Friday, September 13, 2013

अर्न्तराज्यीय चार पहिया वाहन चोर एवं एमटीएम लूट करने वाले धराये

इन्दौर -दिनांक 13 सितंबर 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं श्री दिलीप सोनी को शहर मे बढ रही चोरी की वारदातों को रोकने एवं अपराधियों को पकडने के लिये निर्देशित किया था। इस पर निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक भारत ंिसह यादव की टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कुछ व्यक्ति चोरी की गाडी बैचने हेतु इंदौर आये है। जिस पर बताये नंबर जीजे 1 डबल एक्स 9242 तूफान क्लासिक सिल्वर रंग की गाडी को जाते रोका गया, जिसमें 3 लड़के बैठे पाये गये। पूछताछ करने पर ड्रायवर द्वारा अपना नाम रवि पिता राजकुमार यादव (20) निवासी कृष्णा नगर एफ 1 43 शक्ति चौक पार्श्वनाथ अहमदाबाद हाल मुकाम गोंिवंद नगर खारचा राम नारायण यादव का मकान 89 एवं अन्य दो जिसमें सुंदर उर्फ भय्‌यू उर्फ खेरू जाति भिलाला नि ग्राम जोबट जिला अलीराजपुर हाल रोहित इंड्रस्ट्रीज बाणगंगा इंदौर, एवं अनिल पिता इंदर सिंह भील नि 93 मार्तण्ड नगर इंदौर रहना बताया। उक्त वाहन के कागजात चैक करनेपर कोई कागजात पेश नही कर सका और पुलिस को बरगलाने लगा।  
                शंका होने पर तीनों व्यक्तियो से कडाई से पूछताछ कराने पर रवि पिता राजकुमार उक्त गाडी उसने गुजरात अहमदाबाद से चोरी करना बताया। जिस पर गहन पूछताछ करने पर जानकारी आई की तीनों व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति होकर अपराध घटित किये है। उनके द्वारा बताये अपराधों में थाना भंवरकुआ में दिनांक 03.04.13 को स्टेट बैंक शाखा इंदौर के खंडवा रोड पर स्थित दिगंबर स्कूल के सामने वाले एटीएम में रवि और खेरू द्वारा अन्य फरार आरोपी मांगी नि सुंदर नगर बाणगंगा इंदौर के द्वारा एमटीएम के कांच फोडकर अंदर घुसकर लूट कर रहे थे तभी एमटीएम में पदस्थ गार्ड देप बकस पिता दिलीप मालवीय नि पत्थर मुडला के विरोध करने पर एमटीएम के अंदर खींच कर उसके सिर पर टामी से मारा था जिससे खून बहने लगा और गार्ड इनसे छुटकर रोड पर भागा और चिल्लाने लगा जिससे आरोपी भाग गये थे। जिसमें अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया था एवं घटना दिनांक से ही अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु सतत्‌ प्रयास किये जा रहे थे। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार थे। आरोपियों को पकडकर मय गाडी केअग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया। अन्य प्रकरण के संबध में भी आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपी पूर्व से ही अपराधिक प्रवृत्ति के है जिनके विरूद्ध थाना भंवरकुआ व बाणगंगा में मारपीट, चोरी, लूटपाट के अपराध दर्ज होना पता चला है। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक सोमा मलिक टीम के सउनि भारत सिंह यादव, प्रआर तेज सिंह, आर सुरेश मिश्रा, रणवीर सिंह, रमेश योगेश्वर, श्याम पटेल, जितेन्द्र सेन, योगेश परमार, भीम ंिसह का सराहनीय योगदान रहा।

यातायात प्रशिक्षण शिविर का समापन

इन्दौर -दिनांक 13 सितंबर 2013- आज दिनांक 13 सितंबर 2013 को इंदौर यातायात पुलिस द्वारा विद्यालयीन बच्चों को यातायात शिक्षा प्रदान करने के उद्‌देश्य से गठित सड़क सुरक्षा दल में सम्मिलित 20 विभिन्न विद्यालयों के 350 बच्चों का प्रशिक्षण शिविर एडवांस एकेडमी में प्रारंभ किये गये कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में आज बच्चों को यातायात प्रबंधन, दुर्घटनाओं के कारण एवं उसके रोकथाम के साथ खेल-खेल में बच्चों को यातायात की शिक्षा प्रदान की गयी और कार्यक्रम के समापन पर श्री राकेश गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षकइंदौर शहर के द्वारा बच्चों को भी पुरूस्कृत किया गया।

