Saturday, March 2, 2013

थाना सदरबाजार क्षैत्रांतर्गत हुये अंधेकत्ल का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2013 - घटना दिनांक 27.02.13 को ऑटो चालक विरेन्द्र उर्फ वीरू पिता दिलीपसिंह ठाकुर निवासी 23 सदरबाजार मेनरोड़ इंदौर के द्वारा प्रातः 5 बजे थाने पर आकर मृतक मानसिंह नामक व्यक्ति के नग्न अवस्था में बोहरा कब्रिस्तान के सामने ईमली बाजार देशी शराब दुकान के पास मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना दी थी। उसकी सूचना पर मर्ग क्रं. 4/13 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजकर घटना के संबंध में लोगो से पूछताछ की गयी तथा मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। लाश निरीक्षण, घटना के निरीक्षण तथा डॉक्टर की शार्ट पीएम रिपोर्ट के अभिमत से प्रारंभिक स्तर पर ही हत्या होना पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रं. 82/13 धारा 302 भादवि का पंजीबद्व किया गया और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हत्या के आरोपी की तलाश शुरू की गयी। घटना स्थल के पास शराब दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गये, जिसमें मृतक के साथ झगड़ा एवं मारपीट के दृद्गय पाये गये, जिसकी हुलिया के आधार पर स्थानीय रहवासियों एवं आने-जाने वालो से पूछताछ की गयी तथा पुलिस अधीक्षक पद्गिचम क्षैत्र श्री अनिल सिंह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री राजेश कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज रूपेश द्विवेदी के निर्देशन में थाने के स्टॉफ द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर अज्ञात आरोपी की तलाश करायी गयी, जिनके प्रयासों से आरोपी के बारे में कुछ अहम सुराग प्राप्त हुये। 
     प्राप्त सुरागों के आधार पर पाया कि मृतक मानसिंह को राजेन्द्र पिता दीनदयाल धानक निवासी परदेशीपुरा इंदौर जो पेशे से हम्माल है, जिसके द्वारा घटना घटित कर हत्या की गयी है। आरोपी राजेन्द्र धानक परदेशीपुरा इंदौर की तलाश करते घर से गायब होना पाया। आरोपी के मिलने के संभावित स्थानो पर पुलिस बल लगाया गया जो आज दिनांक 02 मार्च 2013 को 11.00 बजे आरोपी राजेन्द्र पिता दीनदयाल धानक (30) निवासी परदेशीपुरा इंदौर को द्गिाव विलास पैलेस राजवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर आरोपी राजेन्द्र के पैसे मृतक मानसिंह द्वारा छीन लेने की बात को लेकर मारपीट करना बताया व पत्थर मारकर हत्या करना स्वीकार किया एवं मृतक के कपड़े बायलर ऑफिस के पास छिपाकर रखे थे जो बरामद करा दिये है। थानाप्रभारी सदर बाजार प्रीति बाथरी, उपनिरीक्षक जयंत मर्सकोले, उनि आर.के. कटियार, सउनि एस.एस. राजपूत, सउनि व्ही.एन. पांडे, सउनि हरिद्वार एवं आर. सुधरी, ऋतुराज, राजू बघेल, जोगेश, लक्ष्मीनारायण की टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर अज्ञात हत्या का पर्दाफाश करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया गया है।

सुपारी किलर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में



इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2013 - पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में लगातार हो रही हत्या की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक सीताराम यादव के मार्गदर्शन में उनि कैलाश पाटीदार की टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सुपारी किलर अपने 02 साथियों के साथ किसी व्यक्ति की हत्या करने की फिराक में घूम रहा है। मुखबीर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये टीम ने संदेही 03 व्यक्तियों को पकडा जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम 1. अज्जू उर्फ अजय पिता विजय खटीक नि0 101 नार्थ तोड़ा थाना कोतवालीइन्दौर 2. राजेश पिता प्रभाकर राव नि0 सदर 3. आनंद पिता रामस्वरूप खटीक नि0 गंजबासौदा जिला विदिशा हाल मुकाम चौईथराम मंडी इन्दौर का रहना बताया। आरोपी अज्जू के कब्जे से 1 देशी पिस्टल, तथा 1 जिंदा कारतूस एवं आरोपी राजेश व आनंद के कब्जे से 1-1 धारदार लोहे के चाकू जप्त किये गये। पूछताछ में आरोपी अज्जू ने बताया कि उसके दोस्त रईस जो कि हत्या के केस में जेल में बंद है व एक माह पूर्व पैरोल पर आया था उस समय उसने उसके विरोधी चंदन खटीक नि0 नंदलालपुरा इन्दौर की हत्या करने की सुपारी 05 लाख रूपये में अज्जू उर्फ अजय को दी थी जो अज्जू ने आनंद व राजेश को अपने साथ रखकर आज चंदन खटीक की हत्या करने के लिये जा रहे थे, जो समय रहते क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिलने पर रास्ते में ही हाईकोर्ट के सामने से उक्त तीनों आरोपियों को हथियार सहित पकड़ लिया गया, अन्यथा एक सनसनीखेज हत्या का अपराध और घटित हो जाता। आरोपी अज्जू को 02 माह पूर्व अंकुश ने गोली मार दी थी तो अज्जू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंकुश की हत्या करने के लिये उसे चाकुओं से गोद दिया था जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना एम.जी. रोडपर धारा 307 का अपराध पंजीबद्ध होकर उस प्रकरण में आरोपी फरार चल रहा था। उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से आपराधिक रिकार्ड दर्ज है। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एम.जी. रोड के सुपुर्द किया गया। 
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के उनि कैलाश पाटीदार, सउनि बिजेन्द्रसिंह जाट, प्र.आर. रामअवतार दीक्षित, आरक्षक रमेश योगेश्वर, श्याम पटेल, रामप्रकाश बाजपेयी एवं धर्मेन्द्र, रामदुलारे यादव का सराहनीय योगदान रहा। 

02 आदतन व 13 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 स्थायी, 51 गिरफ्तारी व 191 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो कीतामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 मार्च 2013 को 11 स्थायी, 51 गिरफ्तारी व 191 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2013- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2013 को 14.25 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर लोहा मंड़ी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सिंधी कॉलोनी निवासी नवीन पिता वासुदेव (60) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 हजार 70 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2013 को 17.15 बजे जवाहर टेकरी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें इकबाल, शेरूद्‌दीन, जीमल, इकबाल तथा रजाक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1420 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्वजुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये 06 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2013- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हातोद थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सिंगनावदा निवासी मदन पिता राधाकिद्गान (28), बड़ी कलमेर निवासी भूरू पिता मोहन भोई (35) तथा कांकरिया निवासी हुकुम पिता बलवंत (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2600 रूपये कीमत की 61 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
         पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2013 को 16.00 बजे पत्थर गोदाम रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सांघी प्लाजा निवासी लोकेद्गा पिता नरेन्द्र (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
           पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2013 को 21.30 बजे राधा गोविंद का बगीचा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले इंदरसिंह पिता धनसिंह (58) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 960 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद कीगयी।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2013 को 10.05 बजे स्कीम नं. 71 इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले मंगल पिता किद्गान (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 510 रूपये कीमत की 17 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 02 मार्च 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2013 को 13.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संतोष पिता सत्यनारायण (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2013 को 13.00 बजे राजीव गांधी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले प्रोफेसर कॉलोनी निवासी महेद्गा पिता कमल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।