Tuesday, June 4, 2013

छह लूटो का पर्दाफाश , दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल नगदी और मोटरसाइकिल बरामद

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2013 - पिछले एक माह से थाना पलासिया और तुकोगंज क्षेत्र में बैग छीनने की घटनाऐं लगातार बढ रही थी जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता के द्वारा बैठक बुलाकर बैग छीनने वाली घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने व ऐसे स्थानों को चिन्हित कर जहॉ पर बैग छीनने की घटनाऐ लगातार हो रही है संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जावे । पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ0पी0त्रिपाठी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री रामजी श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्री एस0एम0जैदी के द्वारा भी इन घटनाओं पर अंकुद्गा लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था।
पलासिया पुलिस  को साकेत गार्डन के पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग करते आज सुबह महत्वपूर्ण सफलता मिली जब एक मोटरसाइकिल नम्बर एमपी-09/एनडब्लू/0276 जिस पर पीछे मात्र दो अंक 76 लिखे हुये थे रोककर चैक किया तो उसमें पीछे बैठे व्यक्ति के पास एक खटकेदार चाकू निकला जिसको आर्म्स एम्ट मे तत्काल गिरफतार किया गया। वाहन पर मिटे दो नम्बरों के कारण जब दोनो आरोपियो सेवकराम पिता बलीराम बलाई निवासी इदरीश नगर एवं अनिल पिता अशोक होल्कर निवासी संजीवनी नगर खजराना से पृथक पृथक पूंछतांछ की गयी तो इनके द्वारा पिछले दिनों थाना पलासिया व थाना तुकोगंज क्षेत्र में हुई बैग छीनने वाली घटनाओं से पर्दा उठाया गया ।
दोनो आरोपियान के द्वारा बताया गया कि पैसे की कमी व शराब पीने के शौक के चलते यह घटनाऐं करनी शुरू की सेवकराम को इस क्षेत्र के साकेत गोयल नगर व तुकोगंज के कंचन बाग क्षेत्र का ज्ञान होने से महिलाओं के बैग छीनना प्रारंभ किया गया । 
पलासिया पुलिस के द्वारा पूंछतांछ पर अभी तक दोनों बदमाशो के द्वारा चार लूटो का माल बरामद कराया गया है जिसमे दिनांक 27.04.13 को बीमानगर से  श्रीमती त्रिलोचना महाजन से बैग छीना था, जिसमें सेमसंग का मोबाइल व कुछ नगदी रूपये थे जिसमें मोबाइल व नगदी रूपये जप्त किये गये हैं। साकेत नगर में दिनांक 27.05.13 को श्रीमती नंदा पिल्लई  से बैग छीना था जिसमें भी मोबाइल व कुछ नगदी रूपये बरामद किये गये है व गोयलनगर दिनांक 28.05.13. को श्रीमती प्रियंका मेहता का बैग छीना था जिससे  कुछ नगदी रूपये बरामद किये गये एवं महादेव तोतलानगर सेदिनांक 30.05.13 से गीता अवस्थी से  बैग छीना था जिसमें कुछ नगदी रूपये थे जो लूटा गया बैग व नगदी रूपये बरामद किये गये है, इसके अतिरिक्त थाना तुकोगंज क्षेत्र की घटनाओं के बारे में पुलिस को और सफलता मिलने की संभावना है । दोनों आरोपियान वारदात करने के बाद नगदी मोबाइल स्वयं रख लेते थे व बैग एटीएम अन्य कागजात स्कीम नं. 140 के आसपास कूडे कचरे में फैंक दिया करते थे । 
दोनों आरोपियान से पूंछतांछ की जा रही है इनसे और भी लूटों का खुलासा होने की संभावना है । उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपियान अन्य चोरी एव आर्म्स एक्ट में थाना तुकोगंज, पलासिया व एम.आई.जी. में गिरफतार हुये हैं।
पुलिस को मिली इस महत्वपूर्ण सफलता में थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राणावत के साथ उप निरीक्षक के0एन0 शर्मा ,सउनि बी0एस0रघुवंशी, आर. जीशान आर. हरीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

03 आदतन व 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 जून 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, केविरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 34 गिरफ्तारी व 109 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जून 2013 को 05 स्थायी, 34 गिरफ्तारी व 109 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 03 जून 2013 को 18.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कलासरा फांटा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें विजय, श्रवण तथा मुकेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 920 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 जून 2013 को 15.50 बजे जवाहर मार्ग इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त राजनगर इंदौर निवासी हिम्मत पिता भगवतीलाल कुमावत (48) तथा खिजराबाद इंदौर निवासी अब्दुल रहमान पिता अब्दुल रहूफ (56) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3555 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
           पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03 जून 2013 को मल्हारगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त छीपाबाखल इंदौर निवासी राजेश पिता हीरालाल शर्मा (35), मनीष पिता चांदमल जैन, दिग्मबर पिता रामचंद्र राव तथा भूरा उर्फ छुट्‌टन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1650 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 03 जून 2013 को 21.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंगाली चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले मांगलिया निवासी दीपक पिता बाबूलाल पाठकतथा बजरंग काकड़ निवासी कालू पिता गंगाराम राजपूत (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपये कीमत की 100 क्वाटर देशी मसाला शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 03 जून 2013 को 20.30 बजे बजरंग काकड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले दीपक पिता गुलाब सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 740 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
               पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 03 जून 2013 को 16.00 बजे गायत्री ढाबा के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिले करोंदिया निवासी मानूराम पिता गेंदालाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 15 क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गयी।
               पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 03 जून 2013 को 11.20 बजे पीठ रोड़ महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुये मिलीे कालाकुंड निवासी अर्चना पति गंगाराम लोधी (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये कीमत की 10 लीटर देशी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जारही है।