Monday, June 30, 2014

10 वर्ष की मासूम बालिका के साथ घृणित कृत्य करने वाले सुनिल करोसिया को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा

इन्दौर -दिनांक 30 जून 2014 - जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.जी.शर्मा ने बताया कि श्रीमती सविता सिंह सा. माननीय सत्रहवें अपर सत्र न्यायाधीश महोदय इंदौर द्वारा थाना एरोड्रम इंदौर के सत्र प्रकरण क्रं 113/2013 के बलात्कार के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी सुनिल करोसिया पिता हरिसिंह (48) निवासी-392 कालानी नगर को धारा 370(1)(6) सहपठित 370(3) भादवि में 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 3000 रूपयें के अर्थदण्ड से, धारा 370(ए)(1) भादवि में 06 वर्ष के सश्रम कारावास व 2000 रूपयें अर्थदण्ड से, धारा 370(2)(आई)(के)(एन) में आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवनकाल के लिये) व 5000 रूपयें अर्थदण्ड से एवं धारा 324 भादवि में 01 वर्ष के सश्रम कारावास व 2000 के अर्थदण्ड से तथा धारा 23 किशोर न्याय में 06 माह के सश्रम कारावास व 1000 रूपयें के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। 
         इसी प्रकार प्रकरण की दूसरी आरोपी पिकीं उर्फ सरिता पिता हरदयालसिंह को धारा 370(1)(6) सहपठित 370(3) भादवि में 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 3000रूपयें के अर्थदण्ड से, धारा 370(ए)(1) भादवि में 06 वर्ष के सश्रम कारावास व 2000 रूपयें अर्थदण्ड से, धारा 370(2)(आई)(के)(एन) में आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवनकाल के लिये) व 5000 रूपयें अर्थदण्ड से तथा धारा 23 किशोर न्याय में 06 माह के सश्रम कारावास व 1000 रूपयें के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है
 संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है फरियादी लक्ष्मीबाई अपने पति कमल के साथ आरोपी सुनिल करोसिया के यशवंत सागर के पास स्थित फार्म हाउस पर मजदूरी करती थी, तो एक दिन सुनिल करोसिया ने फरियादिया से कहा कि तुम्हारी लड़की को मेरे घर का काम करने के लिये मेरे साथ भेज दो मैं 500 रूपयें दूंगा, तो लक्ष्मीबाई ने अपनी 10 वर्ष की लड़की को सुनिल के साथ भेज दिया। सुनिल ने उस लड़की को अपने साथ फ्‌लेट में रखकर उसके साथ जबरजस्ती घृणित कार्य किया गया। लड़की ने जब यह बात अपनी मां लक्ष्मीबाई को बताई तो उसने थाने में रिपोर्ट की, जिस पर से आरोपी सुनिल के विरूद्व थाना एरोड्रम पर अपराध कं-497/13 अपराध पंजीबद्व किया गया था एवं विवेचना उपरांत चालान माननीय में न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण बहुचर्चित होकर आरोपीगणों द्वारा 10 वर्ष कीमासूम बालिका के साथ उक्त घृणित घटना कारित की गयी थी। पुलिस एरोड्रम द्वारा तत्परता से प्रकरण में विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 
माननीय न्यायालय द्वारा अपने निर्णय में दर्शाया गया है कि अभियोक्त्री अवयस्क होकर मासूम बालिका है, जिसके साथ आरोपीगणों द्वारा घरेलू काम के नाम पर लाकर, उसके साथ घृणित कृत्य किया गया, जिससे समाज में विपरित प्रभाव पड़ता है। आरोपीगणों द्वारा सोच-समझकर योजनाबद्ध तरीके स उक्त गंभीर अपराध किया जाना प्रकट होता है, कंठोर दण्ड से अन्य अपराधी सबक लेकर इस प्रकार के अपराध करने से बचेगें। वर्तमान में महिलाओं एवं बच्चो के प्रति जिस प्रकार दिन-प्रतिदिन इस प्रकार के अपराध बढ़ते जा रहे है, जिसे देखते हुए न्यायालय का रूख लचीला नहीं होना चाहिये। अपराध की प्रवृत्ति को देखते हुए आरोपीगणों को उपरोक्त गंभीर सजा से दण्डित किया गया है। 
      प्रकरण में शासन प़क्ष की ओर से पैरवी अति. लोक अभियोजक इन्दौर श्री रविन्द्र देसाई द्वारा की गई।

01 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जून 2014 को शहर में अपराध करने कीनीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 13 गिरफ्तारी तथा 102 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 30 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जून 2014 को 01 स्थायी, 13 गिरफ्तारी तथा 102 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 जून 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 29 जून 2014 को 10.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नगर निगम परिसर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें प्रमोद, लक्ष्मीनारायण, गजानंद तथा मोहनलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1960 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 जून 2014 को 18.00 बजे, खातीपुरा इंदौर से ताश पत्तोंद्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें गेंदालाल, विवेक तथा मनीष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 जून 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 29 जून 2014 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले गगन पिता जुगलकिशोर कुशवाह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29 जून 2014 को 17.00 बजे, ग्राम चिखली से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली कालीबाई पति मेहराब (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 04 लीटर कच्ची महुऑ अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, June 29, 2014

03 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 जून 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन, 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 12 गिरफ्तारी तथा 84 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 29 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जून 2014 को 02 स्थायी, 12 गिरफ्तारी तथा 84 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 जून 2014- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 28 जून 2014 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बदक मोहल्ला महूं से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें विजय जैन, मनोज बिलवार, राहुल, बबलू तथा राजू पंवार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से1110 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2014 को 21.30 बजे, सांईबाबा नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता माणकचंद जैन (37) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 जून 2014- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2014 को 22.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंगल सिटी मॉल के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, शिवाजी नगर मालवा मिल इंदौर निवासी अजय पिता देवीदास (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 जून 2014 को 12.40 बजे, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, हम्माल संघ कालोनी इंदौर निवासी विनोद पिता रामचंद्र जरीया (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 28 जून 2014 को 18.00 बजे, ग्राम माचल बस स्टेण्ड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले महेश पिता भागीरथी खाती(42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, June 28, 2014

प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को न्यायालय से 10 वर्ष की सजा

इन्दौर -दिनांक 28 जून 2014 - जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.जी.शर्मा ने बताया कि श्री प्रदीप मित्तल सा. माननीय पंचम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय इंदौर द्वारा थाना परदेशीपुरा इंदौर के सत्र प्रकरण क्रं 908/2011 के प्राणघातक हमले के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी लक्की पिता जगदीश (19) निवासी-127 रूस्तम का बगीचा इन्दौर को धारा 307 भादवि में 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रूपयें अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
           संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है दिनांक 30 जुलाई 2011 को फरियादी नवीन मजदूरी करके साईकिल से अपने घर जा रहा था तभी मच्छी बाजार एनटीसी ग्राउंड में देशी कलाली के पास अभियुक्त लक्की व उसके साथियों ने उससे शराब पीने के लिये पैसे मांगे, नहीं देने पर फरियादी नवीन को चाकुओं से उस पर हमला कर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी लक्की के विरूद्व थाना परदेशीपुरा पर अपराध पंजीबद्व किया गया था एवं विवेचना उपरांत चालान माननीय में न्यायालय पेश किया गया।
        प्रकरण में शासन प़क्ष की ओर से पैरवी अति. लोक अभियोजक इन्दौर श्री आर.एस. चावड़ा द्वारा की गई।

03 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 जून 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन, 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 39 गिरफ्तारी तथा 168 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 28 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जून 2014 को 03 स्थायी, 39 गिरफ्तारी तथा 168 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 जून 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 27 जून 2014 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमजी रोड़ थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सुभाष, दिनेश, विकास, दिलीप, लोकेश तथाराजेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 26 हजार 400 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2014 को 14.05 बजे, लालगली परदेशीपुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें जावेद, सुशील, ललित तथा वकील को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 जून 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 जून 2014 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले जीतू पिता भंवरलाल बिल्लोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 जून 2014- पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 27 जून 2014 को 18.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टैण्ड कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, मोमीनपुरा इंदौर निवासी कादर अली पिता कासम अली (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, June 27, 2014

माननीय राष्ट्रपति महोदय के इन्दौर प्रवास के दौरान मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी

इन्दौर -दिनांक 27 जून 2014- भारत के माननीय राष्ट्रपति महोदय, दिनांक 28.06.2014 को इन्दौर प्रवास पर आ रहे है। राष्ट्रपति महोदय का आगमन एयरपोर्ट पर लगभग 12:00 बजे होगा। राष्ट्रपति महोदय के आगमन एवं स्वागत के पश्चात राष्ट्रपति महोदय, देवी अहिल्या विश्वविघालय में छात्रों के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विमानतल से विश्वविघालय के लिए रवाना होगें। विश्वविघालय में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के पश्चात रेसीडेन्सी कोठी पर आगमन होगा। रेसीडेन्सी कोठी में विश्राम के पश्चात राष्ट्रपति महोदय द्वितीय कार्यक्रम में शामिल होने, ब्रिलियेन्ट कनवेन्शन सेन्टर स्कीम नम्बर 54 के लिए प्रस्थान करेंगे तथा कार्यक्रम के उपरान्त विमानतल के लिए प्रस्थान करेगें। राष्ट्रपति महोदय के इन्दौर शहर में प्रवास के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से यातायात/मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार लगाई गई है। राष्ट्रपति महोदय के आगमन के दौरान उपरोक्त मार्ग आम जनता के आवागमन हेतु कुछ समय के लिए प्रतिबन्धित रहेगा तथा  व्ही.व्ही.आई.पी. मार्ग के दोनो तरफ सामान्तर मार्गो पर यातायात का डायवर्शनरहेगा।

(1) इन्दौर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल देवी अहिल्या विश्वविघालय खण्डवा रोड़ का नक्शा एवं मार्ग /डायवर्शन व्यवस्था :-
              