नगर सुरक्षा समिति का जनजागरण अभियान

इन्दौर -दिनांक 13 सितंबर 2013- इंदौर नगर में नकली पुलिस द्वारा बुजुर्ग नागरिकों को ठग कर गहने उतरवा लिये जाते हैं, ऐसे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। इसी तारतम्य में नगर सुरक्षा समिति ने नागरिकों को सावधान करने हेतु पिछले दिनों रीगल चौराहा, गीता भवन चौराहा, विजय नगर, राजवाड़ा पर जन जागरण अभियान चलाया था। आज कस्तूरी गार्डन में एक सभा रखी गयी जिसमें शहर के वरिष्ठ नागरिकों को एक जगह इकट्‌ठा कर पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री आबिद खान के आतिथ्य में नगर पुलिस अधीक्षक के.के. शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों को समझाईश दी कि वृद्वों को गहने पहनाने के साथ ये भी बतायें कि पुलिस कभी गहनें नही उतरवाती हैं। सभा में सिनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के श्री एन.एस. जादौन, श्री एस.के. सिंध, श्री मकसूद भाई उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन श्री रमेश शर्मा तथा आभार प्रदर्शन श्री अमर जीत सिंह सूदन ने किया।

''द्वितीय नेशनल साईबर क्राईम ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन''




इन्दौर -दिनांक 13 सितंबर 2013- पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल,इंदौर में ''द्वितीय नेशनल साईबर क्राईम ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन'' दिनांक 13.9.2013 को इंदौर संभाग के संभागायुक्त श्री संजय दुबे के मुखय आतिथ्य में संपन्न हुआ । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 2.9.2013 से 13.9.2013 की अवधि में संचालित हुआ।
बीपीआरएंडडी द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु भारतीय सेना के अतिरिक्त केंद्रीय अर्द्धसेनिक बलों, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ एवं देशभर के 15 राज्यों से आये उप निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 31 अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर के निदेशक श्री वरूण कपूर एवं मुखय अतिथि श्री संजय दुबे द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए । 
इस अवसर पर निदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर तथा पुलिस अधीक्षक रेडियो श्री बी.एल.गंधर्व ने मुखय अतिथि को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया । स्वागत भाषण संस्था के उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री सी.एस.चंद्रावत द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक श्री कपूर ने पीआरटीएस संस्था का परिचय दिया एवं विगत 2 वर्षों से संस्था द्वारा लगातार कीजा रही प्रगति एवं भविष्य की प्रशिक्षण संबंधी उन्नयन क्षमताओं के बारे में मुखय अतिथि को अवगत कराया । श्री कपूर ने बताया कि संस्था में 7 विधाओं एवं 3 सेमिनारों में अब तक 40 प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराये गये है और लगभग 1500 पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया- जिसमें आईटी एक्ट के बारे में नेशनल लॉ युनिवर्सिटी में साईबर लॉ के विभागाध्यक्ष श्री अतुल पाण्डे, कंप्यॅूटर बेसिक्स के बारे में एप्टेक कंप्यूटर के विशेषज्ञ श्री पीयूष सोलंकी, नेटवर्किंग बेसिक्स के लिये डीएवीवी के आई.ई.टी. विभाग के विशेषज्ञ, नेटवर्किंग सिक्युरिटी विषय पर जीएसआईटीएस के विशेषज्ञ, साईबर क्राईम विषय पर टीसीएस में डिजिटल फोरेंसिक्स के ग्लोबल हेड श्री कृष्णा शास्त्री और सिग्निफिकेंट साईबर सिक्युरिटी के श्री मनीष जैन, साईबर अपराधों के अनुसंधान विषय पर अति. पुलिस महानिदेशक श्री आर.के.मिश्रा, साईबर क्राईम सीन मैनेजमेंट विषय पर श्री ओमवीर सिंह, डायरेक्टर, ब्म्त्ज् (भारत-सरकार के ईलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन विभाग के अधीन) श्रीएस.बाबू सीनियर सांईटिफिक ऑफिसर, ब्म्त्ज्, नईदिल्ली, सीडीआर एनालिसिस विषय पर उप पुलिस अधीक्षक रेडियो श्री सुदीप गोयनका, ई.मेल ट्रेसिंग विषय पर इंटरनेट एंड मोबाईल एसोसियेशन ऑफ इंडिया के कंसल्टेंट श्री रक्षित टंडन, सोशल नेटवर्किंग क्राईम इंवेस्टिेशन विषय पर अति.पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह, श्री रामजी श्रीवास्तव, उपुअ सायबर सेल श्री दीपक ठाकुर एवं बैंकिंग फ्राड विषय पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर श्री रमेश रामनानी एवं श्री गोविंद शर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।  
इस अवसर पर भारतीय सेना से आये अधिकारी सूबेदार श्री डी.एस. अधिकारी, अर्द्ध सैन्य बल सीआरपीएफ के सहायक सेनानी श्री पवित्र चक्रवर्ती एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के निरीक्षक श्री अनिरूद्ध प्रसाद पाण्डे ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभवों को बांटा और ऐसे प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी व लाभकारी बताते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। 
मुखय अतिथि संभागायुक्त इंदौर श्री संजय दुबे ने अपने उद्‌बोधन में सर्वप्रथम संस्था निदेशक श्री वरूण कपूर व समस्त स्टॉफ को इस महत्वपूर्ण सत्र को आयोजित करने हेतु बधाई दी । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्योंके पुलिस बल, सेना एवं अर्द्धसैनिक बल से आये पुलिस अधिकारियों द्वारा रूचि से भाग लेने एवं उनके द्वारा अपने अनुभव व्यक्त करने पर प्रशिक्षण की सार्थकता एवं उसकी सफलता पर संतोष व्यक्त किया गया । देश की सुरक्षा एवं आतंकवादी गतिविधियों को रोकने  व आधुनिक टेक्नॉलॉजी का उपयोग कर सायबर अपराध करने वाले तत्वों को रोकने की दिशा में यह सायबर प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी प्रमाणित हुआ । एक ओर जहॉं पुलिस अधिकारीगण प्रशिक्षण में रूचि नहीं लेते है, वहीं निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर द्वारा विभिन्न विधाओं में रूचिकर प्रशिक्षण कोर्सेज प्रारंभ कर देश भर के विभिन्न राज्यों, सेना एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों से पुलिस अधिकारियों को एकत्रित कर सायबर अपराध जैसे गंभीर विषय पर प्रशिक्षण प्रदान कराना इस संस्था ही नहीं प्रदेश की पुलिस एवं मध्यप्रदेश के लिये भी गौरव की बात है । सभी प्रतिभागीगण जिन्होंने यहां प्रशिक्षण प्राप्त किया वह अपने-अपने प्रदेशों/संस्थाओं में जाकर इस क्षेत्र के विशेषज्ञ के रूप में कार्य करेंगे । 
संस्था की ओर से निदेशक श्री कपूर ने मुखय अतिथि श्री संजय दुबे को प्रतीक स्वरूप ''स्मृति चिन्ह'' भेंटकिया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रांजलि शुक्ला, उपुअ (रे)  द्वारा एवं श्री सुदीप गोयनका, उप पुलिस अधीक्षक पीआरटीएस इंदौर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। 

