Friday, May 24, 2013

05 वाहन चोरो से 11 मोटरसायकल, 01 ट्रेक्टर मय ट्राली जप्त


इन्दौर -दिनांक 24 मई 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि थाना बेटमा क्षैत्रांतर्गत घाटा बिल्लौद पर वाहन चैकिंग के दौरान तीन व्यक्ति मोटरसायकल से जा रहे थे, जिन्हे रोककर गाड़ी के कागजात मांगने पर संतोषजनक जवाब नही दे पाये। जिनसे विस्तृत पूछताछ करने पर मोटरसायकल चोरी की होना स्वीकार किया।
संदिग्धो के नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम 1. राजेश पिता गुमान सिंह (22) निवासी बगरावत थाना टांडा जिला धार, 2. फूलसिंह पिता लक्ष्मण भील (27) निवासी ग्राम ठिलवानी थाना बाग जिला धार, 3. सूरज पिता कालू भील (23) निवासी गाथला थाना टांडा जिला धार बताया। इनसे विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने अपने दो अन्य साथियों सहित मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया। उपरोक्त संदिग्धो की निशादेही पर इनके अन्य साथी 4. खड़गसिंह पिता चंदरसिंह भील (25) निवासी नाथगेल थाना टांडा जिला धार तथा 5. कंवर सिंह पिता जालमसिंह भिलाला (35) निवासी पारडीपुरा नावेल थाना बाग जिला धार को पकड़ा गया। आरोपी सूरज से हीरोहोन्डा सीडी डिलक्स, हीरोहोन्डा स्पलेन्डर, आरोपीखड़गसिंह से हीरोहोन्डा स्पलेन्डर, टीवीएस स्टार, आरोपी कंवरसिंह से हीरोहोन्डा स्पलेन्डर, हीरोहोन्डा पेशन प्लस, आरोपी फूलसिंह से बजाज डिस्कवर, हीरोहोन्डा शाईन तथा आरोपी राजेश से 02 हीरोहोन्डा सीडी डिलक्स तथा 01 पेशन प्रो मोटरसायकल बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त आरोपी फूलसिंह, राजेश तथा खड़गसिंह से एक ट्रेक्टर मय ट्राली नं. एमपी-09/एम/8381 भी जप्त किया गया। इस प्रकार कुल 11 मोटरसायकल व 01 ट्रेक्टर मय ट्राली के जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा अधिकतर मोटरसायकल इंदौर से चुरायी गयी है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, अभी इनसे और भी चोरी की मोटरसायकल मिलने की प्रबल संभावना है।
उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी बेटमा संजय चतुर्वेदी व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक सरदार सिंह, आर.एस. मकवाना, अशोक लहरी, प्रआर. जन्डेल सिंह, छीतूसिंह, रामबहादुर, आरक्षक राजेश पटेल, दशरथसिंह, रामविलास, महेन्द्र, शोभाराम तथा रामप्रसाद का सराहनीय योगदान रहा।

उपनिरीक्षक (रेडियो) डीजी मेडल व प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित


इन्दौर -दिनांक 24 मई 2013- पुलिस कंट्रोल रूम की रेडियो शाखा मे पदस्थ उप निरीक्षक (रेडियो) श्री शिवनारायण मेहरा को श्रीमान्‌ पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा उनके 29 वर्ष की सेवाकाल में सराहनीय सेवाओं हेतु डीजी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।

राजस्थान पुलिस गुमशुदा सलमान को ढूंढते इंदौर आयी



दिनांक 24 मई 2013- थाना नसीराबाद सिटी जिला अजमेर राजस्थान से सलमान उर्फ कालू पिता मोहम्मद सईद (19) निवासी 1476, घोसी मोहल्ला, नसीराबाद, जिला अजमेर (राजस्थान) दिनांक 03/09/2011 को अपने घर से बिना बताये कही चला गया, जो आज दिनांक तक वापस नही आया है। जिस पर थाना नसीराबाद सिटी पर एम.पी.आर. नं. 8/11 दिनांक 05/09/2011 को दर्ज कर गुमशुदा की तलाश जारी है। 
गुमशुदा सलमान की रिश्तेदारी इंदौर में होने से राजस्थान पुलिस गुमशुदा की तलाश करते इंदौर आयी है। गुमशुदा सलमान उर्फ कालू का हुलिया इस प्रकार है - रंग- गेहुआं, कद - 5 फुट 2 इंच, चेहरा - लम्बा, गर्दन पर सफेद रंग का दाग, इकहरा बदन, हल्की मूंछे, शर्ट व पेंट पहनता है। किसी भी व्यक्ति को सलमान उर्फ कालू के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पास के पुलिस थाने को सूचित करे या थाना नसीराबाद सिटी के नं. 01491-220009 अथवा थाना अधिकारी थाना नसीराबाद सिटी के मोबाईल नं. 98292-72501 पर सूचित करे।

01 आदतन व 12 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 मई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आतदन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

27 स्थायी, 50 गिरफ्तारी व 179 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 24 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 मई 2013 को 27 स्थायी, 50 गिरफ्तारी व 179 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो कीतामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 मई 2013- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 मई 2013 को 11.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटनीपुरा मुमताज सेठ के पीछे वाली गली से ताश पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मोह. रईस, शादाब, शहनवाज उर्फ फरहान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 मई 2013- पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 23 मई 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध ले जाते हुये मिले बापू धनश्याम दास नगर निवासी अमृत पिता अब्दुल हरिजन (50) तथा सदर निवासी सदाशिव पिता बाबू लाल कुशवाह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1560 रूपये कीमत की 43 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 मई 2013को 15.00 बजे पडाव मोह. किशनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले विकास उर्फ अजय पिता मोहनलाल (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 मई 2013- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 मई 2013 को 11.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटनीपुरा मुमताज सेठ के पीछे वाली गली से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुपर पैलेस खजराना निवासी शहनवाज उर्फ फरहान पिता अनवर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 23 मई 2013 को 10.40 बजे मुराई मोह. रावजीबाजार से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिलीप उर्फ दीपू पिता गोकुल प्रसाद (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
              पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।