1. दिनांक 28.06.2014 को भारत के राष्ट्रपति महोदय के इन्दौर आगमन के दौरान जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. इन्दौर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल देवी अहिल्या विश्वविघालय खण्डवा रोड़ इन्दौर व्ही.व्ही.आई.पी. रूट क्रमांक-1 से जायेंगे, उस समय मरीमाता चौराहा, पोलो ग्राउण्ड चौराहा, भण्डारी मिल टी, डीआरपी दरगाह चौराहा, राजकुमार ओव्हर ब्रिज, गॉधी चौक, श्रीमाया चौराहा, मधुमिलन चौराहा, एमवायएच अस्पताल के सामने व्हाईटचर्च चौराहा, भाया पम्प, जी.पी.ओ. चौराहा, चिड़ियाघर, इन्दिरा प्रतिमा, नौलखा चौराहा से भंवरकुआ होते हुये खण्डवा रोड की ओर जाने वाला ट्रैफिक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 
2. भौरासला चौराहे से सभी प्रकार के भारी वाहन मरीमाता चौराहा तरफ आना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे साथ ही उज्जैन से आने वाली बसें भौंरासला चौराहा, एमआर-10, टोल नाका, बापट चौराहा, विजयनगर चौराहा, मालवीय पेट्रोलपम्प चौराहा से रिंग रोड़ का उपयोग कर पिपलियाहाना चौराहा से व्हाईटचर्च चौराहा,मधुमिलन चौराहा होकर सरवटे की ओर आ सकेंगी परन्तु व्ही.व्ही.आई.पी ऑन रूट होने पर सभी स्थानों से आने वाली बसों को कुछ समय के लिए पिपलियाहाना चौराहा पर रोका जावेगा। इसी प्रकार एयरपोर्ट से रेसीडेन्सी आगमन पर (बडे़ वाहन/ट्रकों) का पूर्णतः प्रतिवंध व्ही.व्ही.आई.पी. रोड़ पर फूटीकोठी, चंदननगर तथा मरीमाता से रहेगा।
3.   सरवटे बस स्टैण्ड से उज्जैन रूट व अन्य रूटों पर चलने वाली बसें सरवटे बस स्टैण्ड, श्रीमाया चौराहा, ढक्कनवाला कुॅआ, गीताभवन चौराहा, नवरतन बाग, होमगार्ड कार्या. चौराहा, कृषि कॉलेज चौराहा, पिपलियाहाना रिंग रोड़ चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगी परन्तु व्ही.व्ही.आई.पी. ऑन रूट होने पर बसों को सरवटे बस स्टैण्ड अथवा छोटी लाईन/पटेल प्रतिमा पर कुछ समय के लिए रोका जावेगा। 

4.  विजय नगर चौराहा से राऊ व महू की ओर जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन इस समय रिंग रोड़ का उपयोग कर राऊ, महू व खण्डवा की ओर जा सकेंगे इसी प्रकार राऊ, महू, खण्डवा से विजयनगर चौराहा की तरफ उज्जैन जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन रिंग रोड़ चौराहा होकर मालवीय पम्प चौराहा से विजयनगर व उज्जैन की ओर जासकेंगे। 

5. व्ही.व्ही.आई.पी. देवी अहिल्या विश्वविघालय खण्डवा रोड़ इन्दौर पहुॅचने पर सरवटे बस स्टैण्ड से उज्जैन रूट पर चलने वाली बसें यथावत अपने निर्धारित रूट पर चल सकेंगी व मरीमाता चौराहा से व्हाईटचर्च चौराहा तक का ट्रैफिक यथावत चल सकेगा। 

6.   बड़ा गणपति से व्ही.व्ही.आई.पी. रोड़ तथा गॉंधीनगर तरफ जाने वाली बसे दो घण्टे पूर्व से प्रतिवंधित कर दी जावेगी, गॉधीनगर तरफ जाने वाली यात्री बसे एवं सिटी बसे एवं स्कूल बसें बड़ागणपति से कंडीलपुरा, टाटा स्टील होते हुये छोटा बांगड़दा से सुपरकॉरीडोर होते हुये जा सकेगी एवं इसी रूट से बड़ा गणपति तरफ आ सकेगी।

7. व्ही.व्ही.आई.पी महोदय के एयरपोर्ट पर आगमन होने के 30 मिनट पहले चार पहिया वाहन जिनको बड़ा गणपति तथा मरीमाता तरफ से एयरपोर्ट जाना है, वह टाटा स्टील, छोटा बांगड़दा सुपरकॉरीडोर होते हुये एयरपोर्ट जा सकेंगें एवं उसी रूट से वापस आ सकेगें।

8. बडे वाहन ट्रक, व्ही.व्ही.आई.पी,रोड पर पूर्णतः आवागमन बंद रहेगा एवं फूटीकोठी, चंदननगर, भौरासला,  से डायवर्द्गान रहेगा। प्लेन लेण्ड होने के आधे घण्टे पूर्व तक एयरपोर्ट तरफ से मरीमाता बडा गणपति तरफ आने वालेचार पहिया व दो पहिया वाहन चालक अपने वाहनो को एयरपोर्ट थाने के पीछे से पल्लर नगर होते हुये टाटा स्टील से मरीमाता तरफ एवं टाटा स्टील से कण्डीलपुरा होते हुये बडागणपति तरफ एवं सुभाष चौक तरफ जा सकेंगे।

9. जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. इन्दौर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल देवी अहिल्या विश्वविघालय खण्डवा रोड़ इन्दौर व्ही.व्ही.आई.पी. रूट क्रमांक-1 से एयरपोर्ट से कालानी नगर, वायरलेस टी, टाटा स्टील, किला मैदान टर्निंग, महेद्गा गार्ड, मरीमाता चौराहा, पोलो ग्राउण्ड चौराहा, भण्डारी मिल टी, डीआरपी दरगाह चौराहा, राजकुमार ओव्हर ब्रिज, गॉधी चौक, श्रीमाया चौराहा, मधुमिलन चौराहा, एमवायएच अस्पताल के सामने व्हाईटचर्च चौराहा, भाया पम्प, जी.पी.ओ. चौराहा, चिड़ियाघर, इन्दिरा प्रतिमा, नौलखा चौराहा से भंवरकुआ सभी सिटी बसे प्रतिबंधित रहेगी। सिटी बस संचालक परिवर्तित मार्गो का उपयोग करे।

10. सभी स्कूल बसे एवं स्कूल वाहन व्ही.व्ही.आई.पी. रूट क्रमांक-1 से एयरपोर्ट से कालानी नगर, वायरलेस टी, टाटा स्टील, किला मैदान टर्निंग, महेद्गा गार्ड, मरीमाता चौराहा, पोलो ग्राउण्ड चौराहा, भण्डारी मिल टी, डीआरपी दरगाह चौराहा, राजकुमार ओव्हर ब्रिज,गॉधी चौक, श्रीमाया चौराहा, मधुमिलन चौराहा, एमवायएच अस्पताल के सामने व्हाईटचर्च चौराहा, भाया पम्प, जी.पी.ओ. चौराहा, चिड़ियाघर, इन्दिरा प्रतिमा, नौलखा चौराहा से भंवरकुआ पर प्रतिबंधित रहेगी। सभी स्कूल बस संचालक परिवर्तित मार्गो का उपयोग कर बच्चो को गंतव्य स्थान तक पहुचांए ताकि बच्चो एवं परिवार को असुविधा का सामना न करना पडे।
(2)  व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय का देवी अहिल्या विश्वविघालय से रेसीडेन्सी प्रस्थान समय लगभग 2:00 बजे रहेगा तत्समय निम्नानुसार यातायात डायवर्शन रहेगाः-

         

1 व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय के देवी अहिल्या विश्वविघालय तक्षशिला परिसर से प्रस्थान के समय सभी प्रकार के भारी वाहन नवलखा से देवी अहिल्या विश्वविघालय तक्षशिला परिसर रोड़ पर प्रतिबंधित रहेंगें। निर्धारित समय से 1 घण्टे पूर्व बस तथा चार पहिया वाहन आवागमन प्रतिवंधित रहेगा। नवलखा से भॅवरकुआ आने वाले वाहन अग्रसेन, टॉवर से भॅवरकुआ आ जा सकेंगे। इसी प्रकार भॅवरकुआ से आई.टी पार्क चौराहा जाने वाले वाहन तथा आई.टी पार्क चौराहा से भॅवरकुआ तरफ आने वाले वाहन राजीव गॉधी होते हुये आ जा सकेंगें। व्ही.व्ही.आई.पी. के आगमनके 1/2 घण्टे पूर्व समस्त वाहन प्रतिवंधित रहेगें।
2 जिस समय देवी अहिल्या विश्वविघालय खण्डवा रोड़ इन्दौर से व्ही.व्ही.आई.पी. रेसीडेंन्सी कोठी आयेंगे उस समय व्हाईटचर्च चौराहा से भंवरकुआ चौराहा तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में सभी प्रकार की बसें, स्कूल बसे एवं सिटी बसे श्रीमाया चौराहा, ढक्कनवाला कुॅआ, गीताभवन चौराहा, नवरतनबाग, होमगार्ड कार्यालय, कृषि कॉलेज चौराहा, पिपलियाहाना रिंग रोड़ चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार सरवटे बस स्टैण्ड आने वाली बसें पिपलियाहाना चौराहा कृषि कॉलेज चौराहा, व्हाईटचर्च चौराहा, एम.वाय.एच. हॉस्पीटल के सामने मधुमिलन चौराहा होकर सरवटे बस स्टैण्ड जा सकेगी। 
3 व्हाईटचर्च चौराहा से राजीव गॉधी चौराहा व राऊ, महू की ओर जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन व्हाईट चर्च चौराहा से होकर कृषि कॉलेज चौराहा पिपलियाहाना रिंग रोड़ चौराहा अथवा मेडीकल हॉस्टल टी, पी. एस.सी. कार्यालय, जिला जेल के सामने मूसाखेड़ी रिेंग रोड़ चौराहा से अपने गंतव्य की  ओर जा सकेंगे। 
4 व्हाईटचर्च चौराहा से टॉवर चौराहा कलेक्ट्रेट व महू नाकाकी ओर जाने वाले दो-पहिया व चार पहिया वाहन व्हाईटचर्च चौराहा, मधुमिलन चौराहा, पटेल प्रतिमा, जवाहर मार्ग होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
5 टावर चौराहा से व्हाईटचर्च की ओर जाने वाले वाहन अग्रसेन चौराहा, छावनी चौराहा, मधुमिलन चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। 
6 व्ही.व्ही.आई.पी. के रेसीडेंसी कोठी आगमन के पश्चात यातायात सामान्य रहेगा। 
(3)  व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय का रेसीडेन्सी से ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर प्रस्थान समय लगभग 4:00 बजे रहेगा तत्समय निम्नानुसार यातायात मार्ग व्यवस्था रहेगीः-
          

