Saturday, January 11, 2014

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात पुस्तिका का विमोचन एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन

इन्दौर -दिनांक 11 जनवरी 2014- उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कल दिनांक 12 जनवरी 2014 को प्रातः 10.00 बजे डेली कॉलेज ऑडिटोरियम में यातायात पुस्तिका का विमोचन एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्‌घाटन पुलिस महानिदेशक म.प्र. पुलिस श्री नंदन दुबे द्वारा किया जावेगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिकों एवं सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मिडियाकर्मियों को भी आमंत्रित किया गया है।

25वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह

इन्दौर -दिनांक 11 जनवरी 2014 - इंदौर पुलिस व्दारा दिनांक 11 जनवरी 2014 से 17 जनवरी 2014 तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ आज प्रातः 11:00 बजे सत्यसाई स्कूल एबी रोड़ इन्दौर से पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन, इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी व्दारा रैली को हरी झण्डी देकर कर रवाना किया गया। वाहन रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होकर यातायात पार्क पहुॅची।  
टाटा मोटर के सहयोग से यातायात पुलिस के व्दारा राउ इन्दौर में प्रातः 10:00 बजे से 12:00बजे तक 45 वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया गया ।  
प्रातः 10:00 से 12:00 बजे तक एम.टी.एच.कम्पाउण्ड चौराहा पर नापतौल विभाग एवं यातायात पुलिस व्दारा सयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 150 वाहनों को चैक किया गया, 27 वाहनों पर अनियमितताऐं पायी जाने पर कार्यवाही की गई। 
यातायात के प्रति जागरूकता लाने हेतु आर.आई.ग्रुप के लगभग 100 बच्चों व्दारा मधुमिलन चौराहा एवं गॉधी चौक मानव श्रृखंला बनाई गई।  साथ यातायात नियमों का पालन करने के उद्‌देश्य से डिजीटल बोर्ड के माध्यम से शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रचार-प्रसार किया गया। शहर के प्रमुख चौराहों पर एन.सी.सी के कैडेट व्दारा यातायात नियमों के पम्पलेट वितरित किये गये। साथ ही यातायात मोवाईल एवं क्रेनों व्दारा शहर में यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया।

24 लाख रूपयें की लूट का 24 घन्टे में पर्दाफाश, लूटे गये रूपयों के साथ सभी 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 जनवरी 2014- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि दिनांक 09.01.2014 को दोपहर 15.50 बजे पी.डी.पी.एल (पैरेंटल ड्रग्स इंडिया प्राईवेट लि.मि.) की महिन्द्रा बस के 24 लाख रूपयें लेकर लौटते वक्त थाना खुड़ैल क्षैत्रांतर्गत बड़िया खाल इंदौर नेमावर रोड़ पर मोटरसायकल पर आये 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा बस को रोककर राशि लूटकर फरार हो गये थे। घटना के संबंध में थाना खुड़ैल में पी.डी.पी.एल. कंपनी के कैशियर अशोक पाटीदार की रिपोर्ट पर अप. क्रं. 15/2014 धारा 392 भादवि का पंजीबद्व किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुये उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम, जिला इन्दौर श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूू श्री अरविन्द तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर पतारसी करने के निर्देश दिये गये।
       पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा बताया गया कि घटना स्थल के समीप ही स्थित टोल नाके के सी.सी.टी.व्ही. फुटेजप्राप्त कर उसके अवलोकन से घटना के वक्त बस की गति अत्यंत कम होने से ड्रायवर गणेश मिश्रा के आचरण पर संदेह उत्पन्न हुआ। इसके अतिरिक्त घटना को देखते हुये यह भी लग रहा था कि पी.डी.पी.एल. कंपनी में पूर्व में कार्यरत किसी कर्मचारी को जिसे रूपयों के आने-जाने के संबंध में जानकारी हो की घटना में संलिप्तता होने की संभावना को ध्यान में रखकर कंपनी से विगत 06 माह में निकाले गये कर्मचारियों की सूची प्राप्त की गई। उक्त दोनो बिन्दुओं के आधार पर चालक गणेश मिश्रा एवं धीरज गुर्जर निवासी दुधिया से पूछताछ करने पर घटना में शामिल होना स्वीकार किया। इस आधार पर आरोपी 1. गणेश पिता राजेन्द्र मिश्रा (34) निवासी रामनगर पालदा इंदौर, 2. धीरज पिता मोहन गुर्जर (20) निवासी ग्राम दुधिया तथा 3. लोकेश पिता इन्दर गुर्जर (35) निवासी ग्राम दुधिया को गिरफ्तार कर लूटे गये 24 लाख रूपयें आरोपी धीरज एवं इन्दर गुर्जर के घर से बरामद किये गये।
        आरोपियों से पूछताछ कर बताया है कि आरोपी धीरज गुर्जर पूर्व में कंपनी में काम करता था करीब 03 माह पहले उसे कंपनी से निकाल दिया गया था। धीरज गुर्जर की बस चालक गणेश मिश्रा से पूर्व से पहचानथी एवं आरोपी लोकेश एवं धीरज गुर्जर चचेरे भाई है। धीरज एवं लोकेश ने मिलकर गणेश को प्लाट का लालच देकर बस के आने के संबंध में जानकारी देने को कहा था। गणेश ने यह भी बताया कि बस के दरवाज की चटकनी खराब है उसे जोर से धक्का देने पर वह खुल जाती है। घटना दिनांक को जीपीओ चौराहा स्थित स्टेट बैंक से निकलते वक्त गणेश ने लोकेश को फोन के माध्यम से सूचना दी थी, जिसके बाद आरोपियों ने हंक बाईक से हेलमेट लगाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाईक, 02 हेलमेट तथा लूटी गयी संपूर्ण राशी रूपयें 24 लाख बरामद कर ली है।
       लूट की इस सनसनीखेज घटना का 24 घंटे में ही पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गये पूरे 24 लाख रूपयें बरामद करने में सफलता प्राप्त करने में थाना प्रभारी खुड़ैल विनय आर्य, उनि पप्पूलाल शर्मा, उनि सरदार सिंह सोलंकी, पीएसआई अशोक सिंह चौहान, सउनि जितेन्द्र मिश्रा, गणेश सोलंकी, प्रआर. भगवत सिंह रघुवंशी, आरक्षक मुकेश नागर, योगेश रघुवंशी, आर्दश दीक्षित तथा अंजनी तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

