Friday, December 27, 2013

दिनांक 11 जनवरी 2014 से 17 जनवरी 2014 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह

इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2013 - यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा दिनांक 11 जनवरी 2014 से 17 जनवरी 2014 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा ।  इस सड़क सुरक्षा सप्ताह का मूल उद्‌देश्य आम नागरिकों में यातायात की जागरूकता पैदा करना एवं उनकी भागीदारी से अधिक से अधिक लोगो को यातायात नियमों की समझाईश देना होता है ।   इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह का शीर्षक"When on the road, always say 'Pehle Aap "  निर्धारित किया गया है।  यातायात पुलिस द्वारा इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी ।  इसी चरण में बच्चों में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने एवं बच्चों के माध्यम से वरिष्ठजनों में संदेश प्रसारित करने हेतु 5 अन्तरविद्यालयीन प्रतियोगिताएं, चित्रकला, वाद-विवाद, पोस्टर/मॉडल, क्विज एवं स्कूलों में संचालित बसों हेतु श्रैष्ठ बस, बस प्रबंधन, चालक एवं परिचालक आयोजित की गई है ।  
प्रतियोगिता के संबंध में सभी विद्यालयों में अवगत करा दिया गया है, इसके अतिरिक्त सभी प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भागीदारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौरशहर श्री राकेश गुप्ता एवं श्री अनिल शर्मा पुलिस अधीक्षक, मुखयालय जिला इन्दौर के निर्देशन में इन्दौर शहर के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह को पर्व के समान बनाये जाने हेतु कार्य योजना तैयार की गई।  
स्कूली बच्चों हेतु आयोजित प्रतियोगिताओं का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है :-
चित्रकला प्रतियोगिता :-
प्रतियोगिता स्थल नेहरू स्टेण्डियम इन्दौर पर दिनांक 9 जनवरी 2014 को सुबह 9.30 बजे
जुनियर बच्चों हेतुः- ''इकोफ्रेण्डली यातायात''  कक्षा 8वी तक के लिए,
सीनियर बच्चों हेतुः- ''ध्वनि प्रदुषण'' कक्षा 9 वी से 12 वी तक के लिए।

वाद-विवाद प्रतियोगिता :-
स्थान - प्रीतमलाल दुआ सभागृह, रीगल चौराहा के पास इन्दौर प्रातः 10 बजे से
जुनियर बच्चों हेतु :- दिनांक 13 जनवरी 2014
कक्षा 6 - 8 वी अज्ञानता के बजाए खुदगर्जी के कारण यातायात नियमों की अवहेलना अधिक होती है । 
सीनियर बच्चों हेतु :- दिनांक 15 जनवरी 2014
कक्षा 9-12 वी सड़क सुरक्षा के नियम भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्यों में शामिल किया जाना चाहिए ।
 पोस्टर/मॉडल प्रतियोगिता :-
"When on the road, always say 'Pehle Aap "

बच्चें पोस्टर/मॉडल अपने-अपने घर से बना कर ला सकते है, जिसे नेहरू स्टेण्डियम इन्दौर पर दिनांक 9 जनवरी 2014 को जमा किया जा सकता है । 
स्कूली बस संचालकों हेतु प्रतियोगिता :-

1 उत्तम चालक                           2. उत्तम परिचालक
3. उत्तम स्कूल बस प्रबंधक                      4. उत्तम बस

उपरोक्त शीर्षो में आने वाले प्रविष्ठियो में से सर्वश्रैष्ठ का चयन आपको भेजी जा रही प्रश्नावली एवं तत्पश्चात्‌ वाहनों के आकस्मिक निरीक्षण के आधार पर किया जाएगा ।  प्रविष्ठियां दिनांक 09.01.2014 तक उप पुलिस अधीक्षक, यातायात जोन-1 पश्चिम श्री गोविन्द रावत के महू नाका स्थिति कार्यालय में जमा करवा सकते है ।

06 आदतन, 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन, 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 49 गिरफ्तारी, 239 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 दिसम्बर 2013 को 01 स्थायी, 49 गिरफ्तारी व 239 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2013 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-10 इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें संदीप,आकाश, अंकित, सचिन तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1950 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2013 को 15.40 बजे, भिस्ती मोहल्ला इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गरीब नवाज कॉलोनी निवासी सलीम पिता मोहम्मद शकूर (36) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 520 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2013 को 16.44 बजे, सिख मोहल्ला इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नगर निगम रोड़ निवासी राजेश पिता रामलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2013 को 15.00 बजे, ग्राम कठाड़िया से सट्‌टे की गतिविधियो में लिप्त मिले यही के रहने वाले लखन पिता बद्रीलाल (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2013- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते मिले यही के रहने वाले अमित पिता मोहनसिंह (23) तथा भूरीबाई पति प्रवीण (56) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3600 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर तथा 08 बॉटल देशी अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2013 को 15.00 बजे, फूटी कोठी चौराहा से अवैध शराब ले जाते मिले बृजविहार कॉलोनी निवासी सोनू पिता नरसिंह पाटीदार (25) तथा अहिरखेड़ी निवासी रवि पिता कैलाश ठाकुर (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2013 को 17.45 बजे, नगर निगम चौराहा से अवैध शराब ले जाते मिले जेलरोड़ निवासी कमल पिता गिरजाशंकर कुशवाह (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2013 को 19.10 बजे, गवली पलासिया सेअवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले राजेन्द्र पिता शंकर (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 780 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।