1 जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. रेसीडेन्सी कोठी से पिपलियाहाना रिंग रोड़, बंगाली चौराहा, खजराना चौराहा, रेडीसन चौराहा, विजयनगर चौराहा, बापट चौराहा होकर कार्यक्रम स्थल ब्रिलियन्ट कन्वेद्गान सेन्टर जावेंगे उस समय इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सरवटे बस स्टैण्ड से अथवा अन्य स्थानों से चलने वाली बसें/दोपहिया व चार पहिया वाहन जो भोपाल की ओर जाना चाहते हैं वे व्हाईटचर्च चौराहा, जीपीओ चौराहा, नौलखा चौराहा व तीन इमली चौराहा से होकर देवगुराड़िया बायपास से अपने गंतव्य की ओर जासकेंगे साथ ही महू, खण्डवा की ओर जाने वाले बसें व दोपहिया, चारपहिया वाहन व्हाईटचर्च चौराहा से जीपीओ, नोलखा, भॅवरकुआ, राजीव गॉंधी चौराहा से गंतव्य की ओर जा सकेंगे।  
2 इसी प्रकार भोपाल देवास से आने वाले सभी प्रकार की बसें व हल्के चार पहिया वाहन झलारिया बायपास, कनाड़िया बायपास, बिचौली बायपास और देवगुराड़िया बायपास होकर तीन इमली चौराहा से होकर नोलखा चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। 
3 निरंजनपुर से आने वाले भारी वाहनों का रेडिसन चौराहा तथा बापट चौराहा तरफ आना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 
4 निरंजनपुर से झलारिया बायपास की ओर जाने वाले हल्के चार पहिया व दोपहिया वाहन बॉम्बे हॉस्पीटल चौराहे से होकर महालक्ष्मी नगर, इस्कॉन मंदिर चौराहा होकर झलारिया बायपास की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार झलारिया से निरंजनपुर जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन इसी मार्ग का उपयोग कर निरंजनपुर की ओर जा सकेंगे। 
5 भौंरासला चौराहे से भारी वाहन एमआर 10 बापट चौराहा की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। भौंरासला चौराहा से शहर में आने वाले हल्के वाहन मरीमाता चौराहा होकर शहर में अपने गंतव्य कीओर जा सकेंगे। 
6 जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. रेसीडेन्सी कोठी से पिपलियाहाना रिंग रोड़, बंगाली चौराहा, खजराना चौराहा, रेडीसन चौराहा, विजयनगर चौराहा, बापट चौराहा होकर कार्यक्रम स्थल ब्रिलियन्ट कन्वेद्गान सेन्टर जावेंगे उस समय इस मार्ग पर सभी सिटी बसे  प्रतिबंधित रहेंगी। बस संचालक परिवर्तित मार्ग का उपयोग करेंगे।
7 जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. रेसीडेन्सी कोठी से पिपलियाहाना रिंग रोड़, बंगाली चौराहा, खजराना चौराहा, रेडीसन चौराहा, विजयनगर चौराहा, बापट चौराहा होकर कार्यक्रम स्थल ब्रिलियन्ट कन्वेद्गान सेन्टर जावेंगे उस समय इस मार्ग पर स्कूली बसे एवं अन्य संस्थानो की बसे प्रतिबंधित रहेंगी। बस संचालक परिवर्तित मार्ग का उपयोग करेंगे।
8 चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों के लिये इस समय एबी रोड़़ चालू रहेगा।  

(4)  व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय का ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर से एयरपोर्ट के लिए प्रस्तान के समय निम्नानुसार यातायात मार्ग व्यवस्था रहेगीः-
           व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय के प्रस्थान के समय जब व्ही.व्ही.आई.पी. सुपर कॉरी डोर से एयरपोर्ट जायेंगें उस समय सुपरकॉरी डोर पर चलने वाले भारी वाहन ट्रक 2 घण्टे पूर्व नावदापंथ एवंगोमट गिरि से प्रतिवंधित रहेंगें तथा जिन वाहन चालको को भौरासला से एयरपोर्ट जाना है वह भौरासला से मरीमाता, वायरलेस चौराहा तरफ से एयरपोर्ट आ जा सकेंगें।
            
एयरपोर्ट जाने वालो से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिये वे व्ही.व्ही.आई.पी. के आगमन अर्थात दोपहर 12:00 बजे के 2 घण्टे पूर्व एवं दो घण्टे पश्चात की शेड्‌युल वाले विमान के लिये सुपर कॉरीडोर का उपयोग करें। इसी प्रकार शाम को 6:00 बजे व्ही.व्ही.आई.पी.के वापस जाते समय मरीमाता से वायरलेस टी होते हुए या बडा गणपति से वायरलेस टी होते हुये, कालानी नगर से एयरपोर्ट मार्ग का उपयोग कर सकते है । 
नोट- इसके अतिरिक्त आवश्यकता पडने पर अन्य संबंधित मार्गो पर डायवर्शन किया जा सकता है ।

06 आदतन, 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 जून 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन, 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 43 गिरफ्तारी तथा 149 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जून 2014 को 01 स्थायी, 43 गिरफ्तारी तथा 149 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 जून 2014-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 26 जून 2014 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राधा गोविन्द का बगीचा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सुतार गली नगर निगम एमजी रोड़ इंदौर निवासी प्रकाश पिता बद्रीलाल अग्रवाल (50) को पकड़ागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3035 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, June 26, 2014

माननीय राष्ट्रपति महोदय के इन्दौर प्रवास के दौरान के निम्नानुसार यातायात मार्ग व्यवस्था रहेगी

इन्दौर-दिनांक 25 जून 2014-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी ने बताया कि दि. 28.06.2014 को भारत के माननीय राष्ट्रपति महोदय इन्दौर प्रवास पर आ रहे है। राष्ट्रपति महोदय का आगमन एयरपोर्ट पर लगभग 12:00 बजे होगा। राष्ट्रपति महोदय के आगमन एवं स्वागत के पद्गचात राष्ट्रपति महोदय देवी अहिल्या विद्गव विद्यालय में छात्रों के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विमानतल से विद्गवविद्यालय के लिए रवाना होगें, विद्गवविद्यालय में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के पश्चात रेसीडेन्सी कोठी पर आगमन होगा। रेसीडेन्सी कोठी में विश्राम के पश्चात राष्ट्रपति महोदय द्वितीय कार्यक्रम में शामिल होने के ब्रिलियेन्ट कनवेन्द्गान सेन्टर स्कीम नम्बर 54 के लिए प्रस्थान करेंगे, कार्यक्रम के उपरान्त विमानतल के लिए प्रस्थान करेगें। राष्ट्रपति महोदय के इन्दौर शहर में प्रवास के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से यातायात/मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार लगाई गई है। राष्ट्रपति महोदय के आगमन के दौरान उपरोक्त मार्ग आम जनता के आवागमन हेतु कुछ समय के लिए प्रतिबन्धित रहेगा तथा व्ही.व्ही.आई.पी. मार्ग के दोनोतरफ सामान्तर मार्गो पर यातायात का डायवर्द्गान रहेगा।

(1) इन्दौर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल देवी अहिल्या विश्वविघालय खण्डवा रोड़ का नक्शा एवं मार्ग /डायवर्शन व्यवस्था :-

1.     दिनांक 28.06.2014 को भारत के राष्ट्रपति महोदय के इन्दौर आगमन के दौरान जिस समय       व्ही.व्ही.आई.पी. इन्दौर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल देवी अहिल्या विद्गवविद्यालय खण्डवा रोड़ इन्दौर  व्ही.व्ही.आई.पी. रूट क्रमांक-1 से जायेंगे उस समय मरीमाता चौराहा, पोलो ग्राउण्ड चौराहा, भण्डारी मिल टी, डीआरपी दरगाह चौराहा, राजकुमार ओव्हर ब्रिज, गॉधी चौक, श्रीमाया चौराहा, मधुमिलन चौराहा, एमवायएच अस्पताल के सामने व्हाईट चर्च चौराहा, भाया पम्प, जी.पी.ओ. चौराहा, चिड़ियाघर, इन्दिरा प्रतिमा, नौलखा चौराहा से भंवरकुआ होते हुये खण्डवा रोड की ओर जाने वाला ट्रैफिक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
2.  भौंरासला चौराहे से सभी प्रकार के भारी वाहन मरीमाता चौराहा तरफ आना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे साथ ही उज्जैन से आने वाली बसें भौंरासला चौराहा, एमआर-10, टोल नाका, बापट चौराहा, विजयनगर चौराहा, मालवीय पेट्रोलपम्प चौराहा से रिंग रोड़ का उपयोग कर पिपलियाहानाचौराहा से व्हाईटचर्च चौराहा, मधुमिलन चौराहा होकर सरवटे की ओर आ सकेंगी परन्तु व्ही.व्ही.आई.पी ऑन रूट होने पर सभी स्थानों से आने वाली बसों को कुछ समय के लिए पिपलियाहाना चौराहा पर रोका जावेगा। इसी प्रकार एयरपोर्ट से रेसीडेन्सी आगमन पर (बडे़ वाहन/ट्रकों) का पूर्णतः प्रतिबंध व्ही.व्ही.आई.पी. रोड़ पर फूटीकोठी, चंदननगर तथा मरीमाता से रहेगा।
3.   सरवटे बस स्टैण्ड से उज्जैन रूट व अन्य रूटों पर चलने वाली बसें सरवटे बस स्टैण्ड, श्रीमाया चौराहा, ढक्कनवाला कुॅआ, गीताभवन चौराहा, नवरतन बाग, होमगार्ड कार्या. चौराहा, कृषि कॉलेज चौराहा, पिपलियाहाना रिंग रोड़ चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगी परन्तु व्ही.व्ही.आई.पी. ऑन रूट होने पर बसों को सरवटे बस स्टैण्ड अथवा छोटी लाईन/पटेल प्रतिमा पर कुछ समय के लिए रोका जावेगा।

4.  विजय नगर चौराहा से राऊ व महू की ओर जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन इस समय रिंग रोड़ का उपयोग कर राऊ, महू व खण्डवा की ओर जा सकेंगे इसी प्रकार राऊ, महू, खण्डवा से विजयनगर चौराहा की तरफ उज्जैन जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन रिंग रोड़ चौराहा होकर मालवीय पम्प चौराहासे विजयनगर व उज्जैन की ओर जा सकेंगे।

5. व्ही.व्ही.आई.पी. देवी अहिल्या विद्गवविद्यालय खण्डवा रोड़ इन्दौर पहुॅचने पर सरवटे बस स्टैण्ड से उज्जैन रूट पर चलने वाली बसें यथावत अपने निर्धारित रूट पर चल सकेंगी व मरीमाता चौराहा से व्हाईटचर्च चौराहा तक का ट्रैफिक यथावत चल सकेगा।

6.   बड़ा गणपति से व्ही.व्ही.आई.पी. रोड़ तथा गॉंधीनगर तरफ जाने वाली बसे दो घण्टे पूर्व से प्रतिवंधित कर दी जावेगी, गॉधीनगर तरफ जाने वाली यात्री बसे एवं सिटी बसे एवं स्कूल बसें बड़ागणपति से कंडीलपुरा, टाटा स्टील होते हुये छोटा बांगड़दा से सुॅपरकॉरी डोर होते हुये जा सकेगी एवं इसी रूट से बड़ा गणपति तरफ आ सकेगी।

7. व्ही.व्ही.आई.पी महोदय के एयरपोर्ट पर आगमन होने के 30 मिनट पहले चार पहिया वाहन जिनको बड़ा गणपति तथा मरीमाता तरफ से एयरपोर्ट जाना है, वह टाटा स्टील, छोटा बांगड़दा सुपरकॉरी डोर होते हुये एयरपोर्ट जा सकेंगें एवं उसी रूट से वापस आ सकेगें।

