Thursday, August 29, 2013

02 आदतन व 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक 29 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थाई, 19 गिरफ्तारी व 100 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 29 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अगस्त 2013 को 05 स्थाई, 19 गिरफ्तारी व 100 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 अगस्त 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2013 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रिगल चौराहा के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें एमजी रोड़ इंदौरनिवासी रमेश पिता रामचंद्र (52) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 अगस्त 2013- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2013 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोपुर चौराहा इंदौर से मोटरसायकल क्रं. एमपी-09/एमएन/1993 पर अवैध शराब ले जाते हुये मिले सिल्वर पैलेस निवासी प्रकाश पिता गोपीचंद्र खत्री (52) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2800 रूपये कीमत की 02 पेटी किंगफिशर बियर बरामद की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2013 को 21.00 बजे, जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राहुल पिता रामलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2240 रूपये कीमत की 32 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2013 को 10.00 बजे, रेल्वे पुलिया के पास महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले माल रोड़ महूॅ निवासीनटराज उर्फ कप्पा पिता रजनीश स्वामी (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 10 लीटर जहरीली शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34/49ए आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 अगस्त 2013- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2013 को 11.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवास नाका देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शिवाजी मार्ग ठाकुर मोहल्ला देपालपुर निवासी बनेसिंह पिता पदमसिंह (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।