Friday, September 27, 2013

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2013- इंदौर शहर में बढ़ते हुये प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुयें इंदौर शहर के पश्चिमी क्षैत्र में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से श्रीमति पद्‌मा व्यास, वैज्ञानिक प्रदूषण एवं यातायात विभाग से श्री गोविंद रावत एवं श्री अरविंद तिवारी उपपुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में निरीक्षक डी.आर. एस. चौहान व स्टॉफ द्वारा डीजल से चलने वाले 50 वाहनों को चैक किया गया तथा 20 वाहन निर्धारित मानक अनुरूप नही पाये जाने से उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की गयी।

10 आदतन व 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आतदन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

32 स्थायी, 74 गिरफ्तारी व 180 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 सितंबर 2013 को 32 स्थायी, 74 गिरफ्तारी व 180 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त 19 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2013 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडवानी प्लाजा सेकण्ड फ्लोर दुकान नं. 19 से कम्प्युटर द्वारा हार-जीत का जुआखेलते हुये मिले पंकज, विजय, पवन, आकाश, राकेश, दिनेश, सोनू तथा विवेक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 हजार 500 रूपयें नगदी तथा 03 कम्प्यूटर मय उपकरण के बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2013 को 13.20 बजे, 86/1 ओल्ड राज मोह से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले परवेज, शहनवाज, मोह अनीस, अ. वहीद तथा मनीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11 हजार 50 रूपयें नगदी तथा 10 मोबाईल फोन व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2013 को 20.10 बजे, तांगा स्टेण्ड के पास राजवाडा से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले गोविन्द पिता माधव, जीतू पिता करण सिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2150 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2013 को 21.50 बजे, पालिया पेट्रोलपंप के पास आम रोड से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले किशन पिता धन्नालाल, विक्रम पिता केशर सिंह तथा मनीष पिता जगन्नाथ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1700 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2013 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-10 चन्द्रगुप्त मोर्य चोराहा इंदौर से कार एमपी09 सीके 6044 में अवैध शराब ले जाते हुये मिले 243 वैभव नगर निवासी कन्हैयालाल पिता शंभूलाल पांडे (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50 हजार रूपये कीमत की 20 पेटी देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2013 को लसूडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पंजाबी ढाबा एबी रोड देवास नाका निवासी गिल्लू उर्फ पंकज पिता मदनलाल शर्मा (24) तथा ग्राम ढाबली इंदौर निवासी राधेश्याम पिता राम जी (53) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2700 रूपये कीमत की 02 बोतल, 08 क्वाटर अंग्रेजी शराब व 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2013 को छत्रीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले159 बालदा कालोनी निवासी जीतू पिता गोपी जाटव (30) तथा 30 ररिवदास निवासी मोनू पिता सुरेश (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2080 रूपये कीमत की 52 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2013 को किशनगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम सांतेर निवासी लाखन सिंह पिता हरिसिंह राजपूत (40) तथा ग्राम नयापुरा निवासी जयराम पिता बल्लू भील (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1320 रूपये कीमत की 36 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2013- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2013 को 21.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदानगर रोड न. 1 लाल मंदिर के पास आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 204 शंकर कुम्हार का बगीचा  निवासी संदीप पिता भागीरथ वर्मा (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2013 को 13.40 बजे कडाव घाट चौराहा के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 71 छत्रीबाग इन्दौर निवासी योगेश पिता सुभाष जायसवाल (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 01 कटार जप्त किया गया।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।