8.  बडे वाहन ट्रक, व्ही.व्ही.आई.पी,रोड पर पूर्णतः आवागमन बंद रहेगा एवं फूटीकोठी, चंदननगर, भौरासला,  से डायवर्द्गान रहेगा। प्लेन लेण्ड होने के आधे घण्टे पूर्व तक एयरपोर्ट तरफ सेमरीमाता बडा गणपति तरफ आने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहन चालक अपने वाहनो को एयरपोर्ट थाने के पीछे से पल्लर नगर होते हुये टाटा स्टील से मरीमाता तरफ एवं टाटा स्टील से कण्डीलपुरा होते हुये बडागणपति तरफ एवं सुभाष चौक तरफ जा सकेंगे।

9. जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. इन्दौर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल देवी अहिल्या विद्गवविद्यालय खण्डवा रोड़ इन्दौर व्ही.व्ही.आई.पी. रूट क्रमांक-1 से एयरपोर्ट से कालानी नगर, वायरलेस टी, टाटा स्टील, किला मैदान टर्निंग, महेद्गा गार्ड, मरीमाता चौराहा, पोलो ग्राउण्ड चौराहा, भण्डारी मिल टी, डीआरपी दरगाह चौराहा, राजकुमार ओव्हर ब्रिज, गॉधी चौक, श्रीमाया चौराहा, मधुमिलन चौराहा, एमवायएच अस्पताल के सामने व्हाईटचर्च चौराहा, भाया पम्प, जी.पी.ओ. चौराहा, चिड़ियाघर, इन्दिरा प्रतिमा, नौलखा चौराहा से भंवरकुआ सभी सिटी बसे प्रतिबंधित रहेगी। सिटी बस संचालक परिवर्तित मार्गो का उपयोग करे।

10. सभी स्कूल बसे एवं स्कूल वाहन व्ही.व्ही.आई.पी. रूट क्रमांक-1 से एयरपोर्ट से कालानी नगर, वायरलेस टी, टाटा स्टील, किला मैदान टर्निंग, महेद्गा गार्ड, मरीमाता चौराहा, पोलो ग्राउण्ड चौराहा, भण्डारी मिल टी, डीआरपी दरगाहचौराहा, राजकुमार ओव्हर ब्रिज, गॉधी चौक, श्रीमाया चौराहा, मधुमिलन चौराहा, एमवायएच अस्पताल के सामने व्हाईटचर्च चौराहा, भाया पम्प, जी.पी.ओ. चौराहा, चिड़ियाघर, इन्दिरा प्रतिमा, नौलखा चौराहा से भंवरकुआ पर प्रतिबंधित रहेगी। सभी स्कूल बस संचालक परिवर्तित मार्गो का उपयोग कर बच्चो को गंतव्य स्थान तक पहुचांए ताकि बच्चो एवं परिवार को असुविधा का सामना न करना पडे।
(2)  व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय का देवी अहिल्या विश्वविघालय से रेसीडेन्सी प्रस्थान समय लगभग 2:00 बजे रहेगा तत्समय निम्नानुसार यातायात डायवर्शन रहेगाः-

1 व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय के देवी अहिल्या विद्गवविद्यालय तक्ष द्गिाला परिसर से प्रस्थान के समय सभी प्रकार के भारी वाहन नवलखा से देवी अहिल्या विद्गवविद्यालय तक्ष द्गिाला परिसर रोड़ पर प्रतिबंधित रहेंगें। निर्धारित समय से 1 घण्टे पूर्व बस तथा चार पहिया वाहन आवागमन प्रतिवंधित रहेगा। नवलखा से भॅवरकुआ आने वाले वाहन अग्रसेन, टॉवर से भॅवरकुआ आ जा सकेंगे। इसी प्रकार भॅवरकुआ से आई.टी पार्क चौराहा जाने वाले वाहन तथा आई.टी पार्क चौराहा से भॅवरकुआ तरफ आने वाले वाहन राजीव गॉधी होते हुये आ जा सकेंगें।व्ही.व्ही.आई.पी. के आगमन के 1/2 घण्टे पूर्व समस्त वाहन प्रतिवंधित रहेगें।
2 जिस समय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय खण्डवा रोड़ इन्दौर से व्ही.व्ही.आई.पी. रेसीडेंन्सी कोठी आयेंगे उस समय व्हाईटचर्च चौराहा से भंवरकुआ चौराहा तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में सभी प्रकार की बसें, स्कूल बसे एवं सिटी बसे श्रीमाया चौराहा, ढक्कनवाला कुॅआ, गीताभवन चौराहा, नवरतनबाग, होमगार्ड कार्यालय, कृषि कॉलेज चौराहा, पिपलियाहाना रिंग रोड़ चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार सरवटे बस स्टैण्ड आने वाली बसें पिपलियाहाना चौराहा कृषि कॉलेज चौराहा, व्हाईटचर्च चौराहा, एम.वाय.एच. हॉस्पीटल के सामने मधुमिलन चौराहा होकर सरवटे बस स्टैण्ड जा सकेगी।
3 व्हाईटचर्च चौराहा से राजीव गॉधी चौराहा व राऊ, महू की ओर जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन व्हाईट चर्च चौराहा से होकर कृषि कॉलेज चौराहा पिपलियाहाना रिंग रोड़ चौराहा अथवा मेडीकल हॉस्टल टी, पी. एस.सी. कार्यालय, जिला जेल के सामने मूसाखेड़ी रिेंग रोड़ चौराहा से अपने गंतव्य की  ओर जा सकेंगे।
4 व्हाईटचर्च चौराहा से टॉवरचौराहा कलेक्ट्रेट व महू नाका की ओर जाने वाले दो-पहिया व चार पहिया वाहन व्हाईटचर्च चौराहा, मधुमिलन चौराहा, पटेल प्रतिमा, जवाहर मार्ग होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
5 टावर चौराहा से व्हाईटचर्च की ओर जाने वाले वाहन अग्रसेन चौराहा, छावनी चौराहा, मधुमिलन चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
6 व्ही.व्ही.आई.पी. के रेसीडेंसी कोठी आगमन के पश्चात यातायात सामान्य रहेगा।
(3)  व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय का रेसीडेन्सी से ब्रिलियन्ट कन्वेंद्गान सेंटर प्रस्थान समय लगभग 4:00 बजे रहेगा तत्समय निम्नानुसार यातायात मार्ग व्यवस्था रहेगीः-

1 जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. रेसीडेन्सी कोठी से पिपलियाहाना रिंग रोड़, बंगाली चौराहा, खजराना चौराहा, रेडीसन चौराहा, विजयनगर चौराहा, बापट चौराहा होकर कार्यक्रम स्थल ब्रिलियन्ट कन्वेद्गान सेन्टर जावेंगे उस समय इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सरवटे बस स्टैण्ड से अथवा अन्य स्थानों से चलने वाली बसें/दोपहिया व चार पहिया वाहन जो भोपाल की ओर जाना चाहते हैं वे व्हाईटचर्च चौराहा, जीपीओ चौराहा, नौलखा चौराहा व तीन इमली चौराहा से होकर देवगुराड़िया बायपास से अपने गंतव्यकी ओर जा सकेंगे साथ ही महू, खण्डवा की ओर जाने वाले बसें व दोपहिया, चारपहिया वाहन व्हाईटचर्च चौराहा से जीपीओ, नोलखा, भॅवरकुआ, राजीव गॉंधी चौराहा से गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
2 इसी प्रकार भोपाल देवास से आने वाले सभी प्रकार की बसें व हल्के चार पहिया वाहन झलारिया बायपास, कनाड़िया बायपास, बिचौली बायपास और देवगुराड़िया बायपास होकर तीन इमली चौराहा से होकर नोलखा चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
3 निरंजनपुर से आने वाले भारी वाहनों का रेडिसन चौराहा तथा बापट चौराहा तरफ आना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
4 निरंजनपुर से झलारिया बायपास की ओर जाने वाले हल्के चार पहिया व दोपहिया वाहन बॉम्बे हॉस्पीटल चौराहे से होकर महालक्ष्मी नगर, इस्कॉन मंदिर चौराहा होकर झलारिया बायपास की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार झलारिया से निरंजनपुर जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन इसी मार्ग का उपयोग कर निरंजनपुर की ओर जा सकेंगे।
5 भौंरासला चौराहे से भारी वाहन एमआर 10 बापट चौराहा की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। भौंरासला चौराहा से शहर में आने वाले हल्के वाहन मरीमाता चौराहा होकर शहर में अपनेगंतव्य की ओर जा सकेंगे।
6 जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. रेसीडेन्सी कोठी से पिपलियाहाना रिंग रोड़, बंगाली चौराहा, खजराना चौराहा, रेडीसन चौराहा, विजयनगर चौराहा, बापट चौराहा होकर कार्यक्रम स्थल ब्रिलियन्ट कन्वेद्गान सेन्टर जावेंगे उस समय इस मार्ग पर सभी सिटी बसे  प्रतिबंधित रहेंगी। बस संचालक परिवर्तित मार्ग का उपयोग करेंगे।
7 जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. रेसीडेन्सी कोठी से पिपलियाहाना रिंग रोड़, बंगाली चौराहा, खजराना चौराहा, रेडीसन चौराहा, विजयनगर चौराहा, बापट चौराहा होकर कार्यक्रम स्थल ब्रिलियन्ट कन्वेद्गान सेन्टर जावेंगे उस समय इस मार्ग पर स्कूली बसे एवं अन्य संस्थानो की बसे प्रतिबंधित रहेंगी। बस संचालक परिवर्तित मार्ग का उपयोग करेंगे।
8 चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों के लिये इस समय एबी रोड़़ चालू रहेगा।

(4)  व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय का ब्रिलियन्ट कन्वेंद्गान सेंटर से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान के समय निम्नानुसार यातायात मार्ग व्यवस्था रहेगीः-

व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय के प्रस्थान के समय जब व्ही.व्ही.आई.पी. सुपरकॉरीडोर से एयरपोर्ट जायेंगें उस समय सुपरकॉरीडोर पर चलने वाले भारी वाहन ट्रक 2 घण्टे पूर्व नावदापंथ एवंगोमट गिरि से प्रतिवंधित रहेंगें तथा जिन वाहन चालको को भौरासला से एयरपोर्ट जाना है वह भौरासला से मरीमाता, वायरलेस चौराहा तरफ से एयरपोर्ट आ जा सकेंगें।
एयरपोर्ट जाने वालो से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिये वे व्ही.व्ही.आई.पी. के आगमन अर्थात दोपहर 12:00 बजे के 2 घण्टे पूर्व एवं दो घण्टे पश्चात की शेड्‌युल वाले विमान के लिये सुपर कॉरीडोर का उपयोग करें। इसी प्रकार शाम को 6:00 बजे व्ही.व्ही.आई.पी.के वापस जाते समय मरीमाता से वायरलेस टी होते हुए या बडा गणपति से वायरलेस टी होते हुये, कालानी नगर से एयरपोर्ट मार्ग का उपयोग कर सकते है ।

नोट- इसके अतिरिक्त आवश्यकता पडने पर अन्य संबंधित मार्गो पर डायवर्शन किया जा सकता है ।

