Wednesday, July 3, 2013

06 आदतन व 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आतदन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 46 गिरफ्तारी व 173 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 03 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जुलाई 2013 को 07 स्थायी, 46 गिरफ्तारी व 173 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 जुलाई 2013- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2013 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम डकाच्या से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें हाट मैदान मांगलियानिवासी सतीश पिता ब्रजलाल राणावत को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1870 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2013 को 19.15 बजे वृदांवन कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले सचिन पिता सुरेशनाथ (33) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 जुलाई 2013- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2013 को 10.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आठमील चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले आठमील खुड़ैल निवासी शंकर पिता गेंदालाल (38) तथा जामनिया निवासी राजेश पिता बलेसिंह (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2300 रूपये कीमत की 57 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2013 को किशनगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले तनमय खेड़ीनिवासी प्रदीप पिता प्रवीण यादव (20), गोपालपुरा निवासी भीलाजी पिता भैराजी (30) तथा श्रीराम नगर पालदा निवासी बंटी पिता हरनारायण चौहान (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1680 रूपये कीमत की 56 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2013 को 17.30 बजे शुभम नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले गरीब नवाज कॉलोनी निवासी पप्पू उर्फ पृथ्वीराज पिता नारायण राठौर (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2013 को 19.30 बजे ग्राम पालिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले रमेश पिता चेनाजी (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 जुलाई 2013- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2013 को 02.30बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृष्णा कास्मेटिक के सामने छोगालाल उस्ताद मार्ग़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम हथूनिया क्षिप्रा निवासी धर्मेन्द्र पिता अंतरसिंह राजपूत (25), ई सेक्टर राजनगर मेन रोड़ इंदौर निवासी सूरज पिता हरीश तिवारी (22) तथा 137/3 मारूती पैलेस चंदननगर इंदौर निवासी अमित पिता जगदीश परमार (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 01 देशी पिस्टल 9 एमएम मय 04 जिंदा कारतूस, 01 देशी कट्‌टा 315 बोर मय 01 चला हुआ कारतूस तथा 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।