Monday, September 16, 2013

गणेश विसर्जन चल समारोह की यातायात व्यवस्था



इन्दौर -दिनांक 16 सितंबर 2013- दिनांक 18.9.2013 को गणेद्गा विसर्जन चल समारोह की यातायात व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए अति.पु.अ.यातायात सुश्री अंजना तिवारी ने बताया कि पूरे चल समारोह मार्ग विश्रांति चौराहा, मालवा मिल चौराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड़ चौराह, एमजी रोड़, किद्गानपुरा छत्री, फ्रूट मार्केट, नन्दलालपुरा चौराहा, यद्गावंन्त रोड़ चौराहा, नरसिंह बाजार चौराहा, शीतला माता बाजार, गोराकुण्ड चौराहा, खजूरी बाजार, सुभाष चौक, राजवाड़ा से मृगनयनी चौराहा, नगरनिगम चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा को एक साथ प्रतिबंधित न किया जाकरवाहनों की श्रेणी अनुसार चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा ताकि सामान्य आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
लोक परिवहन वाहनों की मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
चल समारोह की व्यवस्थान्तर्गत दोपहर 14.00 बजे से निम्नानुसार मार्गों पर लोक परिवहन वाहनों के लिए अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू की जावेगी।
इन्दौर से उज्जैन जाने वाली बसों के संबंध में:-
इन्दौर से उज्जैन की ओर आने जाने वाली समस्त बसें सरवटेबस स्टैण्ड से छोटी लाईन रेल्वे स्टेद्गान पटेल प्रतिमा, नेहरू चौक, व्हाईट चर्च, कुषि कॉलेज, पिपलियाहाना, रिंग रोड़, मालवीय पेट्रोल पम्प, विजयनगर, एमआर 10 भौरासला होकर आ जा सकेंगी। उज्जैन की तरफ आने जाने वाली बसों हेतु वल्लभ नगर, राजकुमार ओव्हर ब्रिज, मरीमाता चौराहा होकर भौरासला चौराहा तक का मार्ग दोपहर 14.00 बजे से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
उज्जैन से आने जाने वाले लोक परिवहन वाहनः-
उज्जैन रोड़ से आने जाने वाले समस्त प्रकार के लोक परिवहन वाहन जो आगरा, मुम्बई मार्ग से मुम्बई की तरफ जाना चाहते हैं ऐसे सभी प्रकार के लोक परिवहन वाहनों को भौरासला चौराहा, एमआर-10 होते हुए विजयनगर से रिंग रोड़ बाईपास होते हुए आवागमन कराया जाएगा
देवास से उज्जैन की ओर जाने वाले वाहनः-
देवास से उज्जैन की ओर जाने वाले सभी लोक वाहन मालवीय पेट्रोल पम्प, विजयनगर चौराहा, एमआर-10 भौरासला चौराहा होकर उज्जैन की ओर आ जा सकेंगे।
धार रोड़ से आने वाले वाहनों के संबंध में:-
धार रोड़ से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो आगरा मुम्बई मार्ग से देवास की ओर जाना चाहते हैं वो धार रोड़ से पद्गिचमी रिंगरोड़, फूटी कोठ, रेती मण्डी से राजीव गॉधी चौराहा, आसाराम बापू चौराहा, तेजाजी नगर होर बाइपास मार्ग से देवास की ओर जा सकेंगे। धार रोड़ से मुम्बई जाने वाले लोक परिवहन वाहनों का मार्ग बाया चन्दन नगर फूटी कोठी, रेती मण्डी, राऊ बाइपास होकर मुम्बई जा सकेंगे।
खण्डवा रोड़ से आने वाले वाहनों के संबंध में:-
खण्डवा रोड़ से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो उज्जैन की तरफ जाना चाहते हैं ऐसे सभी लोक परिवहन वाहन तेजीजीनगर चौराहा, देवगुराडिया, झलारिया बाइपास से मालवीय पम्प, विजयनगर, एमआर 10 होकर भौरासला होकर उज्जैन रोड़ जा सकेंगे।
चल समारोह का एकांगी मार्गः-
प्रथम चरण में सांयकाल 17.00 बजे से जुलूस मार्ग अस्थाई तौर पर विश्रांति चौराहा, परदेद्गाीपुरा चौराहा से मालवा मिल चौराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड़ चौराहा, द्गिावालय मन्दिर डीआरपी लाईन से दरगाह चौराहे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
द्वितीय चरण में जबकि एमजी रोड़ पर यातायात का दबाव बढेग़ा ऐसे समय एमजी रोड़ को सामान्य आवागमन के लिए प्रतिबंधित करते हुए जवाहरमार्ग पर यातायात परिवर्तित कियाजावेगा। जुलूस का अगला सिरा चिमनबाग चौराहे से जेल रोड़ के मध्य आते ही एमजी रोड़ पर यातायात के दबाव को देखते हुए एमजी रोड़ का यातायात परिवर्तित किया जाकर मृगनयनी चौराहे से नगर निगर चौराहा खड़खड़िया ब्रिज होते हुए सुभाष मार्ग अथवा लोखण्डे पुल से शांतिपथ से निकाला जावेगा।
तृतीय चरण में सांयकाल 19.00 बजे से जलूस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित किया जावेगा। इस समय सभी प्रकार के शासकीय वाहनों एवं व्यवस्था में लगे वाहन डीआरपी लाईन आने जाने हेतु सांयकाल 18ण्00 बजे के उपरान्त मृगनयनी नगरनिगम चौराहा, लोखण्डे पुल, द्गिावालय मार्ग होतु हुए डीआरपी लाईन सुविधाजनक परिस्थिती में आवागमन करेंगे।
एमजी रोड, शास्त्री ब्रिज एवं पटेल ब्रिज से आकर जवाहर मार्ग से पद्गिचमी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन जवाहर मार्ग से न जाकर सैफी चौराहा से हाथीपाला, रावजी बाजार क्षेत्र से कलैक्ट्रेट होकर आगे जा सकेंगे। इसी प्रकार मरीमाता चौराहे से आकर पूर्वी क्षेत्र में आने वाले वाहन अहिल्याश्रम स्कूल से आगे नहीं आ सकेंगे भागीरथपुरा टी से भागीरथपुरा चौकी होकर परदेद्गाीपुरा चौराहे की ओर आगे का मार्ग तय करसकेंगे।
पार्किंग व्यवस्थाः-
दर्द्गानार्थियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था क्रमद्गाः द्गिावालय मार्ग, लोखण्डे पुल मैदान एवं शासकीय वाहनों की पार्किंग डीआरपी लाईन मैदान में रखी गयी है। चल समारोह का सम्पूर्ण मार्ग एवं मार्ग से जोड़े जाने वाली गलियों को किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग के लिए पूर्णरूपेण प्रतिबंधित किया गया है।
सम्पूर्ण चल समारोह के मार्ग पर रहने वाले/व्यवसाय या व्यापार करने वालों से अनुरोध है कि उक्त दिनांक को दोपहर 16.00 बजे बाद किसी भी प्रकार के वाहन पार्क न करें ताकि चल समारोह देखने आने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। चल समारोह को देखने आने वाले दर्द्गानार्थीगण अपने वाहनों को प्रेमसुख पार्किंग स्थल एवं द्गिावाजी मार्केट पार्किंग स्थल में पार्क कर सकते हैं।