अर्न्तप्रांतीय वाहन चोर गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2014-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा शहर में हो रही वाहनो की चोरीयो की रोकथाम हेतु अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया गया। इस पर अपराध शाखा के डीएसपी श्री सलीम खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। 
   टीम द्वारा पुराने चार पहीया एवं दो पहीया वाहन चोरो की तलाश की गई, इसी दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम आनन्दपुर जिला शिवपुरी का रहने वाला वकील उर्फ राजू उर्फ धर्मेन्द्र पिता बाबुलाल राजपुत (27) निवासी-ग्राम आनन्दुर जिला शिवपुरी हाल मुकाम कुशवाह नगर इंदौर के द्वारा चार पहिया वाहन एवं दो पहीया वाहन चोरो का गिरोह संचालित किया जा रहा है। इस पर टीम द्वारा इनकी पतारशी के दौरान मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की यह गैंग कार एवं मोटर साईकिले गिरोह को आर्डर के अनुसार चोरी कर उपलब्ध कराते है। इस पर घेराबंदी करने हेतु सउनि. भारत सिंह यादव को निर्देशित किया गया जिस पर उक्त संदेही की घेराबंदी करएम.वाय.एच. के सामने टेम्पो स्टेण्ड के पास वकील उर्फ राजू एवं उसके दोस्त तरूण को पकडा। पूछताछ करने पर उसने इंदौर शहर के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में बाणगंगा, विजयनगर, संयोगितागंज आदि से मोटर-साईकिले चोरी कर उ.प्र. एंव म.प्र. के जिलो में बेच देते थे। यह चोरी का काम एजेंटो के आदेश पर उनके मन मर्जी की मोटरसाईकिले आर्डर पर उपलब्ध कराते थे। आरोपी वकील उर्फ राजू की निशादेही पर कृष्णपाल सिंह पिता भगवत सिंह चौहान (32) निवासी-पिछोर जिला शिवपुरी तथा अर्जन पिता जहार सिंह यादव (22) निवासर-सब्जी मण्डी के पास पिछोर जिला शिवपुरी को पकडा जाकर अभी तक कुल 10 मोटर साईकिल कीमती लगभग 3 लाख 65 हजार की जब्त की गई है। 
        आरोपी कृष्णपाल सिंह तथा वकील उर्फ राजू उर्फ धर्मेन्द्र राजपूत के विरूद्व थाना पिछोर जिला शिवपुरी में हत्या, चोरी, बलवा एवं लूट जैसे गंभीर अपराध दर्ज होना पता चला है जो गंभीर अपराधिक प्रवृत्ति के है। आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर और अन्य वाहन चोरियों के बारें में भी जानकारी मिलने की सम्भावना है।   
इस कार्यवाही में अपराध शाखा के उनि विनोद सिंह राठौर, सउनि भारत सिंह यादव,प्र.आर रमेश योगेश्वर, आर. श्याम पटेल, सुरेश मिश्रा ,भीम सिंह एवं टेक्निकल टीम की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही।

01 आदतन, 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 जून 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 स्थायी, 45 गिरफ्तारी तथा 192 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2014 को 10 स्थायी, 45 गिरफ्तारी तथा 192 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 जून 2014-पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 25 जून 2014 को 17.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुकेरी मोहल्ला महूॅ से ताशपत्तो से हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें सद्‌दाम, सलमान, अकील तथा इमरान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
  पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 25 जून 2014 को 11.15 बजे, बड़ा गणपति शारदा कन्या विद्यालय गेट के पास इंदौर से ताश पत्तो से हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें धीरज उर्फ गोलू, निलेश उर्फ चीना तथा सावन उर्फ सोनू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2014 को 14.45 बजे, सांवेर रोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें हुकुमचंद कॉलोनी निवासी मुन्नालाल पिता देवचंद (50) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2014 को 21.20 बजे, बैरवा समाज धर्मशाला के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें शंकर कुम्हार बगीचा निवासी छोटू उर्फ सुमित पिता धर्मेन्द्र चौधरी (18) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थानासराफा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2014 को 22.35 बजे, गौराकुण्ड इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें समाजवाद नगर निवासी कल्पेश पिता हंसमुख (33), विजयश्री नगर निवासी भरत पिता केवलराम कपूर (38) तथा खातीपुरा इंदौर निवासी नरेश पिता विनायकराव भोलनकर (28) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 जून 2014- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 25 जून 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामबाग इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले नार्थ कमाठीपुरा इंदौर निवासी विजय उर्फ विष्णू पिता रामचंद्र गौड़ (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2014 को 15.45 बजे, टापूनगर नाले के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले नई जीवन की फेल इंदौर निवासी शुभम पिता बबन कांकड़े तथा टापूनगरइंदौर निवासी सूरज पिता मुन्नाराव जलधने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 जून 2014- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 जून 2014 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कटक्या से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले हेमराज पिता चुन्नीलाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, June 25, 2014

अर्न्तप्रांतीय कुखयात नकबजन लाखो रूपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात सहित गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 25 जून 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने शहर में नकबजनी की घटनाओ को रोकने हेतु क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया था। इस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर  श्री आबिद खान साहब के नेतृत्व में क्राईम ब्रांॅच के निरीक्षक पी.एस. कनौजे की टीम एवं थाना जूनी इंदौर एवं सदर बाजार के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुखयात नकबजन किशोर पिता अन्तरसिंह राठौर नि. 393, भवानी नगर मेनरोड थाना बाणगंगा को मय 315 बोर कट्‌टे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की गई तो थाना सदर बाजार, जूनी इंदौर एवं अन्य स्थान की नकबजनी की घटनाओं से सम्बन्धित माल बरामद एवं आरोपीयों के अन्य साथीयों की तलाश हेतु इंदौर, देवास एवं अकोला महाराष्ट्र में दबीश दी गई। 
अब तक आरोपी की निशादेही पर 08 लाख रूपए मूल्य के सोने, चांॅदी के जैवराज जप्त किए गए तथा आरोपी को 5 प्रकरणोंमें गिरफ्तार कर आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया गया। आरोपी से और भी अन्य मामलो का खुलासा होने की सम्भावना है। आरोपी का भाई कमल पूर्व में उज्जैन जिले में नकबजनी में पकडा गया है जिससे भी लाखों का माल बरामद हुआ है। 
आरोपी किशोर की उज्जैन, बडवाह, बडवानी से फरार होकर नकबजनी के अपराधों में तलाश है। आरोपी के विरूद्व इंदौर, देवास, खरगोन, बडवानी के विभिन्न न्यायालयों में 60 से ज्यादा मामले विचाराधीन है। 
       इस कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चन्दर सिंह, आर. रणवीर सिंह,  जितेन्द्र सेन, अजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा।

क्राइम ब्रांच ने 15000 के इनामी कुखयात और जेल से फरार आरोपी गोपाल जोद्गाी व उसके अन्य साथी मनोज उर्फ लाला को मय हथियार के गिरफतार किया

इन्दौर-दिनांक 25 जून 2014- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम दिलिप सोनी ने बताया कि बड़वानी एवं खरगोन जिले का कुखयात व जेल से फरार आरोपी को, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा के मार्गदर्द्गान में इन्दौर क्राइम ब्रांच एवं बड़वानीपुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
           श्री दिलिप सोनी ने बताया कि सेंधवा के अपराध क्रमांक 201/08 धारा 302 ,307 147,148 ,149 भादवि का चर्चित हत्याकांड में हत्या एवं  बलबा का कुखयात आरोपी गोपाल पिता कैलाद्गा जोद्गाी निवासी सेंधवा जिला बड़वानी कसरावद जेल में निरुद्व था। जो कसरावद जेल से फरार हो गया था जिस पर थाना कसरावद जिला खरगोन में अपराध क्र 123/14 धारा 224,225 ,120 बी भादवि का प्रकरण पंजीबध्द किया गया था उक्त आरोपी जेल से फरार होने के बाद 3 महीने तक देद्गा के कई राज्यों में भ्रमण करता रहा। इसके जेल से भागने से सेंधवा क्षेत्र में भय का माहोैल बन गया था, जिसको पकडने के भरसक प्रयास किये गए लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका। इस पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर द्वारा 15000 हजार रु का इनाम घेषित किया गया था। खरगोन एवं बड़बानी पुलिस के साथ साथ पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) के मार्गदर्द्गान में इन्दौर क्राइम ब्रांच की टीम व बडबानी पुलिस की टीम गठित की गई दोनो टीमो को आरोपी को पकड़ने हेतु निदेद्गर्िात किया गया। दिनांक24/06/2014 को क्राइम ब्रांच के अति पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को सूचना प्राप्त हुई जिनके निर्देद्गान में क्राइम ब्रांच से एक टीम गठित की गई जिसमें सउनि नाथूराम दुबे सउनि विजेन्द्र जाट सउनि रोहित डेबिड, सउनि ओमप्रकाद्गा तिवारी, आर रणबीर, आर धमेंन्द्र शर्मा, आर हृदेद्गा शर्मा, आर नवीन, आर संदीप, आर गोबिन्द पाण्डे व जिला बड़बानी की सयुक्त टीम को लगाया गया। आरोपी की तलाद्गा में सूचना के आधार पर थाना बिजय नगर क्षेत्र में वारदात की नियत से घूमते हुए सदिग्ध दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ की गई तो अपने वास्तविक नाम ना बताकर दूसरे नाम व पता बताए, द्गांका होने पर दोनो की पृथक-पृथक तलाद्गाी ली गई तो एक व्यक्ति के पास फर्जी परिचय पत्र पाया गया तथा कमर में छुपाकर पिस्टल लौडेड रखे था खोलकर कर देखा गया जिसमें चार जिंदा कारतूस भरे थे, उक्त व्यक्ति से सखती से पूछताछ की गई तो अपना नाम गोपाल पिता कैलाद्गा जोद्गाी निवासी सेंधवा जिला बड़बानी बताया तथा दूसरे व्यक्ति से पूछताछ की गई तो अपना नाम मनोज बताया, जिसकी तलाद्गाी ली गई जिसके कमर में एक कटटा लोडेड मय जिंदा कारतूस 3 पाये गए। पकड़े गए दोनो आरोपी गण कोथाना विजयनगर में बड़वानी टीम के  प्र आर 93 सखावत अली द्वारा कायमी करायी गई।

माननीय राष्ट्रपति महोदय के इन्दौर प्रवास के दौरान के निम्नानुसार यातायात मार्ग व्यवस्था रहेगी

