Monday, August 19, 2013

चोरी की 06 मोटरसायकले आजाद नगर पुलिस द्वारा बरामद

इन्दौर - दिनांक 19 अगस्त 2013- थाना आजादनगर पुलिस द्वारा 04 सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार कर उनके पास से विभिन्न थाना क्षैत्र से चोरी की गयी 06 मोटरसायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री रामजी श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्री एस.एम. जैदी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी आजाद नगर व उनकी टीम के आरक्षक दीनदयाल व राजेश भाटिया द्वारा शान्ती नगर कलाली के पास चार लड़को नाना उर्फ रणजीत (19) निवासी पिपल्यिाहाना, रोहित जाटव (19) निवासी मूसाखेड़ी इंदौर व अन्य दो किशोरों को संदिग्ध हालत में खड़ा देखा, पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नही दे पाये। जिनसे सखती से पूछताछ करते चोरी की नियत से खड़ा होना बताया, जिन्हे पकड़कर इनके कब्जे से चन्द्रपुरी कॉलोनी से चोरी गयी मोटरसायकल टीव्हीएस विक्टर क्रं. एमपी-09/जेडब्ल्यू/4311 बरामद हुयी। इन चारों से पूछताछ के आधार पर आजादनगर क्षेत्र से चोरी की गयी मोटरसायकल हीरोहोन्डा सीडी एमपी-09/क्यू/9332, थाना खजराना क्षैत्र सेचोरी की गयी मोटरसायकल हीरोहोन्डा स्टेनर क्रं. एमपी-09/एमयू/0688, भंवरकुऑ क्षैत्र से चोरी की गयी मोटरसायकल बजाज पल्सर क्रं. एमपी-09/एमपी/4111, मोटरसायकल एमपी-11/बीसी/5897 व एक अन्य बिना नंबर की मोटरसायकल जो विभिन्न स्थानों पर खड़ी की गयी थी, बरामद की गयी। मोटरसायकल के मालिकों की तलाश की जा रही हैं। 
किशोरों की यह गैंग पहले मोटरसायकल चोरी कर मौज मस्ती कर पेट्रोल खत्म हो जाने पर छोड़ देते थे, लेकिन अब मोटरसायकल बेचने की फिराक में थे। आरोपियों से पूछताछ जारी हैं, इनसे अभी और भी चोरी की मोटरसायकल बरामद होने की संभावना है।

03 आदतन व 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक 19 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थाई, 12 गिरफ्तारी व 116 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 19 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अगस्त 2013 को 02 स्थाई, 12 गिरफ्तारी व 116 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलतें मिलें 18 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 अगस्त 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2013 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजकुमार ब्रीज के नीचे इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले संतोष, कालूराम, भारत, कपिल, मोहन, विनय, विनोद तथा सतीश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7890 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
            पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2013 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले समीर, सलमान, राजेश, पांडू, सुभम, राजेश, दिनेश तथा बबला को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 625 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्टके तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 अगस्त 2013- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2013 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले रमेश पिता कन्हैयालाल प्रजापति (39) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 660 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2013 को 14.10 बजे, रेल्वे कॉलोनी महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुये मिली बंडा बस्ती महूॅ निवासी शहनाज बी पति अब्दुल अजीज (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की जहरीली 10 लीटर हाथ भट्‌टी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व क्रमशः धारा 34 तथा 49 ए आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 अगस्त 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2013 को 11.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साउथ तुकोगंजइंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पान्डेरू का बगीचा निवासी दिनेश पिता मदनलाल खटिक (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2013 को 18.10 बजे, हाथीपाला इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भाट मोहल्ला निवासी हेमू उर्फ हेमंत पिता दिनेश ठाकुर (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
              पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2013 को 12.50 बजे, सैफी नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बुद्वनगर निवासी दिलीप पिता अशोक (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
             पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2013 को 09.30 बजे, एरोड्रम रोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नयापुरा निवासी सन्नी पिता नरेन्द्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
              पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2013 को 19.30 बजे, रेल्वे स्टेशन के सामने महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रामरहीम कॉलोनीनिवासी निजामुद्‌दीन पिता जाफरूद्‌दीन (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।