के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया, सउनि उमाशंकर यादव, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सोलंकी, राजभान, विजयसिंह चौहान, आरक्षक योगेन्द्रसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह, रविन्द्र कुशवाह, सुभाष सूर्यवंशी तथा मनोज राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

04 आदतन व 07 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 स्थाई, 75 गिरफ्तारी व 183 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 फरवरी 2013 को 10 स्थाई, 75 गिरफ्तारी व 183 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रोमें, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 07 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2013- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2013 को 23.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर फिरदोस नगर पानी टंकी के पास से ताद्गा-पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले मोह. आरिफ, सईद रिजवान, अमीरहजन, आविद, कल्लू, नावेद तथा जाहीर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14 हजार 40 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।   
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2013- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2013 को 14.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पासीपुरा चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 168 छोटी खजरानी निवासी शंकर पिता मूलचन्द्र वर्मा (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद कीगयी।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 23 फरवरी 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2013 को 18.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भामी समाज धर्मद्गााला के पास गोमा की फेन से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विक्रम उर्फ विक्की पिता बंद्रीलाल (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2013 को 18.05 बजे श्रीराम नगर कांकड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पिपलियाकुमार कांकड निवासी पप्पू उर्फ हरि पिता अमोल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 फरवरी 2013 को 11.00 बजे मयूरनगर मूसखेडी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अनिल पिता रामचन्द्र (44) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।