Friday, May 10, 2013

लावारिस संपत्ति के संबंध मे सूचना


इन्दौर -दिनांक 10 मई 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल ंिसंह कुशवाह ने बताया कि नीचे विनिर्दिष्ट अंकित लावारिस सम्पत्ति थाना अन्नपूर्णा के प्रागंण में रखी है। एतत्‌ द्वारा द्वारा सर्व साधारण को सूचित है कि कोई भी व्यक्ति उक्त वाहन पर दावा रखता है, दिनांक 21 मई 2013 के उपस्थित होकर अपना दावा पेश कर सकता है। म्याद्‌ तिथी के बाद आपत्ति पर विचार नही किया जावेगा।


02 आदतन व 05 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 10 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 मई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

21 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 182 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 10 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 मई 2013 को 21 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 182 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 10 मई 2013- पुलिस थाना अन्नपर्णा द्वारा कल दिनांक 09 मई 2013को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले जीतनगर झोपडपट्‌टी निवासी मुरली पिता संजू (20) तथा मयूर नगर बेग फेक्ट्री के सामने वाली गली निवासी राजू पिता संतोष (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रूपये कीमत की 55 क्वाटर देशी शराब तथा 25 बाटल बीयर बरामद की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 09 मई 2013 को 19.55 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पेशनपुरा बगीचा महूं से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले मोनू पिता दिनेश पटेल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 945 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 09 मई 2013 को 08.30 बजे धूल घाटी ढाबा के पास जामनिया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले लीलाधर पिता हरिनारायण (43) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 17 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।    
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैधहथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 10 मई 2013- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 09 मई 2013 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आशाराम बापू चौराहा के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गवली पलासिया थाना बडगौदा निवासी नंदकिशोर पिता गजानंद चमार (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खटकेदार चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।