Monday, November 18, 2013

पुलिस कर्मचारियों द्वारा डाक मतपत्र का प्रयोग किया गया




इन्दौर -दिनांक 18 नवम्बर 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2013 में ड्‌यूटी देने वाले जिला पुलिस बल के पुलिसकर्मियों द्वारा आज दिनांक 18 नवम्बर 2013 को आर्टस एंड कॉमर्स कॉलेज परिसर में अपने मतदान का प्रयोग किया गया। पुलिसकर्मी पहले ही फार्म नं.-12 भर चुके हैं, उन्होने डाक मतपत्र डालने की अनुमति मांगी थी। पुलिसकर्मी अपने मत का प्रयोग कल दिनांक 19 नवम्बर 2013 को भी कर सकेगे।

15 आदतन व 25 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आतदन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

19 स्थायी, 24 गिरफ्तारी व 109 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 18 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 नवम्बर 2013 को 19 स्थायी, 24 गिरफ्तारी व 109 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 नवम्बर 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2013 को 17.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मुकेश, राजा, भगवान, कृष्णा, अखिलेश, नंदकिशोर, प्रवीण तथा लखन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8720 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
              पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2013 को 17.30 बजे, गौरीनगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राजेन्द्र, विजय, भागचंद्र, केदार तथा योगेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2040 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
            पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2013 को 17.10 बजे, एमआईजी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें कन्हैयालाल,रवि, अशोक तथा लक्की को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 620 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 नवम्बर 2013- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2013 को 10.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कनाड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ट्रेजर आईलेंड के पीछे काकड़ निवासी अर्जुन पिता किशोर (22) तथा संचार नगर झुग्गीझोपड़ी निवासी नमीन पिता बद्‌दू भील (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
               पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2013 को 11.30 बजे, मालवामील इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जनता क्वाटर निवासी शंभू पिता मट्‌टू सोनोने (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
             पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 17 नवम्बर 2013 को 10.00 बजे, प्रकाश का बगीचा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वालेमोहम्मद रईस पिता मोहम्मद सलीम (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।