Friday, December 6, 2013

मतगणना स्थल व आसपास की यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2013- मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव वर्ष 2013 की मतगणना दिनांक 08.12.2013 दिन रविवार को नेहरू स्टेडियम में प्रातः 8 बजे से होना है । मतगणना हेतु नेहरू स्टेडियम व आसपास यातायात इन्दौर द्वारा यातायात पार्किग व्यवस्था एवं डायवर्सन हेतु विशेष व्यवस्था की गई हैः-
1. मतदान में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने वाहन जीमखाना चैनल गेट एवं बैक गेट के सामने से अन्दर ले जाकर नेहरू स्टेडियम में पार्क कर सकेगे । 
2. अन्य व्यक्ति अपने वाहन जीमखाना ग्राउण्ड व जीपीओ ग्राउण्ड पर पार्किग कर अपनी सुविधानुसार स्टेट बैक के सामने वाले गेट व टेनिस क्लब वाले गेट से नेहरू स्टेडियम के अन्दर जा सकेगे । 
3. मतगणना के दौरान दिनांक 8.12.2013 को नेहरू स्टेडिम के आसपास काफी भीडभाड की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए बसों का डायवर्शन किया जावेगा। बस स्टेण्ड से महू ,पीथमपुर व अन्य स्थानों के लिए चलने वाली बसे श्रीमाया चौराहा,गीताभवन चौराहा,,नवरतन बाग ,होमगार्ड कार्यालय टी, कृषि कालेज ,पिपल्याहाना चौराहा,होकर अपने स्थानों की ओर जा सकेगी ओर अन्य स्थानों से आने वाली बसे रिंगरोड़ होकरपिपल्याहाना चौराहा से अन्दर आकर कृषि कालेज चौराहा, व्हाईट चर्च चौराहा,मधुमिलन चौराहा,होकर सरवटे बस स्टेण्ड आ सकेगी।
4. जी.पी.ओ. एवं व्हाईट चर्च के मध्य मुखय मार्ग पर भीड को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यकता पडने पर वाहनों का डायवर्शन किया जा सकता है। नवलखा से व्हाईट चर्च जाने वाले वाहन इंदिरा प्रतिमा, फॉरेस्ट टी अग्रसेन चौराहा होकर छावनी चौराहा से होकर अर्जुन प्याउ एवं मधुमिलन चौराहा होकर जा सकेगे, इसी प्रकार व्हाईट चर्च चौराहे से नवलखा जाने वाले वाहन मेडिकल हॉस्टल टी, पानी की टंकी, आजाद नगर चौराहा, संवाद नगर पुलिया होकर नवलखा चौराहें की ओर जा सकेगे। 

01 आदतन, 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 44 गिरफ्तारी व 157जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 दिसम्बर 2013 को 02 स्थायी, 44 गिरफ्तारी व 157 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2013 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मैकेनिक नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें यशवंत, विनोद तथा बलराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 30 हजार रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2013 को 16.20 बजे, गाड़ी अड्‌डा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें दिनेश, मुकेश, भगवानदास, विनोद तथा संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3370 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2013 को 21.40 बजे, जल्ला कॉलोनी इंदौर से ताशपत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अजहरूद्‌दीन, पप्पू तथा आजम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1110 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2013 को 10.35 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चितावद काकड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले गणेश पिता राकेश डागर (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2013 को 19.30 बजे, पटेल नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली राजू बाई पति गेंदालाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2013 को 12.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेशीपुरा कलाली के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले परदेशीपुरा निवासी शंकर पिता अशोक चौकसे (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।