Wednesday, July 24, 2013

माननीय गृहमंत्री द्वारा इंदौर शहर के 03 नवनिर्मित थानों का शुभारंभ एवं महिला थाने के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

इन्दौर -दिनांक 24 जुलाई 2013- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर रेन्ज शहर, श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि कल दिनांक 25/07/13 को 16.00 बजे माननीय गृहमंत्री महोदय, म.प्र. शासन श्री उमाशंकर गुप्ता जी द्वारा महिला थाने के पलासिया चौराहे स्थित नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया जायेगा।
       इसके उपरांत 16.30 बजे पीटीसी के पुराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नवनिर्मित आजाद नगर थाने का शुभारंभ एवं पीटीसी के मुखय प्रशासनिक भवन में नवनिर्मित आजाद नगर थाना, पुलिस थाना कनाड़िया एवं पुलिस थाना तेजाजी नगर का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा। नवनिर्मित तीनो पुलिस थानों का शुभारंभ समारोह का मुखय कार्यक्रम पीटीसी के मुखय प्रशासनिक भवन के आयोजन में इंदौर शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधी, मीडीयाकर्मी, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में ''जेंडर सेंसिटाईजेशन एंड जेंडर जस्टिस टे्रनर कोर्स'' एवं ''जेंडर सुग्राह्‌ता तथा कानून प्रवर्तन'' वर्कशॉप

इन्दौर -दिनांक 24 जुलाई 2013- इन्दौर, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में दिनांक 25 जुलाई 2013 को ''जेंडर सेंसिटाईजेशन एंड जेंडर जस्टिस टे्रनर कोर्स'' एवं ''जेंडर सुग्राह्‌ता तथा कानून प्रवर्तन'' वर्कशॉप बी.पी.आर.एन्ड डी. के तत्वावधान में आयोजन का शुभारंभ किया जावेगा।  
इस अवसर पर मुखय अतिथि श्रीमती ममता शर्मा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. चारू वलीखन्ना, सदस्या एवं म.प्र. प्रभारी, राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली के साथ ही श्री राजेन्द्रकुमार, भापुसे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुमु भोपाल, श्री विपिन माहेश्वरी, भापुसे, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर, श्री राकेश गुप्ता, भापुसे, उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर, श्री विनीत कपूर, एडीसी टू गवर्नर म.प्र.भोपाल एवं श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इन्दौर की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यशाला का शुभारंभ किया जावेगा ।  
उक्त कार्यशालाओंमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक स्तर तक के अधिकारीगण प्रतिभागी होंगे। इस कार्यशाला का उद्‌देश्य राष्ट्रीय स्तर के मानद व्याखयानदाताओं के द्वारा जेंडर सेंसिटाईजेशन प्रशिक्षण एवं महिला विरोधी अपराध नियंत्रण सम्बन्धी प्रशिक्षण की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जाकर जेंडर सुग्राह्‌यता तथा पुलिस कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिये पुलिस बल को तैयार करना है। प्रशिक्षण के दौरान मैदानी इकाईयों एवं प्रशिक्षण संस्थाओं में पदस्थ अधिकारियों को प्रशिक्षक के तौर पर विकसित किया जावेगा ताकि वे अपनी इकाईयों में पदस्थ अधीनस्थ स्टॉफ को महिलाओं के विरूद्ध घटित होने वाली हिंसा में संवेदनशीलता के साथ त्वरित एवं सार्थक कार्यवाही करने के लिये प्रशिक्षित कर सकें । 

03 आदतन व 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदनव 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 स्थायी, 55 गिरफ्तारी व 192 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 24 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जुलाई 2013 को 11 स्थायी, 55 गिरफ्तारी व 192 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 जुलाई 2013- पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2013 को 11.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निर्मल लॉन्ड्री के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 23/4 बीके सिंधी कॉलोनी निवासी राजकुमार पिता गुरूमुख (55) तथा सदर निवासी मनोज पिता गुरूमुख (37) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
               पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23जुलाई 2013 को 13.30 बजे बरलाई जागीर रेल्वे क्रासिंग के पास गुमटी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलेंशक्कर फेक्ट्र बरलाई जागीर क्षिप्रा निवासी लाखन पिता बाबूलाल (22) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 870 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 जुलाई 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2013 को 09.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर धार रोड झलाडा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले झलाडा निवासी कमल पिता रामसिंह (23) तथा कुम्हार कराडिया पीथमपुर निवासी मांगीलाल पिता अनूपसिंह (52) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रूपये कीमत की 60 लीटर शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2013 को खुडैल थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले डबल चौकी निवासी विजय पिता सुभाष (28), 8 मील निवासी सुभाष पिता रमेश (30) तथा ग्राम 8 मील इंदौर निवासी दिनेश पिता बेहराजी (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1710 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देशी तथा 15 लीटर कच्ची शराब बरामद कीगयी।
              पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2013 को 19.20 बजे आराधना नगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 105 आमृकुंज कॉलोनी निवासी रविन्द्र पिता दुलीचन्द्र गहलोद (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1620 रूपये कीमत की 54 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
                पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2013 को 19.30 बजे गणेश नगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राहुल पिता बाबूलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस थाना संदरबाजार द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2013 को 21.30 बजे साउथ गाडराखेडी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 186 साउथ गाडरा खेडी इंदौर निवासी संतोष पिता ठाकुर सिंह (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
                 पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 जुलाई 2013 को 19.30 बजे बरलाई जागीर चौराहा क्षिप्रा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सुभाष पिता गंगाराम (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 22 क्वाटरदेशी शराब बरामद की गयी। 
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।