इन्दौर-दिनांक 25 जून 2014-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी ने बताया कि दि. 28.06.2014 को भारत के माननीय राष्ट्रपति महोदय इन्दौर प्रवास पर आ रहे है। राष्ट्रपति महोदय का आगमन एयरपोर्ट पर लगभग 12:00 बजे होगा। राष्ट्रपति महोदय के आगमन एवं स्वागत के पद्गचात राष्ट्रपति महोदय देवी अहिल्या विद्गव विद्यालय में छात्रों के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विमानतल से विद्गवविद्यालय के लिए रवाना होगें, विद्गवविद्यालय में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के पश्चात रेसीडेन्सी कोठी पर आगमन होगा। रेसीडेन्सी कोठी में विश्राम के पश्चात राष्ट्रपति महोदय द्वितीय कार्यक्रम में शामिल होने के ब्रिलियेन्ट कनवेन्द्गान सेन्टर स्कीम नम्बर 54 के लिए प्रस्थान करेंगे, कार्यक्रम के उपरान्त विमानतल के लिए प्रस्थान करेगें। राष्ट्रपति महोदय के इन्दौर शहर में प्रवास के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से यातायात/मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार लगाई गई है। राष्ट्रपति महोदय के आगमन के दौरान उपरोक्त मार्ग आम जनता के आवागमन हेतु कुछ समय के लिए प्रतिबन्धित रहेगा तथा व्ही.व्ही.आई.पी. मार्ग के दोनोतरफ सामान्तर मार्गो पर यातायात का डायवर्द्गान रहेगा।

(1) इन्दौर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल देवी अहिल्या विश्वविघालय खण्डवा रोड़ का नक्शा एवं मार्ग /डायवर्शन व्यवस्था :-

1.     दिनांक 28.06.2014 को भारत के राष्ट्रपति महोदय के इन्दौर आगमन के दौरान जिस समय       व्ही.व्ही.आई.पी. इन्दौर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल देवी अहिल्या विद्गवविद्यालय खण्डवा रोड़ इन्दौर  व्ही.व्ही.आई.पी. रूट क्रमांक-1 से जायेंगे उस समय मरीमाता चौराहा, पोलो ग्राउण्ड चौराहा, भण्डारी मिल टी, डीआरपी दरगाह चौराहा, राजकुमार ओव्हर ब्रिज, गॉधी चौक, श्रीमाया चौराहा, मधुमिलन चौराहा, एमवायएच अस्पताल के सामने व्हाईट चर्च चौराहा, भाया पम्प, जी.पी.ओ. चौराहा, चिड़ियाघर, इन्दिरा प्रतिमा, नौलखा चौराहा से भंवरकुआ होते हुये खण्डवा रोड की ओर जाने वाला ट्रैफिक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
2.  भौंरासला चौराहे से सभी प्रकार के भारी वाहन मरीमाता चौराहा तरफ आना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे साथ ही उज्जैन से आने वाली बसें भौंरासला चौराहा, एमआर-10, टोल नाका, बापट चौराहा, विजयनगर चौराहा, मालवीय पेट्रोलपम्प चौराहा से रिंग रोड़ का उपयोग कर पिपलियाहानाचौराहा से व्हाईटचर्च चौराहा, मधुमिलन चौराहा होकर सरवटे की ओर आ सकेंगी परन्तु व्ही.व्ही.आई.पी ऑन रूट होने पर सभी स्थानों से आने वाली बसों को कुछ समय के लिए पिपलियाहाना चौराहा पर रोका जावेगा। इसी प्रकार एयरपोर्ट से रेसीडेन्सी आगमन पर (बडे़ वाहन/ट्रकों) का पूर्णतः प्रतिबंध व्ही.व्ही.आई.पी. रोड़ पर फूटीकोठी, चंदननगर तथा मरीमाता से रहेगा।
3.   सरवटे बस स्टैण्ड से उज्जैन रूट व अन्य रूटों पर चलने वाली बसें सरवटे बस स्टैण्ड, श्रीमाया चौराहा, ढक्कनवाला कुॅआ, गीताभवन चौराहा, नवरतन बाग, होमगार्ड कार्या. चौराहा, कृषि कॉलेज चौराहा, पिपलियाहाना रिंग रोड़ चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगी परन्तु व्ही.व्ही.आई.पी. ऑन रूट होने पर बसों को सरवटे बस स्टैण्ड अथवा छोटी लाईन/पटेल प्रतिमा पर कुछ समय के लिए रोका जावेगा।

4.  विजय नगर चौराहा से राऊ व महू की ओर जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन इस समय रिंग रोड़ का उपयोग कर राऊ, महू व खण्डवा की ओर जा सकेंगे इसी प्रकार राऊ, महू, खण्डवा से विजयनगर चौराहा की तरफ उज्जैन जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन रिंग रोड़ चौराहा होकर मालवीय पम्प चौराहासे विजयनगर व उज्जैन की ओर जा सकेंगे।

5. व्ही.व्ही.आई.पी. देवी अहिल्या विद्गवविद्यालय खण्डवा रोड़ इन्दौर पहुॅचने पर सरवटे बस स्टैण्ड से उज्जैन रूट पर चलने वाली बसें यथावत अपने निर्धारित रूट पर चल सकेंगी व मरीमाता चौराहा से व्हाईटचर्च चौराहा तक का ट्रैफिक यथावत चल सकेगा।

6.   बड़ा गणपति से व्ही.व्ही.आई.पी. रोड़ तथा गॉंधीनगर तरफ जाने वाली बसे दो घण्टे पूर्व से प्रतिवंधित कर दी जावेगी, गॉधीनगर तरफ जाने वाली यात्री बसे एवं सिटी बसे एवं स्कूल बसें बड़ागणपति से कंडीलपुरा, टाटा स्टील होते हुये छोटा बांगड़दा से सुॅपरकॉरी डोर होते हुये जा सकेगी एवं इसी रूट से बड़ा गणपति तरफ आ सकेगी।

7. व्ही.व्ही.आई.पी महोदय के एयरपोर्ट पर आगमन होने के 30 मिनट पहले चार पहिया वाहन जिनको बड़ा गणपति तथा मरीमाता तरफ से एयरपोर्ट जाना है, वह टाटा स्टील, छोटा बांगड़दा सुपरकॉरी डोर होते हुये एयरपोर्ट जा सकेंगें एवं उसी रूट से वापस आ सकेगें।

8.  बडे वाहन ट्रक, व्ही.व्ही.आई.पी,रोड पर पूर्णतः आवागमन बंद रहेगा एवं फूटीकोठी, चंदननगर, भौरासला,  से डायवर्द्गान रहेगा। प्लेन लेण्ड होने के आधे घण्टे पूर्व तक एयरपोर्ट तरफ सेमरीमाता बडा गणपति तरफ आने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहन चालक अपने वाहनो को एयरपोर्ट थाने के पीछे से पल्लर नगर होते हुये टाटा स्टील से मरीमाता तरफ एवं टाटा स्टील से कण्डीलपुरा होते हुये बडागणपति तरफ एवं सुभाष चौक तरफ जा सकेंगे।

9. जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. इन्दौर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल देवी अहिल्या विद्गवविद्यालय खण्डवा रोड़ इन्दौर व्ही.व्ही.आई.पी. रूट क्रमांक-1 से एयरपोर्ट से कालानी नगर, वायरलेस टी, टाटा स्टील, किला मैदान टर्निंग, महेद्गा गार्ड, मरीमाता चौराहा, पोलो ग्राउण्ड चौराहा, भण्डारी मिल टी, डीआरपी दरगाह चौराहा, राजकुमार ओव्हर ब्रिज, गॉधी चौक, श्रीमाया चौराहा, मधुमिलन चौराहा, एमवायएच अस्पताल के सामने व्हाईटचर्च चौराहा, भाया पम्प, जी.पी.ओ. चौराहा, चिड़ियाघर, इन्दिरा प्रतिमा, नौलखा चौराहा से भंवरकुआ सभी सिटी बसे प्रतिबंधित रहेगी। सिटी बस संचालक परिवर्तित मार्गो का उपयोग करे।

10. सभी स्कूल बसे एवं स्कूल वाहन व्ही.व्ही.आई.पी. रूट क्रमांक-1 से एयरपोर्ट से कालानी नगर, वायरलेस टी, टाटा स्टील, किला मैदान टर्निंग, महेद्गा गार्ड, मरीमाता चौराहा, पोलो ग्राउण्ड चौराहा, भण्डारी मिल टी, डीआरपी दरगाहचौराहा, राजकुमार ओव्हर ब्रिज, गॉधी चौक, श्रीमाया चौराहा, मधुमिलन चौराहा, एमवायएच अस्पताल के सामने व्हाईटचर्च चौराहा, भाया पम्प, जी.पी.ओ. चौराहा, चिड़ियाघर, इन्दिरा प्रतिमा, नौलखा चौराहा से भंवरकुआ पर प्रतिबंधित रहेगी। सभी स्कूल बस संचालक परिवर्तित मार्गो का उपयोग कर बच्चो को गंतव्य स्थान तक पहुचांए ताकि बच्चो एवं परिवार को असुविधा का सामना न करना पडे।
(2)  व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय का देवी अहिल्या विश्वविघालय से रेसीडेन्सी प्रस्थान समय लगभग 2:00 बजे रहेगा तत्समय निम्नानुसार यातायात डायवर्शन रहेगाः-

1 व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय के देवी अहिल्या विद्गवविद्यालय तक्ष द्गिाला परिसर से प्रस्थान के समय सभी प्रकार के भारी वाहन नवलखा से देवी अहिल्या विद्गवविद्यालय तक्ष द्गिाला परिसर रोड़ पर प्रतिबंधित रहेंगें। निर्धारित समय से 1 घण्टे पूर्व बस तथा चार पहिया वाहन आवागमन प्रतिवंधित रहेगा। नवलखा से भॅवरकुआ आने वाले वाहन अग्रसेन, टॉवर से भॅवरकुआ आ जा सकेंगे। इसी प्रकार भॅवरकुआ से आई.टी पार्क चौराहा जाने वाले वाहन तथा आई.टी पार्क चौराहा से भॅवरकुआ तरफ आने वाले वाहन राजीव गॉधी होते हुये आ जा सकेंगें।व्ही.व्ही.आई.पी. के आगमन के 1/2 घण्टे पूर्व समस्त वाहन प्रतिवंधित रहेगें।
2 जिस समय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय खण्डवा रोड़ इन्दौर से व्ही.व्ही.आई.पी. रेसीडेंन्सी कोठी आयेंगे उस समय व्हाईटचर्च चौराहा से भंवरकुआ चौराहा तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में सभी प्रकार की बसें, स्कूल बसे एवं सिटी बसे श्रीमाया चौराहा, ढक्कनवाला कुॅआ, गीताभवन चौराहा, नवरतनबाग, होमगार्ड कार्यालय, कृषि कॉलेज चौराहा, पिपलियाहाना रिंग रोड़ चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार सरवटे बस स्टैण्ड आने वाली बसें पिपलियाहाना चौराहा कृषि कॉलेज चौराहा, व्हाईटचर्च चौराहा, एम.वाय.एच. हॉस्पीटल के सामने मधुमिलन चौराहा होकर सरवटे बस स्टैण्ड जा सकेगी।
3 व्हाईटचर्च चौराहा से राजीव गॉधी चौराहा व राऊ, महू की ओर जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन व्हाईट चर्च चौराहा से होकर कृषि कॉलेज चौराहा पिपलियाहाना रिंग रोड़ चौराहा अथवा मेडीकल हॉस्टल टी, पी. एस.सी. कार्यालय, जिला जेल के सामने मूसाखेड़ी रिेंग रोड़ चौराहा से अपने गंतव्य की  ओर जा सकेंगे।
4 व्हाईटचर्च चौराहा से टॉवरचौराहा कलेक्ट्रेट व महू नाका की ओर जाने वाले दो-पहिया व चार पहिया वाहन व्हाईटचर्च चौराहा, मधुमिलन चौराहा, पटेल प्रतिमा, जवाहर मार्ग होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
5 टावर चौराहा से व्हाईटचर्च की ओर जाने वाले वाहन अग्रसेन चौराहा, छावनी चौराहा, मधुमिलन चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
6 व्ही.व्ही.आई.पी. के रेसीडेंसी कोठी आगमन के पश्चात यातायात सामान्य रहेगा।
(3)  व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय का रेसीडेन्सी से ब्रिलियन्ट कन्वेंद्गान सेंटर प्रस्थान समय लगभग 4:00 बजे रहेगा तत्समय निम्नानुसार यातायात मार्ग व्यवस्था रहेगीः-