जन सहयोग द्वारा निर्मित पुलिस सहायता केन्द्र का उद्‌घाटन

इन्दौर -दिनांक 16 सितंबर 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि आज दिनांक 16 सितंबर 2013 को 19.00 बजे थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत गौपुर चौराहा पर जनसहयोग द्वारा निर्मित पुलिस सहायता केन्द्र का उद्‌घाटन पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर विपिन माहेश्वरी द्वारा किया गया।

08 आदतन व 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आतदन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 11 गिरफ्तारी व 126 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 16 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 सितंबर 2013 को 05 स्थायी, 11 गिरफ्तारी व 126 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 सितंबर 2013- पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2013 को 15.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शक्कर बाजार पेशाब घर के पास चबूतरा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले अजय उर्फ अज्जू, दशांत, प्रवीण उर्फ पिंटू, विजय, विनय, ललित तथा विनय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार 360 रूपयें नगदी, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2013 को 17.20 बजे, नंदीग्राम बबूल के पेड के नीचे मालवामील ग्राउण्ड इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले गजेन्द्र, मनोज, महेश, सतीश तथा मनोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 07 हजार 680 रूपयें नगदी, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्ता

इन्दौर -दिनांक 16 सितंबर 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वाराकल दिनांक 15 सितंबर 2013 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शीतल नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले लोकेन्द्र पिता राजनाथ (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5000 रूपये कीमत की 100 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 सितंबर 2013- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मानपुर बद्री फांटा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सांई बरोदा सागोर धार निवासी इन्द्रसिंह पिता राधेश्याम (19) तथा सांई बरोदा निवासी रामपाल पिता बद्री (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2013 को 12.10 बजे, अनिल नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले छोटू उर्फ पवन पिता मनीराम (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।