78 आदतन व 91 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 78 आतदन व 91 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

92 स्थायी, 95 गिरफ्तारी व 286 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 13 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 सितंबर 2013 को 92 स्थायी, 95 गिरफ्तारी व 286 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 सितंबर 2013- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हातोद थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले विक्रम, रामप्रसाद, राजेश, कालू, बद्रीलाल, भानसिंह, शंकरलाल तथा महेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2250 रूपयें नगदी, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2013 को 12.45 बजे, जल्ला पटैल की गली किराना दुकान के पास खजराना से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले अल्लानूर, मुंशी, अमजद तथा शेरू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2260 रूपयें नगदी, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
              पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2013 को 17.30 बजे, रीगल चौराहा के सामने से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 562 एमजीडे इंदौर निवासी रमेश पिता रामचन्द्र (52) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी, तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

31 हजार 210 रूपयें की 624 क्वाटर, 26 लीटर अवैधशराब जप्त

इन्दौर -दिनांक 13 सितंबर 2013- इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत अवैध शराब के विरूद्व कार्यवाही करते हुये कुल 624 क्वाटर, 26 लीटर अवैध शराब कीमती 31 हजार 210 रूपयें की बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 सितंबर 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 2621 जगन्नाथ नगर इंदौर निवासी सोनू उर्फ विजय पिता छतरसिंह (25) तथा 85 विजयवर्गीय नगर इंदौर निवासी मोनू पिता प्रहलाद (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 01 तलवार तथा 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2013 को 11.55 बजे, चमेली पार्क के कोने के पास की गुमटी के पास गोयलनगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 76 गुर्जरखेडी मुक्ती धाम के पीछे महू निवासी नरेन्द्र उर्फ मोंटु पिता महेश(27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 रिवाल्बर जप्त की गयी।
          पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2013 को 15.15 बजे, नायता मुंडला कांकड से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पत्थर मुंडला कांकड निवासी अनवर हुसैन पिता मोह0 युसूफ (47) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2013 को 08.55 बजे, ग्राम सोनवाय व भैसलाय के बीच से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम आमखो थाना नायता जिला धार निवासी बंशीलाल पिता फूलचन्द्र भील (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 12 सितंबर 2013 को 13.30 बजे, शिवकृपा होटल के सामने छोटी ग्वालटोली से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इंदिरा कालोनी पिपाड सिटी जोधपुर राजस्थान निवासी महेन्द्र उर्फ बन्ना पिता प्रेमसिंह राजपूत (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।