1 जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. रेसीडेन्सी कोठी से पिपलियाहाना रिंग रोड़, बंगाली चौराहा, खजराना चौराहा, रेडीसन चौराहा, विजयनगर चौराहा, बापट चौराहा होकर कार्यक्रम स्थल ब्रिलियन्ट कन्वेद्गान सेन्टर जावेंगे उस समय इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सरवटे बस स्टैण्ड से अथवा अन्य स्थानों से चलने वाली बसें/दोपहिया व चार पहिया वाहन जो भोपाल की ओर जाना चाहते हैं वे व्हाईटचर्च चौराहा, जीपीओ चौराहा, नौलखा चौराहा व तीन इमली चौराहा से होकर देवगुराड़िया बायपास से अपने गंतव्यकी ओर जा सकेंगे साथ ही महू, खण्डवा की ओर जाने वाले बसें व दोपहिया, चारपहिया वाहन व्हाईटचर्च चौराहा से जीपीओ, नोलखा, भॅवरकुआ, राजीव गॉंधी चौराहा से गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
2 इसी प्रकार भोपाल देवास से आने वाले सभी प्रकार की बसें व हल्के चार पहिया वाहन झलारिया बायपास, कनाड़िया बायपास, बिचौली बायपास और देवगुराड़िया बायपास होकर तीन इमली चौराहा से होकर नोलखा चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
3 निरंजनपुर से आने वाले भारी वाहनों का रेडिसन चौराहा तथा बापट चौराहा तरफ आना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
4 निरंजनपुर से झलारिया बायपास की ओर जाने वाले हल्के चार पहिया व दोपहिया वाहन बॉम्बे हॉस्पीटल चौराहे से होकर महालक्ष्मी नगर, इस्कॉन मंदिर चौराहा होकर झलारिया बायपास की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार झलारिया से निरंजनपुर जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन इसी मार्ग का उपयोग कर निरंजनपुर की ओर जा सकेंगे।
5 भौंरासला चौराहे से भारी वाहन एमआर 10 बापट चौराहा की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। भौंरासला चौराहा से शहर में आने वाले हल्के वाहन मरीमाता चौराहा होकर शहर में अपनेगंतव्य की ओर जा सकेंगे।
6 जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. रेसीडेन्सी कोठी से पिपलियाहाना रिंग रोड़, बंगाली चौराहा, खजराना चौराहा, रेडीसन चौराहा, विजयनगर चौराहा, बापट चौराहा होकर कार्यक्रम स्थल ब्रिलियन्ट कन्वेद्गान सेन्टर जावेंगे उस समय इस मार्ग पर सभी सिटी बसे  प्रतिबंधित रहेंगी। बस संचालक परिवर्तित मार्ग का उपयोग करेंगे।
7 जिस समय व्ही.व्ही.आई.पी. रेसीडेन्सी कोठी से पिपलियाहाना रिंग रोड़, बंगाली चौराहा, खजराना चौराहा, रेडीसन चौराहा, विजयनगर चौराहा, बापट चौराहा होकर कार्यक्रम स्थल ब्रिलियन्ट कन्वेद्गान सेन्टर जावेंगे उस समय इस मार्ग पर स्कूली बसे एवं अन्य संस्थानो की बसे प्रतिबंधित रहेंगी। बस संचालक परिवर्तित मार्ग का उपयोग करेंगे।
8 चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों के लिये इस समय एबी रोड़़ चालू रहेगा।

(4)  व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय का ब्रिलियन्ट कन्वेंद्गान सेंटर से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान के समय निम्नानुसार यातायात मार्ग व्यवस्था रहेगीः-

व्ही.व्ही.आई.पी. महोदय के प्रस्थान के समय जब व्ही.व्ही.आई.पी. सुपरकॉरीडोर से एयरपोर्ट जायेंगें उस समय सुपरकॉरीडोर पर चलने वाले भारी वाहन ट्रक 2 घण्टे पूर्व नावदापंथ एवंगोमट गिरि से प्रतिवंधित रहेंगें तथा जिन वाहन चालको को भौरासला से एयरपोर्ट जाना है वह भौरासला से मरीमाता, वायरलेस चौराहा तरफ से एयरपोर्ट आ जा सकेंगें।
एयरपोर्ट जाने वालो से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिये वे व्ही.व्ही.आई.पी. के आगमन अर्थात दोपहर 12:00 बजे के 2 घण्टे पूर्व एवं दो घण्टे पश्चात की शेड्‌युल वाले विमान के लिये सुपर कॉरीडोर का उपयोग करें। इसी प्रकार शाम को 6:00 बजे व्ही.व्ही.आई.पी.के वापस जाते समय मरीमाता से वायरलेस टी होते हुए या बडा गणपति से वायरलेस टी होते हुये, कालानी नगर से एयरपोर्ट मार्ग का उपयोग कर सकते है ।

नोट- इसके अतिरिक्त आवश्यकता पडने पर अन्य संबंधित मार्गो पर डायवर्शन किया जा सकता है ।

04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 जून 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 43 गिरफ्तारी तथा 174 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 25 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जून 2014 को 04 स्थायी, 43 गिरफ्तारी तथा 174 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 जून 2014-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 जून 2014 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कंडीलपुरा इंदौर से ताश पत्तो से हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें बसंत, राजेश, रमेश तथा करण को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्ते बरामद कियेगये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जून 2014 को 21.10 बजे, बैरवा समाज धर्मशाला के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें शंकर कुम्हार बगीचा निवासी हेमन्त पिता प्रकाश सोनवने (20) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 जून 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 जून 2014 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटनीपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते  मिले जगजीवनराम नगर इंदौर निवासी संजय पिता नाथूलाल साहू (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 24 जून 2014 को 19.35 बजे, स्कीम नं. 71 झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले कोहिनूर कॉलोनी इंदौर निवासी अकरम पिता रियाज खॉ (18) तथा खजराना इंदौर निवासी तोसिफ पिता अकतर खॉ (19) को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 16 हजार रूपयें कीमत की 08 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, June 24, 2014

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत स्कूल के बच्चों व स्कूली वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु मार्गदर्शन दिया गया

इन्दौर-दिनांक 24 जून 2014-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी ने बताया कि यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा इन्दौर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में यातायात नियमों की जानकारी के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है। 
        नये शिक्षण सत्र दिनांक 16.06.2014 से प्रारंभ होने के पश्चात आज दिनांक 24.06.2014 को अग्रसेन हायर सेकेन्डरी स्कूल में यातायात पुलिस व्दारा स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टॉफ को यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में यातायात द्गिाक्षा सेल के प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक श्री बिक्रम सिंह रघुवंद्गाी एवं स्टॉफ सउनि श्रीसी,पी राय,आरक्षक अद्गाोक सिहं, आरक्षक दीपेन्द्र मेहरा भी उपस्थित थें, कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रार्चाय श्रीमति मृदुला पाटनी, व अन्य शिक्षकगण एवं स्कूल वाहनो के चालक उपस्थित थें। इस दौरान स्कूल के छात्रों को सड़क पर पैदल चलते समय एवं सड़क पार करते समय क्या-2 सावधानिया रखना चाहिए इस संबंध में जानकारी दी गई।स्कूली वाहन चालको को स्कूल वाहन चलाते समय माननीय उच्चतम न्यायालय व्दारा दिये गये दिशा-निर्देशो का हमेद्गाा पालन करना चाहिए, वर्तमान में जिला प्रद्गाासन व्दारा भी नियमावली जारी की गई है जिसमें स्कूली वाहनों में निर्धारित संखया से अधिक बच्चों को न बैठाना, बच्चों को गौद में न बैठाना, लालच स्वरूप खाने पीने की वस्तुएं एवं टेपरिकार्ड आदि का उपयोग न करने के संबंध जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 450 बच्चे एवं स्टॉफ उपस्थित था। बच्चों के व्दारा सत्र के दौरान यातायात प्रभारी श्री रघुवंद्गाी से प्रद्गन किये गये जिनका उनके व्दारा उत्तर दिये गयेः-
प्र-1 जब हम कोचिंग या अन्य कार्यो के लिए जाते है बस या मैजिक नही मिलती तो हम वाहन चालको से लिप्ट लेते है क्या हमे लिप्ट लेना चाहिए?
उत्तर- सुरक्षा की दृष्टि से किसी अन्जान व्यक्ति से लिप्ट लेना उचित नही है। यदि कोई व्यक्ति आपका परिचित है जिस पर आप विद्गवास करते हों तो लिप्ट ली जा सकती है। अन्जान या अपरिचित व्यक्ति से लिप्ट न ले।
प्र-2 इन्दौर शहर में कितने चौराहों पर कैमरे लगे है एवं उनसे कैसे चालान बनाये जाते है?
उत्तर- इन्दौर शहर में वर्तमान में 37 चौराहों पर सिटी सर्वलेन्स के कैमरे लगे हैजो 24 घण्टे चौराहो पर निगरानी रखते है एवं होने वाली घटनाओं की रिकॉडिंग होती है,यातायात पुलिस इन कैमरों की मदद से यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको के विरूद्व यातायात ट्रेफिक मेनेजमेन्ट सेन्टर में 17 कैमरो की मदद से चालानी कार्यवाही करती है। यातायात पुलिस व्दारा वाहनों का फोटो खिचकर वाहन स्वामी के पते पर चालान भेजा जाता है।
प्र-3 सिटीजन कॉप की मदद कैसे ली जाती है?
उत्तर- यदि आपके पास एनराईड फोन है तो आप आसानी से यह अपलीकेद्गान अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते है, उसके उपरान्त यदि आपके आस-पास कोई घटना घटित होती है या आप पुलिस को सूचना देना चाहते हे तो आप इस अपलीकेद्गान की मदद से जानकारी भेज सकते है आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाती है। पुलिस आपकी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करती है। 
         साथ ही आज चौईथराम इन्टर नेद्गानल स्कूल के 110 बच्चो को यातायात पार्क का भ्रमण कराया गया जिसमें बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 जून 2014 को शहर में अपराधकरने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 40 गिरफ्तारी तथा 205 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 24 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जून 2014 को 03 स्थायी, 40 गिरफ्तारी तथा 205 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 26 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 जून 2014-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 जून 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिमरोल थाना क्षैत्रांतर्गत से ताश पत्तो से हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें रामू, विनोद, शंकरलाल, मोहन, अशोक, भवानी, सतीश, लेखाराज, जगदीश, हिम्मतलाल, परसराम, हुकुमचंद तथा तुलसीराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5395 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
  पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 23 जून 2014को 06.00 बजे, गरीब नवाज कॉलोनी से ताश पत्तो से हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें निहालुद्‌दीन, इलियास, शरीफ, शहन्शाह, रियाज, शानू, साबिर तथा रवि को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 23 जून 2014 को 20.05 बजे, विजयनगर कम्युनिटी हॉल इंदौर से ताश पत्तो से हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें विरेन्द्र, जयनारायण, छोटू, सुनिल तथा दुर्गेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 जून 2014- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 23 जून 2014 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रोफेसर कॉलोनी झुग्गीझोपड़ी इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले यही के रहने वाले संजू पिता भीलूराम (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 23जून 2014 को 14.20 बजे, लुनियापुरा मेनरोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले गाड़ी अड्‌डा इंदौर निवासी रवि पिता भगस्य चौधरी जाति बसोड़ (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2014 को 11.50 बजे, आदर्श इंदिरा नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले सुविधी नगर इंदौर निवासी रोहित पिता हरेन्द्रसिंह रावत (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 जून 2014- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 23 जून 2014 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खातीवाला टैंक से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, शिवधाम कॉलोनी निवासी हितनेश उर्फ बबलू पिता नरेश रामचंदानी (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी बरामद की गयी।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 जून 2014 को 16.00 बजे,सिरपुर काकड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले कल्याण पिता शंकरलाल विश्वकर्मा (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खुखरी बरामद की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, June 23, 2014

