Sunday, August 25, 2013

महूॅ पुलिस द्वारा 04 नकबजन पकड़े गये, करीब 01 लाख 50 हजार रूपयें का मश्रुका बरामद

इन्दौर - दिनांक 25 अगस्त 2013- महू थाना क्षैत्रांतर्गत रेल्वे कॉलोनी, खान कॉलोनी, कंचन विहार, एमईएस कॉलोनी में हो रही चोरियों के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूॅ श्री अरविन्द तिवारी के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस महूॅ श्री अरूण मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महूॅ दिनेश सिंह चौहान व उनकी टीम के प्रआर. परमानन्द, आरक्षक मुन्नालाल तथा केदार द्वारा अब्दुल अजीज पिता अब्दुल मजीद (40) निवासी बण्डा बस्ती थाना बड़गौंदा, शहनाज बी पति अब्दुल अजीज निवासी बण्डा बस्ती महूॅ, मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद हारून (30) निवासी सदर तथा हफीज पिता इब्राहिम (30) निवासी सदर को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ के दौरान इन्होनें महूॅ शहर में विभिन्न स्थानों पर 10 चोरिया करना स्वीकार किया। आरोपियों से 03 टीवी, 07 गैस टंकी, 09 सियरा कंपनी फ्लेशिंग, कपड़े, सोने के जेवर, पुराना रेडियों, म्युजिक सिस्टम, डीवीडी, लेपटॉप आदि कुल कीमती करीबन 01 लाख 50 हजार रूपयें का मश्रुका जप्त किया गया। उनि जी.एस. पाराशर, बी. के. गोयल, एस.आर. जमरा, आर. केदीक्षित, सउनि एन.डी. शेख, एम.एल. डाबर, बन सिंह जमरा, दीप, कमल, देवेन्द्र, अनिल अहिरवार, प्रकाश तथा महिला आरक्षक के द्वारा सराहनीय कार्य करते हुये माल बरामद किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, इनसे और भी चोरियों का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

18 आदतन व 71 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक 25 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आतदन व 71 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थाई, 31 गिरफ्तारी व 127 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अगस्त 2013 को 05 स्थाई, 31 गिरफ्तारी व 127 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2013- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2013 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नरसिंग टेकरी हरसिद्धी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले जितेन्द्र, विशाल, सत्यम,गोलू उर्फ तरूण, धमेन्द्र तथा महात्मा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 640 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2013- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2013 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामदेव मंदिर के पास जिंसी हाट मैदान से अवैध शराब ले जाते हुये मिले अमन कचहरी इमली बाजार इंदौर निवासी जयेश पिता संजय (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2013 को 20.00 बजे, राई वाले की दुकान के पास सुदामानगर झोपडपट्‌टी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मयूर पिता हरिराम (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2013 को 22.30 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका किराना दुकान के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 124/2 मुखर्जी नगर निवासी हेमु उर्फ घोडे वाला पिता देवीलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे एम 12 बोर का देशी कट्‌टा मय जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2013 को 19.00 बजे, मनीष मेडीकल के सामने विनोबा नगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले शिव पिता दीनदयाल (46) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2013 को 15.00 बजे, एमआर-10 चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 93 एफ लवकुश आवास बिहार निवासी दिग्विजय सिंह उर्फ दिग्गी पिता वीरेन्द्र (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2013 को 18.30 बजे, सुदामानगर झोपडपट्‌टी से अवैधरूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संतोष पिता शंकरलाल (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 01 छुरा जप्त किया गया।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।