Sunday, July 21, 2013

11 आदतन व 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आतदन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 30 गिरफ्तारी व 130 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 21 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जुलाई 2013 को 03 स्थायी, 30 गिरफ्तारी व 130 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जुलाई 2013- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2013 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाष मार्ग इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मेघदूत नगरइंदौर निवासी विशाल पिता जयप्रकाश यादव (33), राजनगर इंदौर निवासी मनोज पिता राधेश्याम परमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 विडियों गेम मशीन, 25 टोकन, 350 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2013 को 19.30 बजे कुम्हारखाड़ी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले सुभाष पिता मन्नुलाल कश्यप (18) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 310 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2013 को 13.30 बजे ग्राम तिल्लौर खुर्द इंदौर से जुऑ खेलते हुयें मिलें दीपक, रमेश, भीम, दीपक, गुड्‌डू तथा आशीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जुलाई 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2013 को 14.55 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एकता नगर इंदौरसे अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले हीरालाल पिता शंकरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2013 को मच्छी बाजार इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले भोई मोहल्ला इंदौर निवासी सुभाष पिता भागुलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
               पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2013 को 14.30 बजे एमआर-10 रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले साईकृपा कॉलोनी निवासी ईश्वर पिता रामबहादुर ठाकुर (20) तथा रामकृष्णबाग कॉलोनी निवासी नन्टू कुंदी पिता रितेश (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 04 लीटर देशी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जुलाई 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2013 को 13.30 बजे मुखबिर सेमिली सूचना के आधार पर श्यामनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेश पिता लक्ष्मणसिंह सिकरवार (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी पिस्टल व 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2013 को 21.00 बजे स्कीम नं. 74 इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले उद्योग नगर इंदौर निवासी सुनिल पिता श्यामलाल चौधरी (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
               पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2013 को 13.15 बजे जवाहर मार्ग इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सहयोग नगर इंदौर निवासी मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद ईशाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।