Tuesday, June 18, 2013

थाना प्रभारियो की नवीन पदस्थापना

इन्दौर -दिनांक 18 जून 2013- प्राशासनिक सुविधा की दृष्टि से एवं रिक्त पदों की पूर्ती हेतूु निम्नलिखित निरीक्षकों को अस्थायी रूप से आगमी आदेश तक उनके नाम के समक्ष दर्शाये अनुसार पदस्थ किया जाता है। 

क्रं. नाम         वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
1 श्री दिवाकर सिंह बघेल र.के.                था.प्रा. जूनी इंदौर
2 श्री शिवपालसिंह कुशवाह था.प्रा. चंदननगर        था.प्रा. पलासिया
3 श्री कमलेश शर्मा था.प्रा.       अन्नपूर्णा        था.प्रा. राजेन्द्रनगर
4 श्री हनुमंत सिंह राजपूत र.के.                था.प्रा. चंदननगर
5 श्री नागेन्द्र सिंह बेस था.प्रा. महू                था.प्रा. अन्नपूर्णा
6 श्री प्रदीप सिंह राणावत था.प्रा. पलासिया        था.प्रा. पंढरीनाथ
7 श्री दिनेश सिंह चौहान   था.प्रा. पंढरीनाथ        था.प्रा. महू
8 श्री धरमवीर सिंह नागर था.प्रा. राजेन्द्रनगर         र.के.

19 आदतन व 02 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 जून 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आतदन व 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 39 गिरफ्तारी व 169 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 18 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जून 2013 को 02 स्थायी, 39 गिरफ्तारी व 169 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 जून 2013- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 17 जून 2013 को19.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरआर टायर के पास गुमटी के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें गुरमीत, मानसिंह, हीरालाल, रवि, बाबूलाल तथा रोहित को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4900 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।   
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 17 जून 2013 को 19.40 बजे नर्मदा रोड सडक के किनारे राऊ से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें हेदर बादशाह, सुनील तथा असलम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1110 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।   
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 जून 2013- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 17 जून 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खुडैल थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 60 शिवनगर मूसाखेडी निवासी श्यामि पता देवचन्द्र प्रजापत तथा शिवनगर इंदौर निवासी जंगल पिता दरयाव सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2950 रूपये कीमत की65 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 17 जून 2013 को 20.05 बजे मंदिर के पास लिम्बोदी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले 9 धीरज नगर खजराना निवासी मुकेश उर्फ मुक्का पिता प्रहलाद (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 जून 2013- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 17 जून 2013 को 21.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेजाजीनगर के पास रालामण्डल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जीरापुर राजगढ व्याबरा निवासी मुकेश पिता रामप्रसाद (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी पिस्टल जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।