Monday, October 28, 2013

महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु टोल फ्री नंबर 1091

इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2013- उपपुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ नीरज अमृतफले ने बताया शासन की योजना अनुसार इंदौर शहर में महिला हेल्पलाईन का संचालन महिला थाना पलासिया में किया जा रहा है, इस योजना के अंतर्गत टोल फ्री नम्बर 1091 पर तथा टेलिफोन नंबर 0731-2497337 पर 24 घंटे सुविधा उपलब्ध है, जहॉ पर महिलाओं से संबंधित किसी भी समस्याओं का समाधान किया जाता है।

घर में घुसकर सोने के जेवर लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, लूटे गये जेवर बरामद

इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2013- दिनांक 27/10/13 को परदेशीपुरा थाने पर फरियादीया अर्चना पति मनीष गंगराड़े निवासी जनता क्वार्टर इंदौर के द्वारा आरोपी अंकुर पिता निर्मल जैन द्वारा चाकू की नोक पर घर में घुसकर सोने के जेवर लूट कर ले जाने की रिपोर्ट की थी, जिस पर थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्रं. 722/13 धारा 392 भादवि का पंजीबद्व किया गया था। पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-1 श्री आबीद खान के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीएस.के.दास व उनकी टीम के उपनिरीक्षक ए.सी. मिश्रा, उनि इदरीश खान, प्रआर देवेन्द्र सिंह, आरक्षक अनिल पाटील, गोविन्द तथा शेलेन्द्र सिंह द्वारा आरोपी अंकुर पिता निर्मल जैन निवासी जनता क्वार्टर इंदौर को पकड़ा व सखती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वाहन खरीदने के लिये पैसे नही होने से पहले से परीचित महिला के घर में घुसकर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर लूट करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी की निशादेही पर उसके घर से लूटे हुये सोने के जेवर किमती करीबन 05 लाख रूपयें व 01 चाकू जप्त किया गया।

43 आदतन व 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 43 आतदन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

56 स्थायी, 37 गिरफ्तारी व 122 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर मेंविभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 56 स्थायी, 37 गिरफ्तारी व 122 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 02.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार रसीद पटेल का खेत निर्माणाधीन मकान के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सिंकदर अली, मुन्ना उर्फ रियाज, गुड्‌डू उर्फ शहजाद, शौकत, शकील, शेखर, फरीद, सोहन, परवेज, राहुल, विनित, संजय वर्मा, राहुल तथा इस्माईल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 लाख 20 हजार 810 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 01.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्रमिक कॉलोनीइंदौर से टवेरा कार नं. एमपी-09/बीए/7191 में अवैध शराब ले जाते हुये मिले खरगोन निवासी सुनिल पिता सुभाष (27), लाबरिया भैरू निवासी विक्रम उर्फ मल्लू पिता रमेश बैरागी (27), बुद्वनगर निवासी नाना उर्फ श्रवण पिता फतेह सिंह बंजारा तथा लाबरिया भैरू निवासी कपिल मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 55 हजार रूपये कीमत की 1100 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
           पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 20.25 बजे, गुरूद्वारे के सामने बेटमा से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें रूलाया निवासी राजकुमार पिता राजाराम (25) तथा प्रेमनारायण पिता निहाल सिंह (44) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रूपये कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 17.05 बजे, ग्राम अरोदा कोर्ट से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले भावसिंह पिता खेतान (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 18.30 बजे, नंदननगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले नगीननगर निवासी राजेश पिता राधेश्याम (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 19.10 बजे, भोई मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बाबू गली महूॅ निवासी अमित पिता सदाशिव मराठा (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
         पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 17.00 बजे, जैतपुरा रोड़ कमलपुर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले कमलपुर निवासी प्रकाश पिता रामचंद्र खाती (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपये कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
         पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 16.45 बजे, भील मोहल्ला गवली पलासिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले गवली पलासिया निवासी राजेश पिता किशनलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रहीहै।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 10.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रतीक्षा ढाबा के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले हिम्मत नगर पालदा निवासी दिनेश पिता शंभूलाल (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फालिया बरामद किया गया।
          पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 08.30 बजे, ग्राम छड़ोदा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले इंदल पिता गुलाबसिंह (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
          पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2013 को 09.30 बजे, गायकवाड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुरेन्द्र पिता गुलाब वर्मा (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।