Thursday, September 5, 2013

चुनाव पूर्व गुण्डा विरोधी व वाहन चैकिंग अभियान

इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2013- पुलिस उप महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता द्वारा चलाये जा रहे गुण्डा विरोधी एवं वाहन चैकिंग के तहत मल्हारगंज अनुभाग के थाना मल्हारगंज /सदरबाजार/ एवं एरोड्रम क्षेत्र मे आज दिनांक 5/9/13 को अभियान चलाया गया जिसमें अनुभाग को 80 पुलिस कर्मी अभियान के लिये प्रदान किये गये थे । सुबह के समय मे अनुभाग के सभी रास्तो, चौराहो पर पुलिस कर्मी चैकिंग करते नजर आये। अभियान के दौरान 93 मोटर साईकिल तीनो थानो मे जप्त की गई। जिसमे अधिकांशतः पेपर होना नही पाया गया। कई वाहन अपराध मे शामिल होने से इंकार नही किया जा सकता है जिसकी जॉच की जा रही है ।
दुसरे सत्र मे शाम 5 बजे से 8 बजे तक टॉप टेन गुण्डो के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमे थाना मल्हारगंज से 09 थाना एरोड्रम से 07 एवं थाना सदरबाजार से 04 गुण्डो को खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। जिनके विरूद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही की जा रही है ।
         पुलिस के इस प्रकार के अभियान से क्षेत्र की जनता ने मुक्त कंठ से प्रद्गांसा की है । अभियान मे स्वयं पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ,पुलिस अधीक्षक पश्चम श्री अनिल सिंह कुशवाह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनय पॉल के निर्देशन मे संचालित की गई। इस प्रकार के अचानक अभियान से जहॉ गुण्डो मे भय व्याप्त हुआ है वहॉ क्षेत्र की जनता खुश हुई है ।

29 आदतन व 53 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आतदन व 34 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

23 स्थायी, 71 गिरफ्तारी व 198 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 सितंबर 2013 को 23 स्थायी, 71 गिरफ्तारी व 198 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 17 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2013- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2013 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शंकर चौधरी के मकान के पास लुनियापुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वाराहार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले तुलसी, बसंत, किशोर, धन्नालाल तथा देवेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2380 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2013 को 19.35 बजे, माई का मंदिर राज मोहल्ला इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले सुजीत, शिव, गब्बर, कल्लू तथा गोविन्द को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1760 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2013 को 14.30 बजे, ए बी रोड मालवा ढाबा के पीछे मैदान से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले सिकंदर, मकसूद, इशरत, इरशाद, मुकीम तथा घनश्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1410 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2013 को 14.05 बजे, हनुमान मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर निवासी मोनू उर्फ शिवराज (25) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 830 रूपयें नगदी सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2013- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हातोद थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम फूल ताडिया रोड निवासी गिरधर पिता नूरसिंह भिलाला (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2550 रूपये कीमत की 11 क्वाटर  तथा 05 बोतल देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2013 को 14.10 बजे ग्राम आगरा यात्री प्रतीक्षालय के पीछे से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम आगरा निवासी भारत सिंह पिता कालुसिंह (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2013 को ग्राम मेढक बाग रोड से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले छतरसिंह पिता भंवरसिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर2013 को 16.00 बजे, मोरघ हाट फांटा इंदौर नेमावर रोड से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले प्रहलाद पिता दीपसिहं (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 815 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 317/3 मुखर्जी नगर निवासी सागर पिता रामचन्द्र (25) तथा 104/93 बदर का भट्‌टा बाणगंगा निवासी रवि उर्फ शिवा पिता रामप्रकाश (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 खुकरी व 01 चाकू जप्त किया गया।
           पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2013 को 21.30 बजे, श्यामनगर तिराहा गौरी नगर मैन रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 287 बीणा नगर इंदौर निवासी हिमांशु पिता विजय (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से01 तलवार जप्त की गयी।
            पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2013 को 18.00 बजे मदिना गेट आजादनगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 38 मीना पैलेस आजादनगर इंदौर निवासी नसीर पिता निसार (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
           पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2013 को 12.10 बजे राजू गैरेज वाली गली आनंद नगर रेल्वे पटरी के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 34 आनंद नगर इंदौर निवासी बल्या उर्फ महेन्द्र पिता रमेश (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 04 सितंबर 2013 को 11.00 बजे भेजीरेला गली जामली से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले प्रेमनगर जामली निवासी सुखदेव पिता हरमेवाडा (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।