Wednesday, August 21, 2013

04 लाख रूपयें के सोने चांदी के जेवरात सहित आरोपी नौकर गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक 21 अगस्त 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि कल दिनांक 20 अगस्त 2013 को पलासिया थाना क्षैत्रांतर्गत फरियादी श्री पी.एन. जोशी उम्र करीबन 81 वर्ष निवासी 03 गुलमोहर कॉलोनी इंदौर के आवास में चोरी हो गयी थी। उक्त आवास में फरियादी श्री पी.एन. जोशी पिता श्री नीलकंठ जोशी (81) अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। इसी स्थान पर फरियादी श्री पी.एन. जोशी का नौकर देवबहादुर थापा पिता लोकबहादुर थापा (32) भी अपनी पत्नी तथा बच्चो के साथ रहता है। फरियादी द्वारा अपनी रिपोर्ट में नौकर देवबहादुर थापा पर ही शक जाहिर किया गया था, जिस पर से थाना पलासिया पर धारा 381 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर (पूर्व जोन-2) श्री रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्री एस.एम.जैदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया श्री शिवपाल सिंह कुशवाह व उनकी टीम के उपनिरीक्षक के.एन. शर्मा, सउनि रघुवंशी, आरक्षक जीशान तथा हरीश द्वारा संदेही नौकर देवबहादुर थापा को पकड़कर पूछताछ की गयी तो वह चोरी के संबंध में मना करता रहा। काफी प्रयासों तथा सतत पूछताछ पर वह टूट गया तथा उसने चोरी करना स्वीकार किया। चुराया गया मश्रुका कीमती करीबन 4 लाख का जिसमें सोने का 01 हार, 01 मंगलसूत्र, चैन, हीरे के 01 जोड़ी टॉप्स, सोने के 03 जोड़ी कान के टॉप्स, 01 जोड़ी नथ, 02 जोड़ी कान की बाली, अंगूठी, साड़ी क्लिप, चांदी की अंगूठी नग सहित, पायजेब आदि पुलिस पलासिया द्वारा संदेही नौकर देवबहादुर थापा के घर से बरामद किया गया।
उपरोक्त आरोपी देवबहादुर थापा फरियादी के यहॉ करीबन 13 साल से नौकरी कर रहा था। उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त मश्रुका बरामद किया गया तथा आरोपी से पूछताछ जारी है।

03 आदतन व 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक 21 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 स्थाई, 31 गिरफ्तारी व 125 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 21 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अगस्त 2013 को 14 स्थाई, 31 गिरफ्तारी व 125 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 अगस्त 2013- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2013 को 04.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महारानी रोड़ इंदौर से घोड़ी दानों से जुऑ खेलतें हुये मिलें गीरीशतथा रवि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3220 रूपयें नगदी तथा 02 घोड़ी दानें बरामद किये गये। 
           पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2013 को 01.00 बजे, गोपाल बाग इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें अनिल, अमित, विशाल, दीपक तथा चंद्रकुनाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2013 को 14.15 बजे, पिपली रोड़ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले पप्पू पिता देवीसिंह जाट (21) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 अगस्त 2013- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2013 को 09.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विश्वास नगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले विनोद पिता प्रभूनाथ सिंह राजपूत (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 800 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 अगस्त 2013- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2013 को 18.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बदक मोहल्ला तिराहा महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सेवामार्ग महूॅ निवासी सादिक पिता सत्तार (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2013 को 17.40 बजे, बेटमा नाका से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम तकीपुरा निवासी सोहन पिता देवीसिंह बंजारा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 01 छुरा जप्त किया गया।
            पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2013 को 10.15 बजे, ग्राम घाटा बिल्लौद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गनई थाना भैरूगढ़ उज्जैन निवासी अंतरसिंह पिता कृपाचंद्र (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 01 छुरा जप्त किया गया।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।