Thursday, August 1, 2013

थाना खजराना क्षैत्र के 07 चोरियो तथा राजेन्द्र नगर की चोरी का पर्दाफाश

 आरोपी गिरफ्तार 4 फोरव्हीलर वाहन सहित सोने चादी के जेवरात, लेपटाप सहित करीबन 15 लाख                
  का माल बरामद पुलिस को मिली बडी सफलता।

इन्दौर -दिनांक 31 जुलाई 2013- सन 2012 से लगातार सन 2013 तक थाना खजराना क्षैत्र मे कादर कालोनी ,गोयल विहार , मानवता नगर ,संचार नगर मे चोरियो से पुलिस को छकाने वाला आरोपी अन्ततः हुआ गिरफ्तार सन 2012 मे साईकृपा कालोनी मे स्कार्पियो कार चोरी की विवेचना के दौरान आरोपी के साथीदारान बाबू खान आदि पुलिस खजराना द्वारा गिरफ्तार किया गया तभी से आरोपी अजहर की तलाश पुलिस टीम द्वारा मुम्बई चीता केम्प ,नवी मुम्बई वासी आदि जगहो पर जाकर की गई थी तथा अजहर के पैतृक निवास खांन कालोनी महू मे भी तलाश की गई लेकिन आरोपी नही मिला इसी बीच 2013 मे मे फरियादी आलोक नगर निवासी सुरेश यादव के यहाँ क्रेडिट कार्ड  जिसमे लाखो रुपये का बैलेन्स था की चोरी होने पर दुबई मे फरियादी का भाई निवासरत है सुरेश यादव द्वारा जब जब भी चोर द्वारा क्रेडिड क्रार्ड से पैसे निकाले जाते तब तब श्री यादव द्वारा पुलिस को जानकारी दी जाती रही उस जानकारी के आधार पर सी.सी टीवी  फुटेज निकाले गये जिसमे आईटेन लाल रंग की कार के साथ बडे बडे बालो वाला बदमाश द्वारा क्रेडिड कार्ड का उपयोग कर पैसे निकाले जाता पाया जाने पर उक्त कार एव व्यक्ति का पीथमपुर सहित हर सम्भावित जगह तलाश करने पर कनाडिया क्षैत्र आईटेन लाल रंग की कार MP09CB3436 सहित उक्त हुलिया का व्यक्ति के घुमने की सुचना प्राप्त होने पर उपनिरीक्षक आर.पी.सिह आर.विजेन्द्र सिह एव आर. शिवप्रसाद मिश्रा एव आर.विष्णु मीणा को पकडने हेतू सीएसपी विजय नगर के के शर्मा एंव,टी.आई खजराना सी.बी.सिह एव टी.आई कनाडिया आर.डी कानवा द्वारा जाल बिछाया गया अन्ततः सफलता हाथ लगी एव कार सहित उक्त बदमाश को पकडने मे कामयाबी हाथ लगी नाम पता पूछने पर पहले बदमाश ने अपना नाम सब्बीर बताया तथा मुम्बई का रहना बताया लेकिन प्र.आर. राकेश सिह चौहान की नजर से आरोपी बच सका पूर्व से प्राप्त फुटेज के आधार पर प्र आर द्वारा पहचान कर बताया की यह अजहर शेख पिता शमसुद्दीन नामक व्यक्ति है इस पर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना सही नाम कबूल करते हुवे बताया की उसका नाम अजहर शेख ही है तथा मूलतः खान कालोनी महू का रहने वाला है तथा बताया की वारदात करने के बाद वह मुम्बई अपने ससुराल मे चला जाता था पुलिस का दबाव पडने पर भाग जाता था बाद काफी दिनो से पीथमपुर की राजतिलक लाज मे कमरा लेकर रहना बताया खजराना पुलिस एंव कनाडिया पुलिस द्वारा टी.आई द्वय द्वारा अपने अधिनस्थ अधिकारी कर्मचारियो की मदद से  पूछताछ करने पर उक्त आरोपी अजहर द्वारा थाना खजराना क्षैत्र की सात एव थाना राजेन्द्र नगर क्षैत्र की चोरी की वारदात करना कबूल किया अज्ञात आरोपी की लगातार तलाश पुलिस द्वारा की गई महू खान कालोनी निवासी अजहर शेख पिता शमशुद्दीन शेख उम्र 24 साल को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की गई जिसने  कादर कालोनी खजराना ,गोयल विहार ,मानवता नगर संचार नगर मे हुई चोरीयो की घटना घटित करना कबूल किया जिससे उक्त आरोपी द्वारा दो फोरव्हीलर वाहन  की चोरी करना कबूल किया तथा इसके कब्जे से सोना चाँदी के जेवरात जो की संचार नगर मानवता नगर वैभवनगर कादर कालोनी गोयलविहार से चोरी किया जाना पाया गया चोरी की रकमो से नगदी रुपये से मुम्बई मे एशो आराम अय्याशी मे खर्च करना बताया,सोना चाँदी के जेवरात आदि लेपटाप, टी.वी ,एलसिडी, घडी चाँदी के सिक्के आदि आरोपी से जप्त हुए है,करीबन दस लाख नब्बे हजार रुपये का मश्रुका है जिसमे एक कार पूर्व मे जप्त की गई है सम्पूर्ण घटना क्रम का खुलासा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर जिला (पूर्व)श्री .पी.त्रिपाठी, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आबिद खान जिला इन्दौर (पूर्व) तथा श्रीमान सी.एस.पी महोदय विजय नगर श्री.के.के.शर्मा के मार्गदर्शन मे टी.आई खजराना सी.बी.सिह टी.आई कनाडिया आर.डी कानवा उपनिरीक्षक .के.शेषा ,उपनिरीक्षक आर.पी.सिहं उपनिरीक्षक उनि एस.के.त्रिपाठीसउनि के.के.शर्मा सउनि डी.एस.पवार प्रआर. राकेश चौहान आर.विजेन्द्र  आर. नरेन्द्र आर. शिवप्रसाद मिश्रा आर. विष्णु मीणा तथा आर सुरेश द्वारा उल्लेखनीय कार्य कर बड़ी सफलता प्राप्त की गई