Monday, June 10, 2013

शातिर नकबजन व चोर गिरफ्तार, दो मोटरसायकल, मोबाईल व चांदी के जेवरात बरामद

इन्दौर -दिनांक 10 जून 2013-  शहर में बढ़ती हुयी चोरी और नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये डीआईजी इंदौर श्री राकेश गुप्ता द्वारा इन घटनाओं को रोकने के निर्देश दिये गया थे। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनय प्रकाश पॉल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री आर. एस. घुरैया द्वारा एक सघन अभियान चलाया, जिसमें संदेह के आधार पर थाना अन्नपूर्णा पुलिस ने शातिर नकबजन व चोर मुन्ना पिता हेमराज चौहान (52) निवासी 585 ऋषि पैलेस कॉलोनी इंदौर को पकड़ा, जिसने पूछताछ के दौरान थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र के सूर्यदेव नगर से एक मोटर सायकल हीरो होण्डा पैशन प्रो नं. एमपी-09/एनजी/3470 चोरी करना बताया जो थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्रं. 324/13 धारा 379 भादवि में चोरी गया मश्रुका होने एवं उषा नगर एक्सटेंशन शिव मंदिर के सामने से मोटरसायकल हीरोहोण्डा ट्‌वीस्टर नं. एमपी-09/एनएल/0302 चोरी करना बताया जो थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्रं. 345/13 धारा 379 भादवि में चोरीगया मश्रुका होने एवं सूर्यदेव नगर इंदौर से रात में घर का ताला तोड़कर एक माईक्रोमेक्स कंपनी का मोबाईल, एक ओलंपस कंपनी का डिजीटल कैमरा व अन्य चांदी के जेवारात चोरी करना बताया, जो थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्रं. 350/13 धारा 457,380 भादवि का मश्रुका होने से उक्त सामान जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
                आरोपी मुन्ना पिता हेमराज चौहान शातिर नकबजन व चोर है जिस पर इंदौर शहर के विभिन्न थानों में 35 से अधिक अपराध पूर्व से पंजीबद्व है। आरोपी से पूछताछ जारी है, अभी इससे और भी अन्य चोरी के प्रकरणों का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

02 आदतन व 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 जून 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 13 गिरफ्तारी व 74 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 10 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जून 2013 को 01 स्थायी, 13 गिरफ्तारी व 74 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 जून 2013- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 09 जून2013 को 10.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खेड़ी सिमोद से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें जाकूखेड़ी निवासी इब्राहिम पिता मोह. मुंशी (32) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 405 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।  
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 जून 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 09 जून 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भंवरकुऑ थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले चितावद काकड़ निवासी कल्लू उर्फ सतीश पिता बद्रीलाल बोरासी (22), एकतानगर निवासी कमलाबाई पति गोविंदा (35) तथा 108 भावना नगर निवासी सुनिल पिता धन्नालाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रूपये कीमत की 60 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।   
         पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 09 जून 2013 को 19.00 बजे भोई मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले गोपी पिता चितांमण गौड़ (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 जून 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 09 जून 2013 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवरतन बाग इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मयूर नगर मूसाखेड़ी पालदा निवासी विष्णू उर्फ बमबम पिता मधुसुदन दुबे (30) तथा बादल का भट्‌टा इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता नंदकिशोर गोयल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।