मैजिक चालक को चाकू अड़ाकर लूटने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 जनवरी 2014- दिनांक 07/01/14 को 12.45 बजे अजय पिता रमनरेश पटेल (25) निवासी शांतीनगर महूॅ अपनी मैजिक क्रं. एमपी-09/जी/5299 को लेकर अपने घर शांतीनगर से पिथमपुर स्टॉफ को लेने जा रहा था। अजय के घर के पास से 01 अज्ञात व्यक्ति बैठ तथा उसने करीब 01 किलोमिटर आगे मैजिक को रूकवाया जहॉ पर पहले से ही एक अन्य अज्ञात व्यक्ति खड़ा था, उक्त दोनो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अजय की गर्दन पर चाकू अड़ाकर मारपीट कर उससे 05 हजार रूपयें नगदी तथा 01 मोबाईल फोन लूटकर ले गये। अजय के भाई संदीप पटेल की रिपोर्ट पर 02 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्व थाना किशनगंज पर अपराध धारा 394 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। 
विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अजय पटेल की मैजिक पिथमपुर की एक एलोपैथिक कंपनी में अटैच थी जिसमें पूर्व में विक्रम निवासी गायकवाड़ की मैजिक अटैच थी, परंतु बाद में अजय की मैजिक अटैच की गयी। इस तथ्य को ध्यान में रखकर विक्रम से पूछताछ की गयी तो उसने अपने मौसी के लड़के साजन निवासी द्वारकापुरी के साथ उक्त घटनाक्रम को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी 1. विक्रम पिता हीरा (24) निवासी गायकवाड़तथा 2. साजन पिता रूप कुमार (23) निवासी द्वारकापुरी को गिरफ्तार कर इनसे चाकू, सरिया तथा लूटी गये 05 हजार रूपयें बरामद किये गये। उक्त लूट का पता लगाने में थाना प्रभारी किशनगंज रमेशचंद्र भास्करे, सउनि अजीत सिंह यादव, प्रआर. अजीत सिंह, आरक्षक नीरज तथा राकेश का सराहनीय योगदान रहा।

04 आदतन, 18 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

39 गिरफ्तारी, 170 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 11 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 जनवरी 2014 को 39 गिरफ्तारी व 170 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 जनवरी 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2014 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौरीनगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें बहादुर सिंह, मुकेश, रघुवीर, दिलीप तथा जगदीश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2014 को 18.30 बजे, एलआईजी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नेहरूनगर निवासी विपिन पिता हरीप्रसाद चौबे (35) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 380 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2014 को 14.05 बजे, लालगली परदेशीपुरा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले अमीन पिता शेख असलम (20) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 320 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 जनवरी 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2014 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले करण पिता तुकाराम मानकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी 2014 को 16.00 बजे, ग्राम गाजिंदा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले निहाल पिता ओमकार भीलाला (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।