Friday, March 22, 2013

मोटर साईकल चोरी कर, लूट करने वाले क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर दिनांक 22 मार्च 2013 - इंदौर शहर में वाहन चोरी एवं मोबाईल छीनने की घटनाओ की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस, ने अति पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री मनोज कुमार राय, जितेन्द्र सिंह को निर्देद्गिात किया, इस संबध मे क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. यादव ने  एक टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली की तुकोगज थाना क्षेत्र में रात को एक व्यक्ति को चाकु मार कर 01 मोबाईल लूटा था वो लडके व्हाय एन रोड पर दिखे हैं, इस पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उस क्षेत्र में बताये हुलीये के आधार पर दो संदिग्घो को मोटर सायकल पर जाते हुए पकडा पूछताछ करने पर अपना नाम 1. यश पिता कमल सिसोदिया निवासी गणेश नगर खण्डवा नाका इन्दौर एवं 2. महेन्द्र पिता बीर बहादुर रावल (नेपाली) निवासी रामबाग मस्जिद थाना सदर बाजार इन्दौर बताया। मोटर साईकल के बारे में बताया कि उक्त मोटर साईकल दिनांक 14/3/13 को भवरकुआ क्षेत्र से चुराई हैं। सखती से पूछताछकरने पर कुल छः मोटरसाईकल, 01 स्कुटर एवं 01 मोपेड चोरी करना बताया इस पर से क्राईम ब्रांच द्वारा चोरी किये गये कुल 8 वाहन एंव 2 मोबाईल बरामद किये गये । 
पूछताछ पर दोनो ने बताया की हम दोनो मोटरसाईकल चोरी कर के रात के समय लूट की वारदात करते थ,े जिसमें कुछ दिन पहले अभय प्रशाल  के सामने 1 लडके को चाकू मार कर मोबाईल छीना था, इसी प्रकार विजय नगर क्षेत्र से रात के समय चाकू दिखाकर 2 व्यक्तियो से बरफानीधाम व भमोरी से 1-1 मोबाईल छीने थे जिस पर शहर के विभिन्न थानो पर अपराध पंजीबद्व हैे।  
आरोपीयो को थाना तुकोगंज को अग्रिम कार्यवाही हेतु मय पकडे गये वाहनो एवं मोबाईलो के दिया गया।
आरोपी को पकडने में टीम के सदस्यो मे उनि आमोद सिंह राठोर , सउनि गणेश राम सोलंकी, प्रआर नरेन्द्र गोर, आर. विनोद शर्मा, जितेन्द्र सिंह परमार, मनीष तिवारी, देवेन्द्र परिहार, भगवान सिंह, प्रशान्त श्रीवंश, संतोष सेंगर,भीम सिंह, विशाल दीक्षित एवं विष्णु मीणा का सराहनीय योगदान रहा।  

19 किलोग्राम गांजा कीमती 11 हजार 400 रूपये का बरामद, आरोपी टवेरा सहित गिरफ्तार


इन्दौर दिनांक 22 मार्च 2013 - पुलिसथाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2013 को 18.25 बजे बदनावर धार निवासी मनीष पिता राजेन्द्र सिंह व अन्य के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृषि कॉलेज के सामने इंदौर से टवेरा गाड़ी में अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये आरोपी मनीष पिता राजेन्द्र सिंह (31) निवासी 21 सरकारी बस स्टैण्ड के पास बदनावर धार, गौरव, राहुल, योगेद्गा तथा दीपसिंह को पकडा गया तथा इनके कब्जे से 19 किलोग्राम गांजा कीमती 11 हजार 400 रूपये का तथा टवेरा कार बरामद की गयी। पुलिस पलासिया द्वारा उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

25 आदतन व 13 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 22 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 25 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

36 स्थायी, 70 गिरफ्तारी व 235 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 22 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मार्च 2013 को 36 स्थायी, 70 गिरफ्तारी व 235 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 23 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 22 मार्च 2013- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2013 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेणुका टेकरी से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें कपिल, बंटी, सुरेद्गा, अजय तथा रामसेवक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
         पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2013 को 10.50 बजेयाद्गिाका होटल इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें दीपू, सचिन, विक्की, सुमित, गणेद्गा, बादल, राहुल, रोहन, दिलीप तथा अनूप को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8160 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
         पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2013 को 16.30 बजे दद्गाहरा मैदान से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें अंतरसिंह तथा ईद्गवर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2013 को 01.45 बजे पिंजारा बाखल से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें मकसूद, असरफ तथा लियाकत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2013 को 15.20 बजे बाणेद्गवरी कुंड मैदान से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें अय्‌या उर्फ मेथ्यू तथा विमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 245 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2013 को 12.30 बजे गोमा की फेलइंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले विजय उर्फ बिरजू पिता भैरूलाल (38) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 410 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध द्गाराब ले जाते/बेचते 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 22 मार्च 2013- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2013 को  12.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कदवाली से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दिनेद्गा पिता सूरज सिंह भील (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 10 बियर तथा 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2013 को खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले खजराना निवासी रामचंद्र पिता बलवंत (45), कैलाद्गा पिता काद्गाीराम (40) तथा पटेल नगर खजराना निवासी रक्काबाई पति नरेन्द्र (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 220 रूपये कीमत की 06 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 22 मार्च 2013- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2013 को  12.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हातोद थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये शांतीनगर निवासी जितेन्द्र पिता रामसिंग भील (19) तथा महेद्गा पिता धनसिंह भील (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार तथा 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2013 को 01.15 बजे कागदीपुरा मेन रोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 168 कागदीपुरा निवासी अजय पिता गोरिया (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।