नियम विरूद्ध परिवहन करते स्कूली वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत चालानी कार्यवाही की गई

इन्दौर -दिनांक 23 जून 2014-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी ने बताया कि यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा नये शिक्षण सत्र के दौरान दिनांक 19.06.14 से विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाले स्कूली वाहन एवं वाहन चालक स्कूली बच्चों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। यातायात पुलिस सभी पालकों से अनुरोध करती है कि अपने बच्चो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे आटो रिक्शा, सिटी वैन, टाटा मैजिक वाहन जिसमें क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाया जा रहा हों या चालक के पास लायसेन्स न हों ऐसे वाहनो पर अपने बच्चों को न भेजें, इनकी सुरक्षा का दायित्व हम सबका है। यातायात विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को लाने-लेजाने वाले वाहनों के संबंध में सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
          यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 19.06.14 से 21.06.14 तक स्कूली वाहनो की चैकिंग की गई जिसमें 43 आटो रिक्शा, 72 स्कूल वैन, 02 स्कूल मैजिक पर कार्यवाही की गई, ऐसे 19 स्कूली बच्चे जो बिनालायसेंस वाहन चलाते पाये गये जिनके विरूद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई। कुल 40 स्कूली वाहन व 4 बच्चों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस उपरोक्त अभियान लगातार जारी रखेगी।

लूट के प्रकरण में न्यायालय से 02 आरोपियों को सजा

इन्दौर -दिनांक 23 जून 2014 - जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.जी.शर्मा ने बताया कि श्री ए.के. पालीवाल सा. माननीय पन्द्रहवें अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश महोदय इंदौर द्वारा थाना तुकोगंज इंदौर (अपराध क्रं-696/08) के सत्र प्रकरण क्रं 632/2008 के लूट के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपियों-
    1. लोकेन्द्र सिंह तोमर पिता स्व. शंकरसिंह तोमर निवासी-61/2 मारूति पैलेस कालानी नगर इन्दौर को धारा 394 भादवि में 07 वर्ष के कठोर कारावास व 500 रूपयें अर्थदण्ड एवं धारा 411 भादवि में एक वर्ष के कठोर कारावास से तथा आरोपी-
    2. विक्की उर्फ विक्रम पिता नारायणदास तेजवानी निवासी-206 पलसीकर कालोनी इन्दौर को धारा 394 भादवि में 07 वर्ष के कठोर कारावास व 500 रूपयें अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है दिनांक 11 जुलाई2008 को फरियादी पश्चिम रेल्वे के टीएनसी विजय एक विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिये इन्दौर आये थे, वे इन्दौर में मेगा माल में खरीददारी करके जब शिवसदन पैलेस के सामने पहुंचे तो एक पल्सर मोटर सायकल पर दोनो आरोपी आये व फरियादी विजय से विवाद करने लगे व चाकू की नोक पर उनका 15000 रूपयें का मोबाईल छीन लिया व उन्हे एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया। फरियादी की रिपोर्ट पर से इनके विरूद्व थाना तुकोगंज पर अपराध पंजीबद्व किया गया था एवं विवेचना उपरांत चालान माननीय में न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.जी. शर्मा द्वारा की गयी।

07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 जून 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 22 गिरफ्तारी तथा 91 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 23 जून 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जून 2014 को 03 स्थायी, 22 गिरफ्तारी तथा 91 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 जून 2014-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 22 जून 2014 को 17.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ईश्वर नगर मंदिर से ताश पत्तो से हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, राहुल तथा जीतू उर्फ जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 जून 2014- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 22 जून 2014 को 21.35 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पोलोग्राउन्ड चौराहा इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले सदरबाजार इंदौर निवासी सचिन पिता मधुकर मराठा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 5000 रूपयें कीमत की 12 बॉटल अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, June 22, 2014

18 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 जून 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 23 गिरफ्तारी तथा 99 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 22 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जून 2014 को 01 स्थायी, 23 गिरफ्तारी तथा 99 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 जून 2014-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 21 जून 2014 को 02.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राज्यक पोल्ट्रीफार्म के पीछे बोरिया रोड़ राजपुरा से ताश पत्तो से हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, मधु ठाकुर, अशोक सालिनी, महेश मराठा, सद्‌दाम, आमिर तथा पन्नालाल मानकर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 5150 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, June 21, 2014

भंवरकुआ थाने का फरारी एवं थाना छत्रीपुरा का जिलाबदर बदमाद्गा हथियार सहित क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में

इन्दौर -दिनांक 21 जून 2014- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को शहर में गुंडागर्दी व मारपीट के अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देद्गिात किया इस क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान व निरीक्षक पी एस कनौजे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कट्‌टा लेकर भंवरकुआ थाना क्षेैत्र में घूम रहा है। टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम विक्की पिता ताराचंद्र यादव (27) निवासी 380 बालदा कालोनी इंदौर का होना बताया । विक्की से टीम द्वारा कडी पुछताछ की गई तो उसने बताया कि थाना भंवरकुआ के किंगस पार्क होटल में मारपीट करना बताया एंव घटना दिनांक से उक्त अपराध में फरार होना बताया। विक्की वर्तमान में थाना छत्रीपुरा से जिलाबदर होकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेद्गा की अवहेलना कर इंदौर में घूमकर अपराध कर रहा थाजिसके पास एक रिवाल्वर मय 02 जिंदा कारतूस पायी गयी। आरोपी पूर्व में थाना संयोगितागंज में चेन स्नेचिंग के अपराध में बंद हो चुका है। आरोपी पर पूर्व में हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट जैसे कुल 26 अपराध पंजीब़़द्ध है। आरोपी थाना छत्रीपुरा का कुखयात बदमाद्गा है । आरोपी विक्की को टीम द्वारा भंवरकुंआ पुलिस की मदद से पकडकर पूछताछ की जा रही है, अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है। जो कार्यवाही थाना भंवरकुंआ द्वारा की जा रही है ।
       आरोपी को पकडने में टीम के नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, आर रणवीरसिंह, जितेंद्र सेन, अजीत यादव, भीमसिंह का सराहनीय योगदान रहा । 

01 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 जून 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 01 फरारी, 46 गिरफ्तारी तथा 157 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 21 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जून 2014 को 02 स्थायी, 01 फरारी, 46 गिरफ्तारी तथा 157 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 जून 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 जून 2014 को  20.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदानगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले सूरज पिता मोहन वर्मा (18) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 जून 2014- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 20 जून 2014 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रकाश का बगीचा इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले यही के रहने वाले रशीद पिता अब्दुल अजीज (27) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 20 जून 2014 को 19.30 बजे, नादिया नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले जगजीवन रामनगर इंदौर निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता गोपी खांडेकर (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

भंवरकुआ थाने का फरारी एवं थाना छत्रीपुरा का जिलाबदर बदमाश हथियार सहित क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में

इन्दौर -दिनांक 21 जून 2014- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेद्गा गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को शहर में गुंडागर्दी व मारपीट के अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देद्गिात किया इस क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान व निरीक्षक पी एस कनौजे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कट्‌टा लेकर भंवरकुआ थाना क्षेैत्र में घूम रहा है। टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम विक्की पिता ताराचंद्र यादव (27) निवासी 380 बालदा कालोनी इंदौर का होना बताया । विक्की से टीम द्वारा कडी पुछताछ की गई तो उसने बताया कि थाना भंवरकुआ के किंगस पार्क होटल में मारपीट करना बताया एंव घटना दिनांक से उक्त अपराध में फरार होना बताया। विक्की वर्तमान में थाना छत्रीपुरा से जिलाबदर होकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेद्गा की अवहेलना कर इंदौर में घूमकर अपराध कर रहा था जिसके पास एक रिवाल्वर मय 02 जिंदा कारतूस पायी गयी। आरोपी पूर्व में थाना संयोगितागंज में चेन स्नेचिंग के अपराध में बंद हो चुका है। आरोपी पर पूर्व में हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट जैसे कुल 26 अपराध पंजीब़़द्ध है। आरोपी थाना छत्रीपुरा का कुखयात बदमा है । आरोपी विक्की को टीम द्वारा भंवरकुंआ पुलिस की मदद से पकडकर पूछताछ की जा रही है, अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है। जो कार्यवाही थाना भंवरकुंआ द्वारा की जा रही है ।
            आरोपी को पकडने में टीम के नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, आर रणवीरसिंह, जितेंद्र सेन, अजीत यादव , भीमसिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

Friday, June 20, 2014

01 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 जून 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 39 गिरफ्तारी तथा 189 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जून 2014 को 03 स्थायी, 39 गिरफ्तारी तथा 189 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 जून 2014- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 19 जून 2014 को  15.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब की पाल इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें इलीयास तथा संतोष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामदकिये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 जून 2014- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 19 जून 2014 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम डकाच्या से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिले यही के रहने वाले ओमप्रकाश पिता अंबाराम (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।