Friday, April 26, 2013

बलात्कार एवं हत्या के आरोपी की तलाश



इन्दौर -दिनांक 26 अप्रेल 2013- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि दिनांक 20.04.2013 के सायंकाल रमेश मानकर नि. संजय नगर झिरन्या ने रिश्ते में भतीजी लगभग 8 वर्षीय बालिका के साथ लैगिंग हमला (बलात्कार) कर थाना चैनपुर जिला खरगोन अन्तर्गत रूपारेल नदी के झीरे (रूका हुआ पानी) में डुबोकर हत्या कर दी। दिनांक 21.04.2013 के सुबह बालिका का शव मिलने पर लड़की के पिता नि. मारूगढ़ की रिपोर्ट पर आरोपी रमेश मानकर के के विरूद्ध थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 86/13 धारा 363, 366, 376ए, 302 भादवि एवं 3/4 बालको के विरूद्ध लैगिंग अपराध संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 
लड़की के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी रमेश मानकर नि. संजय नगर झिरन्या जो कि मारूगढ़ से 3 कि.मी. दूरी पर स्थित है। रमेश मानकर ने उसकी लड़की को सायंकाल रूपारेल नदी के झीरे से पानी लेकर आने का कहकर साथ ले गया एवं उसके साथ उक्त घटना घटित की। आरोपी की तलाश में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भीकनगॉव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी है, जो कि आरोपी के संभावितस्थानों पर दबिश डालकर तलाश कर रही है। 
इस संबंध में पुलिस महानिदेशक म.प्र. श्री नंदन दुबे द्वारा आरोपी को सूचना देकर पकड़वाने के लिये 1,00,000 रूपये (एक लाख रूपये) पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस द्वारा सीमावर्ती जिले (महाराष्ट्र) एवं अन्य संभावित स्थानों पर दबिश देकर सघन प्रयास किये जा रहे है।



14 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 57 गिरफ्तारी व 185 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 26 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अप्रेल 2013 को 05 स्थायी, 57 गिरफ्तारी व 185 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते/ले जाते 06 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 अप्रेल 2013- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कलदिनांक 25 अप्रेल 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आम्बाचंदन पुलिया सिमरोल रोड से क्वालेस एमपी-11/डी/3525 तथा टेंकर एमपी-10/बीए/3404 में अवैध शराब ले जाते हुये मिले घनगौर धार थाना बडवाह जिला खरगौन निवासी मोह. अफजल उर्फ बारी पिता इस्माईल (25), बावडी खेडी थाना बडवाह खरगौन (22) तथा पटियाला पंजाब निवासी सुशील कुमार पिता रामकुमार गोस्वामी (41) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 लाख 50 हजार रूपये कीमत की 05 केनो तथा 05 बेगो में कुल 420 लीटर देशी शराब बरामद की गयी।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 51 शुभम एरोड्रम रोड इदौर निवासी सचिन पिता शंकरलाल (19) तथा 36 मराठी  मोहल्ला सदरबाजार निवासी नरेन्द्र पिता राजू (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4350 रूपये कीमत की 96 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2013 को 22.15 बजे सियागंज पानी के प्याऊ पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 716 भागीरथपुरा पुरानी चौकी के पासनिवासी रोहित पिता हेमंत (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2013 को 20.15 बजे आरोपी के घर से अवैध शराब बेचते हुए मिले भोई मोहल्ला इंदौर निवासी चिंतामण पिता रामप्रसाद (65) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
       पुलिस द्वारा तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 अप्रेल 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2013 को 13.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा नाके पास सिटी वेन स्टेण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 569 मुखर्जी नगर इंदौर निवासी गोपाल पिता संजय (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी तथा 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2013 को 15.40 बजे शिव मंदिर के पास कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से अवैध रूप सेहथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी कालू पिता किरण (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।