Monday, July 8, 2013

01 आदतन व 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आतदन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 16 गिरफ्तारी व 133 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 08 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जुलाई 2013 को 02 स्थायी, 16 गिरफ्तारी व 133 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जुलाई 2013- पुलिस थाना हीरानगर  द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2013 को 16.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमरापुरी कॉलोनी भानगढ से ताश पत्ते द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले रिजवान, करण,यशवंत, दिनेश तथा राजेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना भवरकुआ  द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2013 को 16.50 बजे रमेश के मकान के सामने ओटला भावना नगर से ताश पत्ते द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले बाबूलाल, दीपक तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2013 को 20.05 बजे प्रेम कुमार अस्पताल के पास वाली गली बियावानी से ताश पत्ते द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले आशिफ तथा हनीश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 560 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जुलाई 2013- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर उज्जैन रोड खण्डेवाल पेट्रोल पंप के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले हिलोदिया सांवेर निवासी सुदानसिंह पिता नरिसिंह (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार रूपये कीमत की 05 काटॅून मे कुल 250 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2013 को पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले कनाडिया बायपास पुलिस चौकी के पास निवासी हंसराज पिता विश्वनाथ (32) तथा सदन निवासी भूपेन्द्र पिता अरजन सिंह (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3800 रूपये कीमत की 76 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना भवरकुआ द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2013 को 12.20 बजे राजीव गांधी चौराहा पिपलियापाला से मोटर साइकिल क्रं0 एमपी-09/जेवाय/8037 द्वारा अवैध शराब ले जाते हुये मिले इदरिश नगर निवासी सूरज पिता विष्णु (21) तथा सदर निवासी राहुल पिता नंदकिशोर (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2013 को संयोगितागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पवनपुरी कांकड तीन इमली के पास  निवासी लालू पिता बाबू (22) तथा मूसाखेडीभील कॉलोनी निवासी रानू पति संतोष (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1440 रूपये कीमत की 36 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2013 को 19.40 बजे ग्राम टकीपुरा बेटमा रोड पेट्रोल पंप के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले भेरू घाट देपालपुर निवासी लखन पिता बलराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 14 क्वाटर देशी तथा 08 क्वाटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2013 को 20.35 बजे सर्वहारा नगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले नितिन पिता राधेश्याम (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2013 को 15.00 बजे राजपुरा कोटी कोची के ढाबा के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बडकुआ निवासी सुनील पिता हजारीलाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जुलाई 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2013 को 18.40 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महू नीमच रोड बेटमा फांटा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नई आवादी मेधवाडा निवासी मुकेश पिता कैलाश (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी। 
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।