Saturday, May 4, 2013

एमपीईबी कार्यालय मे हुयी लूट का खुलासा, पुराना कर्मचारी ही निकला आरोपी, 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 04 मई 2013 - दिनांक 12.04.13 को अपरान्ह लगभग 04.15 बजे सांवेर रोड़ स्थित विद्युत मंडल के बिल संग्रहण केन्द्र पर लूट की घटना हुयी थी, जिसमें लगभग दो लाख रूपयें अज्ञात आरोपियों के द्वारा जो चेहरे को रूमाल से ढके हुये थे, कट्‌टा दिखाकर केश काउन्टर से लूट लिये गये थे। दिनदहाड़े हुयी इस लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल बाणगंगा पुलिस एवं वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुॅचे। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि अभिषेक यादव जब बिजली बिल कलेक्शन राशि का हिसाब करने के बाद केश वेन का इंतजार कर रहा था, उसी समय पीछे के दरवाजे को खटखटाकर आरोपीगणों ने कट्‌टे की नोक पर राशी लूट ली थी।  इसे चुनौती के रूप में लेकर पुलिस अधीक्षक, जिला इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री  राजेश दण्डोतिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर जानकारी मिली कि शिवकंठ नगर में घटना केबाद आरोपी भागते हुये देखे गये थे, आरोपीगण मोटरसायकलों पर थे और शिवकंठ नगर से रेल्वे लाईन की तरफ भागते समय तार फेनसिंग के समीप एक मोटरसायकल वहीं छोड़कर खेतों की ओर भागे एवं शेष दो मोटरसायकलों को लेकर गलियों से होकर भाग गये। शिवकंठ नगर में जो मोटरसायकल लावारिस मिली थी, उसकी तलाश करने पर पाया कि वह थाना हीरानगर से घटना के पूर्व लगभग 01.00 बजे चोरी हुयी थी, जिस पर थाना हीरानगर में वाहन चोरी का अपराध पंजीबद्व है, इस मोटरसायकल के मिलने के बाद पुलिस ने उस क्षैत्र के लोगों से आरोपियों के हुलिये के बारे में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों का स्कैच भी बनवाया था, जिसमें एक आरोपी के लम्बे बाल थे, इस आधार पर विवेचना की गयी। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से पता चला कि पिंटू गोस्वामी नाम के एक युवक ने अपनी मोटरसायकल का लोन हाल ही में चुकाया है, उसके बारे में पता लगाने पर ज्ञात हुआ कि वह क्लॉथ मार्केट में कपड़े की दुकान पर काम करता है, पुलिस ने गोपनीय रूप से उसके अन्य साथियों की तलाश की, जिससे पता चला कि इसका एक साथी सचिन पटेल है, जो पूर्व में पोलोग्राउन्ड एमपीईबीकार्यालय में भी काम कर चुका है, इसके बारे में जानकारी एकत्रित कर और गोपनीय रूप से सूचना संकलन कर पुलिस ने इस अज्ञात लूट का पर्दाफाश किया। 
पिंटू गोस्वामी और उसके दोस्त राजू उर्फ संदीप जो योगेन्द्र सिंह नामक आरपीएफ आरक्षक का पुत्र है, इन लोगो को पैसे की आवश्यकता थी। इस संबंध में इन्होने अपने दोस्त सचिन पटेल से चर्चा की थी, सचिन पटेल ने इन्हे बताया कि एमपीईबी के केश काउंटर से आसानी से रूपयें मिल सकते हैं और इस तरह योजना बनाकर इन आरोपियों द्वारा यह सनसनीखेज वारदात घटित की गयी। पुलिस ने वारदात में शामिल पांचो आरोपियों 1. पिंटू उर्फ नीतेश पिता महेन्द्र गोस्वामी (25) निवासी नंदबाग कॉलोनी, 2. राजू उर्फ संदीप पिता योगेन्द्र सिंह (27) निवासी 1964 द्वारकापुरी अन्नपूर्णा, 3. गोलू उर्फ शुभम पिता श्रीराम सिंगोदिया (19) निवासी न्यू गांधी पैलेस चंदननगर, 4. धर्मेन्द्र यादव पिता सुरेन्द्र (20) निवासी दशरथ बाग, 5. सचिन उर्फ भूपेन्द्र पटेल पिता मुन्नालाल (19) निवासी पुष्प नगर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तीनों मोटरसायकल 1. एमपी-09/एनव्ही/7695, 2. एमपी-09/एमयू/3302, 3. एमपी-09/एमटी/1352 जप्त हो चुकी है, साथ हीघटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल कारतूस सहित बरामद कर ली गयी है एवं आरोपियों से लूट के रूपयों में से अभी 62 हजार रूपयें बरामद हो गये है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जिला इंदौर के द्वारा इस लूट का खुलासा करने वाली टीम को पॉच हजार रूपयें का ईनाम देने की घोषणा की गयी है।   

05 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 04 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 मई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 स्थायी, 53 गिरफ्तारी व 165 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 04 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 मई 2013 को 17 स्थायी, 53 गिरफ्तारी व165 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 04 मई 2013- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 मई 2013 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अज्जू, बहादुर, धर्मेन्द्र, हीरालाल तथा महेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 740 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब बेचते/ले जाते 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 04 मई 2013- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 03 मई 2013 को 08.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीपी नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले गोपाल पिता किशन (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1035 रूपये कीमत की 23 क्वाटर देशीशराब बरामद की गयी।     
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 03 मई 2013 को 13.00 बजे गायकवाड़ गाडली मोहल्ला से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले श्याम पिता नेकराम वर्मा (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 425 रूपये कीमत की 17 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 04 मई 2013- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 मई 2013 को 22.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महू नाका कलाली इंदौर के पास अवैध रूप से हथियार लेकर नवाब वादा कंपाउन्ड छोटी ग्वालटोली निवासी लखन पिता रामचंद्र अहिरवार (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।