Tuesday, April 30, 2013

पुराना कैशियर ही निकला चोर, 08 मोबाईल फोन बरामद


इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 04.03.13 को फरियादी निलेश पिता कैलाश कालिंकर निवासी 63 संचार नगर कनाड़िया रोड़ इंदौर द्वारा थाना आकर रिपोर्ट किया कि एमजी रोड़ 575 क्लासिक सेंटर शॉप नं. 1 व 2 में स्थित मोबाईल व कस्टमर केयर सेंटर में 2 साल से स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। प्रातः 10.05 बजे ऑफिस खोला, ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरें में कागज चिपका था। शंका होने पर उसने रिकार्ड चेक किया तो 09 हेण्डसेट मोबाईल जिसमें 02 सेमसंग, 02 जेड टी, 03 माईक्रोमेक्स, 01 हायर, 01 हुबई तथा नगदी लगभग 90 हजार रूपयें का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज में अपराध क्रं. 152/13 धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना दिनांक 29/04/13 को थाना तुकोगंज पुलिस को ईलाका भ्रमण के मुखबिर की सूचना मिली कि दो व्यक्ति इच्छूसिंह, जयसिंह ठाकुर डॉलर मार्केट पर मोबाईल बेचने की फिराक में घूम रहे है, संभवतः मोबाईल चोरी के है। सूचना पर तत्कालघेराबंदी कर पुलिस द्वारा उपरोक्त संदेहियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर 1. जयसिंह ठकाुर पिता फतेसिंह जाति सेंधव (23) निवासी ग्राम दिलोद जिला शाजापुर, 2. इच्छूसिंह उर्फ राजकुमार पिता हरीसिंह (20) निवासी ग्राम रालामंडल थाना टोक खुर्द जिला देवास हाल 42/2 नंदानगर इंदौर बताया, जिनसे पूछताछ करने पर पता चला  कि जयसिंह ठाकुर रिलायंस कंपनी में कैशियर के पद पर कार्यरत था, जिसके द्वारा मार्च 2013 में इस्तीफा दे दिया था उसने उसके दोस्त इच्छूसिंह उर्फ राजकुमार को बताया कि जिस रिलायंस कंपनी में वह काम करता था वहा पर प्रतिदिन 01 लाख रूपयें के करीब पैसा रहता है, तुम कंपनी के गेट की चाबी जो दराज में रहती है, निकाल लो, फिर वहा चोरी करेगें। गेट की चाबी इच्छूसिंह ने निकाल ली थी, उसके दूसरे, तीसरे दिन अपने कमरे से हम दोनो रिलायंस के ऑफिस पर आये, वही पर साईड पर शटर का हैन्डिल रखा था तो पहले मैने शटर को हैन्डिल से खोला तथा इच्छूसिंह को कहा कि अंदर कैमरा लगा है उसमें कागज चिपका दे तो उसने पहले अपने मुॅह पर रूमाल बांधा व काला चश्मा लगाया, जिससे चेहरा पहिचान में नही आये। अंदर जाकर कैमरे पर कागज लगा दिया फिर मैंअंदर आया व टेबल की दराज में रखी चाबी निकाल कर खोल कर रखे पैसे निकाल लिये और बाहर 7,8 मोबाईल भी झोले में भर लिये और फिर वापस गेट बंद कर दिया व शटर का हैन्डिल व चाबी को डस्टबीन में फेक दिया था। पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने उपरोक्त चोरी करना स्वीकार किया व चोरी के मोबाईल नंदानगर में अपने कमरे में छिपाकर रखा होना बताया। आरोपी जयसिंह से 04 मोबाईल एवं आरोपी इच्छूसिंह से 04 मोबाईल विधिवत जप्त किये गये, अन्य माल व प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 

हातोद थाना क्षैत्र के गोली काण्ड का खुलासा, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा


इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2013- दिनांक 24.04.13 को थाना हातोद क्षैत्रांतर्गत ग्राम बड़ी कलमेर में अपनी पत्नी रामकन्या बाई पर अज्ञात लोगो द्वारा गोली चलाने की घटना उसके पति राम पिता शान्तिलाल जाटव (24) निवासी ग्राम बाड़ी मोहल्ला राऊ द्वारा थाना हातोद को बताई गयी थी, हातोद पुलिस द्वारा मृतिका के पति राम से पूछताछ की तथा घटना स्थल के निरीक्षण व शार्ट पीएम रिपोर्ट से मृतिका के पति राम जाटव पर ही संदेह हुआ, जिससे सखती से पूछताछ करने पर उसने घटना दिनांक 24.04.13को अपनी पत्नी रामकन्या पर देशी पिस्टल से गोली चलाना स्वीकार किया तथा पुलिस को गुमराह करने के लिये झूठे बयान देता रहा कि उसकी पत्नी पर कोई अज्ञात बदमाश द्वारा गोली चलायी गयी। पुलिस द्वारा मृतिका रामकन्या बाई के पति राम जाटव को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर देशी पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा प्रकरण में प्रारंभ से मृतिका के पति राम जाटव पर संदेह था, आरोपी द्वारा बनायी गयी झूठी कहानी का हातोद थाना प्रभारी सिमाला प्रसाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भापुसे) द्वारा किया गया।
आरोपी राम जाटव से विस्तृत पूछताछ करने पर उससे थाना राजेन्द्र नगर की गोली चालन की घटना का भी खुलासा हुआ, जिसमें राम जाटव द्वारा घटना के संबंध में बताया गया कि उसके दादा कालूराम निवासी बाड़ी मोहल्ला राऊ पर हरिओम पिता बलवंत चौहान निवासी देवली द्वारा गोली चलायी गयी थी, जिसकी रिपोर्ट थाना राजेन्द्र नगर पर हुयी थी तथा धारा 308 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व हुआ था, जिस पर से हरिओम निवासी देवली, सांवेर पर थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

30 लंबित चालानों का निराकरण, 15 हजार रूपयें समनशुल्क जमा


इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2013- यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के फोटो लेकर चालान जारी किए जाते है। वर्ष 2013 में जारी किन्तु अभी तक लंबित ऐसे चालानों के भुगतान के लिए यातायात पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण में लोक परिवहन के वाहनों की लंबित सूची पूर्व के लंबित चालानों की जानकारी के साथ इन्दौर पुलिस की वेबसाईट पर अपलोड की गई तथा शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रदस्थ अधिकारियों को भी यह सूची प्रदान की गई। लंबित चालानों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक, मुखयालय द्वारा नगद पारितोषिक की घोषणा भी की है  ।
आज दिनांक 30.04.2013 को 30 वाहनों के लंबित चालानों का निराकरण कर 15000 समंन शुल्क जमा किया गया । 

02 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 45 गिरफ्तारी व 152 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अप्रेल 2013 को 03 स्थायी, 45 गिरफ्तारी व 152 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2013 को 20.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. 71 झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता सुभाष भील (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपये कीमत की 35 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।     
पुलिसद्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2013- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2013 को  22.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रावजी बाजार थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर मोती तबेला निवासी मोहम्मद रिहान पिता उस्मान (20) तथा आलापुरा निवासी कपिल पिता रामचंद्र बाथम (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा तथा 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2013 को 09.40 बजे बाणेश्वरी कुंड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले घण्टाघर के पास इंदौर निवासी दुर्गा पारदी पिता परसराम उर्फ रामस्वरूप (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2013 को लाबरिया भैरू इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेश पिता मदनलाल केवट (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।