Wednesday, June 26, 2013

महिलाओं से पर्श, मोबाईल छीनने वाले मोटरसाईकल सवार गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2013- नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर एस घुरैया ने बताया कि महिलाओं के साथ हो रही मोबाईल फोन, बैग छीनने की घटना पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने निर्देशित किया था। निर्देशानुसार थाना प्रभारी अन्नपूर्णा द्वारा टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 26 जून 2013 को टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटर सायकल एम.पी.-09/एन.जी./5254 पर 03 लडके घूम रहे है जो गलियों में अकेली जाने वाली महिलाओं के बैग छींनते है। पुलिस अन्नपूर्णा को उक्त मोटर सायकल एम.पी.-09/एन.जी./5254 पर 03 बदमाश मिलें जो भागने की फिराक में थे। जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया तथा पूछताछ करने पर इन लडको ने अपना नाम 1. शानू उर्फ गौरव खोडे पिता शम्मी खोडे (25) निवासी महू 2. आकाश कौशल पिता गन्नू कौशल (18) निवासी गोकुलगंज महू 3. लेखराज पिता नारायण प्रजापति (20) निवासी अयोध्यापुरी कोदरिया का रहना बताया तथा इनके द्वारा थाना अन्नपूर्णा व थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्र में शाम को टहलने वाले अकेली महिलाओं से बैग पर्स,मोबाईल फोन छीनना जैसी 06 वारदाते करना कबूल किया तथा उषानगर एक्सटेंशन, सुदामानगर, गोपुर कालोनी व राजेन्द्रनगर क्षेत्र में लूटपाट की घटना करना कबूल किया। इनकी निशादेही परSamsung
 व Nokia  के मोबाईल जप्त किये गये।  
उक्त बदमाशों में शानू उर्फ गौरव थाना महू का निगरानीशुदा बदमाश है। इसके विरूद्ध पूर्व से चोरी व अन्य 06 प्रकरण दर्ज है। बदमाश आकाश प्लास्टिक फेक्ट्री में काम करता है। बदमाश लेखराज विक्रांत कालेज में ठठ।.प्प् दक ल्मंत में पढ रहा है।

पिस्टल सहित आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर -दिनांक 26 जून 2013- अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) जिला इंदौर श्री दिलीप सोनी ने अवैध हथियार की धरपकड़ हेतु निरीक्षक सोमा मलिक को निर्देशित किया था। इस तारतम्य में निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में उप निरीक्षक आमोदसिंह राठौर ,सउनि भारतसिंह यादव ,प्र.आर. तेजसिंह ,आर. सुरेश मिश्रा ,रमेश योगेश्वर ,श्याम पटेल ,विजय मिश्रा की टीम गठित की गई। टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना खजराना क्षैत्र में एक व्यक्ति अवैध पिस्टल व कारतूस बेच रहा है। टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर मुखबिर के बताये अनुसार हुलिये के व्यक्ति को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम गौरव गोस्वामी पिता काशीप्रसाद गोस्वामी (30) नि. ग्राम बगौता थाना सिविल लाईन जिला छतरपुर बताया। उक्त व्यक्ति के पास अवैध रूप से रखी एक पिस्टल, दो मैगनीज तथा एक कारतूस मिला। उक्त व्यक्ति को पकडकर मय पिस्टल ,कारतूस तथा मैगजीन के अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना खजराना के सुर्पद किया गया है।

01 आतदन व 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 जून 2013 को शहर में अपराध करने कीनीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आतदन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थायी, 44 गिरफ्तारी व 142 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 2़6 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2013 को 09 स्थायी, 44 गिरफ्तारी व 142 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सटृटे की गतिविधि मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2013- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 25 जून 2013 को 11.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बम्बई बाजार से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें 33 मिलन नगर मोती तबेलाइंदौर निवासी रफीक पिता इब्राहिम (72) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1065 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2013- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 25 जून 2013 को  18.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने से अवैध शराब बेचते हुये मिले माली बडोदिया निवासी शंकर पिता कालू बलाई (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 11 क्वाटर देशी शराब व 11 बाटल बियर बरामद की गयी।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2013- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 25 जून 2013 को  10.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बिजासन माता मंदिर के समने उज्जैनीय से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम लिम्बोदी भंवरकुआ निवासी नानसिंह पिता भंवरसिंह (35) को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।