Tuesday, October 1, 2013

05 से 10 वर्ष के बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से यातायात नियमों से अवगत कराया गया



इन्दौर -दिनांक 01 अक्टूबर 2013 - आज दिनांक 01.10.2013 को इन्दौर पब्लिक स्कूल के 5 से 10 वर्ष के लगभग 300 बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से लगभग 500 से अधिक अभिभावकों एवं दर्शकों को यातायात नियमो एवं शिक्षा के प्रमुख मुद्‌दो से अवगत कराया गयाः-
1. यातायात संकेत
- आदेशात्मक
- चेतावनी
- सूचनात्मक
2. यातायात नियम एवं महत्व
- विशेषकर हेलमेट पहनना
- सीटबेल्ट का अधिकतम उपयोग
3. यातायात जाम के कारण
- बारात निकलना ।
- शोभायात्रा गणेशजी के मुखौटे सहित
- राजनैतिक जुलूस सभा
- अतिक्रमण
4. दुर्घटना के कारण
- मोबाईल पर बात
- गलत साईड से ओव्हर टेक करना ।
- तेज गति से वाहन चलाना ।
- बच्चों सहित ओव्हर लोडिंग
- वाहन चालन पर ध्यान न देना ।
             उपरोक्त सभी विषयों पर बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से सभी लोगो का ध्यानाकर्षण किया गया, कार्यक्रम में मुखय आतिथ्य के रूप में श्री अरविन्द तिवारी उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा बच्चों के इस प्रयास की सराहना की गई, साथ स्कूल की प्राचार्य श्रीमती स्मिता राठौर एवं मंजू नायर द्वारा बच्चों के साथ-साथ कार्यक्रम में पधारें गणमान्यजन का अभिवादन किया गया ।

05 आदतन व 24 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आतदन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 59 गिरफ्तारी व 171 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 01 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 सितंबर 2013 को 06 स्थायी, 59 गिरफ्तारी व 171 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2013 को 17.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भोला गली महूॅ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें दीपू पिता मोहनलाल कोपकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
              पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2013 को 17.30 बजे, मेटल मेंट चौराहा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें राजनगर निवासी मुन्नालाल पिता लालसिंह (45) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 910 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
             पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2013 को 15.20 बजे, लाल अस्पताल के पीछे इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मल्हारगंज निवासी दीपक पिता गोपाल जाट (22), ललित पिता नरेन्द्र, चंद्रशेखर तथा ईश्वर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2013 को 15.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नई आबादी डकाच्या से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सतीश पिता देवीलाल परमार (23) को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2013 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मार्डन चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले भवानी नगर निवासी श्रीकांत उर्फ टम्मा पिता श्याम (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।